छोटे परिवार के लिए कौन सा Single Door Fridge रहेगा अच्छा? ये रही टॉप 5 की लिस्ट

वैसे तो भारत में कई सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर मौजूद हैं, लेकिन छोटे परिवार की जरूरत के हिसाब से कौन सा सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर अच्छा हो सकता है? या उनकी कीमत कितनी है और वे किस तरह के फीचर्स चाहते हैं? कई बार दुकान पर जाकर यह समझ नहीं आता है, लेकिन यहां हम न केवल इन सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे, बल्कि कुछ विकल्प भी साझा कर रहे हैं।
सिंगल डोल वाले फ्रिज

सिंगल डोर फ्रिज को खास तौर पर छोटे परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया जाता है। ये खाने को गर्मी के मौसम में खराब होने से बचाते हैं और इनमें सब्जियां भी लंबे समय तक ताजी रह सकती हैं। वहीं फ्रिज में रखा ठंडा पानी तेज गर्मी में भी आपकी प्यास भी बुझाता है। ये फ्रिज कम जगह में आसानी से एडजस्ट भी हो जाते हैं। बाजार में आपको कई ब्रांड के रेफ्रिजरेटर मिल जाते हैं, इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। अगर आपका बजट सीमित है, तो 1 या 2 स्टार की एनर्जी एफिशिएंसी वाले छोटे रेफ्रिजरेटर आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं। वहीं अगर बिजली की खपत को कम करना है, तो 4 या 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाले फ्रिज आपकी लिस्ट में शामिल होने चाहिए। अगर ज्यादा लाइट कटने की समस्या है, तो आप लंबा कूलिंग बैकअप देने वाले फ्रिज का चुनाव भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि छोटे परिवार के लिए ये जरूरी होम अप्लायंस लेने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

छोटे परिवार के लिए कौन-सा सिंगल डोर फ्रिज है बेहतर?  

वर्लपूल रेफ्रिजरेटर- इस रेफ्रिजरेटर में हनीकॉन्ब लॉक इन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जो फल और सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित और उनकी नमी को भी बरकरार रख सकती है। इसे आप अपने घर के इनवर्टर पर भी चला सकते हैं। साथ ही ये फ्रिज बेहतर कूलींग बैकअप भी दे सकते हैं।

सैमसंग फ्रिज-  सैमसंग के रेफ्रिजरेटर में इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है। यह जबरदस्त ठंडक देने के साथ ऊर्जा की खपत को भी कम करने में सहायक होते हैं। ब्रांड के दावे के मुताबिक इसकी तकनीक खाने को 15 दिनों तक ताजा रखने में मददगार साबित हो सकती है। 

गोदरेज रेफ्रिजरेटर-  गोदरेज रेफ्रिजरेटर के सिंगल डोर मॉडल बेहतर ऊर्जा रेटिंग के साथ आते हैं और एनर्जी को बचा सकते हैं। इसमें मौजूद टर्बो कूलिंग तकनीक इस रेफ्रिजरेटर को आम फ्रिज के मुकाबले काफी जल्दी पूरी तरह ठंडा कर सकती है और जल्दी बर्फ भी जमा सकती है। इसमें 2.25 तक की साइज वाली पानी बोतल रखी जा सकती है।

हायर रेफ्रिजरेटर-  ये फ्रिज काफी किफायती माने जाते हैं और इनमें लगभग एक घंटे में बर्फ जम जाती है। आमतौर पर हायर के इन रेफ्रिजरेटर को चलाने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत भी नहीं पड़ती है। पानी की बोतल रखने के लिए भी इनमें काफी बड़ा रैक मिल जाता है।  

कैंडी फ्रिज- जबरदस्त कूलिंग देने वाला यह रेफ्रिजरेटर छोटे साइज वाला होता है। इनमें आपको डायमंड एज फ्रीजिंग तकनीक का इस्तेमाल मिलता है। ये किफायती फ्रिज बैचलर्स और कपल्स के उपयुक्त साइज में भी मिल जाता है।

  • Samsung 183 L, 4 Star, Digital Inverter, Direct-Cool Single Door Refrigerator

    यह शानदार फ्लोरल डिजाइन वाले दरवाजे के साथ आ रहा सैमसंग का रेफ्रिजरेटर है। इसमें आपको डायरेक्ट कूल तकनीक मिलती है। ये 4 स्टार स्टार की एनर्जी रेटिंग वाला फ्रिज सालाना मात्र 148 यूनिट उर्जा की खपत करने के लिए जाना जाता है। इसमें आपको डिजिटल इनवर्टर कंप्रेसर दिया जा रहा है, जो लंबे समय तक चलता है। यह ज्यादा आवाज भी नहीं करता है और उर्जा की खपत को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। ये फ्रिज 100 से 300 वोल्ट तक की बिजली पर बिना स्टेबलाइजर के इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आपको व्हाइट LED लाइट भी मिलती है। ब्रांड के मुताबित ये खाने को 15 दिनों तक ताजा रख सकता है। इस फ्रिज को आप चाभी की मदद से लॉक भी कर सकते हैं। ये 183 लिटर का फ्रिज 2 से 3 लोगों के लिए सही है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ सैमसंग
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - इन्वर्ट कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 18 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 165 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 148 KwH सालाना

    खूबियां

    • फ्रेश रूम फीचर से खाना लंबे समय तक रहेगा सुरक्षित
    • इसमें रख सकते हैं पानी की बोतल
    • अंडे रखने के लिए भी मिल रहा ट्रे
    • इनवर्टर से कर सकते हैं कनेक्ट

