आमतौर पर एनर्जी एफिशिएंट 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज को कहा जाता है, जो बिजली की कम खपत करने के लिए अच्छे माने जा सकते हैं। 5 स्टार एनर्जी एफिशिएंट Refrigerator सिंगल डोर के होते हैं, जिनके अंदर ही फ्रीजर मिलता है, यानि फ्रीजर के लिए कोई अलग से हिस्सा नहीं मिलता है। एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज में हाई-एफिशिएंट कम्प्रेसर मिलता है, जो कम हीट उत्पन्न करते हैं और बिजली की खपत भी कम कर सकते हैं। इन रेफ्रिजरेटर में बेहतर इन्सुलेशन सुविधा दी जाती है, जो फ्रिज और फ्रीजर में कूलिंग बनाए रखता है और इस सुविधा की वजह से डीफ्रॉस्ट मकेनिजम (तंत्र) भी बेहतर तरह से काम कर सकता है, जिससे फ्रीजर में एक्स्ट्रा बर्फ न जम सकें। इनके बजट की बात करें, तो ये किफायती दाम में
एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज में क्या फीचर्स मिलते हैं?
अब जानते हैं, कि एनर्जी एफिशिएंट यानि 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज में क्या फीचर्स मिलते हैं -
5 स्टार एनर्जी रेटिंग: ज्यादातर एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज पर 5 स्टार एनर्जी रेटिंग होती है, इसका मतलब होता है, कि फ्रिज बिजली की बचत करके ऑपरेट हो सकता है।
डायरेक्ट कूलिंग फीचर: 5 स्टार रेटिंग फ्रिज में डायरेक्ट कूलिंग सुविधा दी जाती है, यानि इन फ्रिज में हवा सर्क्यूलेट (प्रसारित) करने के लिए किसी फेन का उपयोग नहीं होता है, बल्कि ये नैचुरल कंवेक्शन से पूरे फ्रिज में ठंडी हवा को सर्क्यूलेट करते हैं।
इन्वर्टर कम्प्रेसर: एनर्जी एफिशिएंट रेफ्रिजरेटर में इन्वर्टर कम्प्रेसर दिया जाता है, जो कूलिंग की जरूरत के आधार पर स्पीड को एडजस्ट कर सकता है। इस सुविधा की वजह से फ्रिज बेहतर कूलिंग, कम आवाज और बिजली की बचत करते हुए काम कर सकता है।
एंटी बैक्टीरियल गैस्केट: इस सुविधा की मदद से ये 5 स्टार रेटिंग रेफ्रिजरेटर बैक्टीरिया, फंगल और अन्य कीटाणुओं को पनपने से रोकते हैं, जिससे खाना लंबे समय तक फ्रेश रह सकता है।