सिंगल डोर फ्रिज को खास तौर पर छोटे परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया जाता है। ये खाने को गर्मी के मौसम में खराब होने से बचाते हैं और इनमें सब्जियां भी लंबे समय तक ताजी रह सकती हैं। वहीं फ्रिज में रखा ठंडा पानी तेज गर्मी में भी आपकी प्यास भी बुझाता है। ये फ्रिज कम जगह में आसानी से एडजस्ट भी हो जाते हैं। बाजार में आपको कई ब्रांड के रेफ्रिजरेटर मिल जाते हैं, इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। अगर आपका बजट सीमित है, तो 1 या 2 स्टार की एनर्जी एफिशिएंसी वाले छोटे रेफ्रिजरेटर आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। वहीं अगर बिजली की खपत को कम करना है, तो 4 या 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाले फ्रिज आपकी लिस्ट में शामिल होने चाहिए। अगर ज्यादा लाइट कटने की समस्या है, तो आप लंबा कूलिंग बैकअप देने वाले फ्रिज का चुनाव भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि छोटे परिवार के लिए ये जरूरी होम अप्लायंस लेने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
छोटे परिवार के लिए कौन-सा सिंगल डोर फ्रिज है बेहतर?
वर्लपूल रेफ्रिजरेटर- इस रेफ्रिजरेटर में हनीकॉन्ब लॉक इन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जो फल और सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित और उनकी नमी को भी बरकरार रख सकती है। इसे आप अपने घर के इनवर्टर पर भी चला सकते हैं। साथ ही ये फ्रिज बेहतर कूलींग बैकअप भी दे सकते हैं।
सैमसंग फ्रिज- सैमसंग के रेफ्रिजरेटर में इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है। यह जबरदस्त ठंडक देने के साथ ऊर्जा की खपत को भी कम करने में सहायक होते हैं। ब्रांड के दावे के मुताबिक इसकी तकनीक खाने को 15 दिनों तक ताजा रखने में मददगार साबित हो सकती है।
गोदरेज रेफ्रिजरेटर- गोदरेज रेफ्रिजरेटर के सिंगल डोर मॉडल बेहतर ऊर्जा रेटिंग के साथ आते हैं और एनर्जी को बचा सकते हैं। इसमें मौजूद टर्बो कूलिंग तकनीक इस रेफ्रिजरेटर को आम फ्रिज के मुकाबले काफी जल्दी पूरी तरह ठंडा कर सकती है और जल्दी बर्फ भी जमा सकती है। इसमें 2.25 तक की साइज वाली पानी बोतल रखी जा सकती है।
हायर रेफ्रिजरेटर- ये फ्रिज काफी किफायती माने जाते हैं और इनमें लगभग एक घंटे में बर्फ जम जाती है। आमतौर पर हायर के इन रेफ्रिजरेटर को चलाने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत भी नहीं पड़ती है। पानी की बोतल रखने के लिए भी इनमें काफी बड़ा रैक मिल जाता है।
कैंडी फ्रिज- जबरदस्त कूलिंग देने वाला यह रेफ्रिजरेटर छोटे साइज वाला होता है। इनमें आपको डायमंड एज फ्रीजिंग तकनीक का इस्तेमाल मिलता है। ये किफायती फ्रिज बैचलर्स और कपल्स के उपयुक्त साइज में भी मिल जाता है।