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट और सर्विस को लेकर लोगों की शिकायत
    01
  • Haier 190 L 5 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

    स्टील कलर में आने वाले इस शानदार रेफ्रिजरेटर की क्षमता 190 लीटर की है। इस हायर के रेफ्रिजरेटर की मदद से आप 1 घंटे के अंदर बर्फ भी जमा सकते हैं। बिजली की कम खपत करने की वजह से इसे 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें मौजूद LED लाइट से फ्रिज के अंदर सब कुछ एकदम साफ-साफ दिखाई देता है। इसे आप चाबी की मदद से लॉक भी कर सकते हैं, जिससे छोटे बच्चे इसे नहीं खोल पाएंगे। यह बिना स्टेबलाइजर के 110 से लेकर 300 वोल्ट तक की बिजली पर चलाया जा सकता है। यह एक साल में मात्र 136 यूनिट एनर्जी का इस्तेमाल करता है। इस फ्रिज को पूरी तरह ठंडा होने में भी कम समय लगता है। इसमें 2 से 3 लोगों के लिए खाने का सामान, दूध और पानी जैसे तमाम आइटम आराम से रख सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ हायर 
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - सिंगल स्पीड कंप्रेसर
    • कैपेसिटी- 184 लीटर 
    • पावर कंजप्शन - 170 KwH सालाना 
    • वारंटी- एक साथ

    खूबियां

    • इसमें बाहर से दी गई है हैंडल
    • देखने में भी आकर्षक 
    • इसे इनवर्टर से जोड़ सकते हैं
    • बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए मौजूद है गास्केट
    • इसमें दिए गए हैं मजबूत ग्लास शेल्व 

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट रिसीव करने को लेकर यूजर्स की शिकायत
    02
  • Godrej 180 L 4 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

    गोदरेज का यह 4 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला फ्रिज बिजली की बचत करने में सहायक माना जाता है। इसमें आपका खाने-पीने का सामान करीब 24 दिनों तक सुरक्षित रह सकता है। 180 लीटर की क्षमता में आ रहा ये फ्रिज छोटे परिवार के लिए सही है। इसमें 163.5 लीटर की क्षमता खाना रखने के लिए मिलती है, जो 2 से 3 लोगों के लिए पर्याप्त हो सकती है। वहीं इसका फ्रीजर 16.5 लीटर की जगह के साथ आ रहा है। सालाना 149 यूनिट बिजली की खपत करने वाला ये रेफ्रिजरेटर 4 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला है। इसमें आपको सिंगल स्पीड वाला कंप्रेसर दिया जा रहा है। इस फ्रिज की टर्बो कूलिंग तकनीक 24% तेजी से पानी को ठंडा करती है और 10% ज्यादा तेज बर्फ जमा सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ गोदरेज 
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - इन्वर्ट कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 16.5 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 163.5 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 149 KwH सालाना

    खूबियां

    • आकर्षक रंग में उपलब्ध
    • लाइट काटने के बाद 9 घंटे का कूलिंग बैकअप
    • सब्जियां रखने के लिए बड़ा बॉक्स
    • कम जगह में हो जाता है एडजस्ट 
    • मिल रहा है 54 मिलीटर मोटा इंसुलेशन

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट मिलने को लेकर कुछ लोगों की शिकायत
    03
  • Whirlpool 184 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator

    वर्लपूल के इस रेफ्रिजरेटर में डायरेक्ट कूल तकनीक का इस्तेमाल मिल रही है। 2 से 3 लोगों तक वाले छोटे परिवार के लिए, यह 184 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज उपयुक्त हो सकता है। इसकी इंसुलेटेड कैपेलरी तकनीक 9 घंटे तक का कूलिंग बैकअप देने में मददगार साबित हो सकती है। यह फ्रिज 130 से लेकर 300 वोल्ट तक की बिजली पर चलाया जा सकता है। इसमें आपको 2 लीटर तक की क्षमता वाली तीन बोतल रखने की जगह मिलती है। इसे आप बड़ी आसानी से घर के इन्वर्टर से भी जोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ्रिज में आपको एंटी-बैक्टीरियल गास्केट भी दिया जा रहा है, जो फ्रिज में पनपने वाले बैक्टीरिया को रोकने का काम करता है। ये फ्रिज सालाना 170 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल कर सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ वर्लपूल 
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - सिंगल स्पीड कंप्रेसर
    • कैपेसिटी- 184 लीटर 
    • पावर कंजप्शन - 170 KwH सालाना 
    • वारंटी- 1 साल

    खूबियां

    • देता है बेहतर कूलिंग बैकअप
    • बैक्टीरिया को रख सकता है दूर 
    • इसका चिल जोन है आइसक्रीम रखने के लिए सही
    • लंबे समय तक बरकरार रख सकता है सब्जियों की नमी 
    • इन्वर्टर से हो जाएगा कनेक्ट

    कमी

    • फ्रिज में खराबी आने को लेकर कुछ लोगों की शिकायत
    04
  • CANDY 165L 1 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

    यह रेड कलर में आने वाला एक शानदार रेफ्रिजरेटर है। इस रेफ्रिजरेटर में आपको 14 लीटर की साइज वाला फ्रीजर मिल रहा है और खाना रखने के लिए इसमें 151 लीटर की जगह मिलती है। इस फ्रिज में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला कंप्रेसर मिल रहा है। इस रेफ्रिजरेटर में आप आसानी से आइसक्रीम भी जमा सकते हैं। अपनी छोटे साइज की वजह से यह कम जगह में आसानी से एडजस्ट हो जाता है। इसकी डायरेक्टकूल तकनीक खाने के समान को लंबे समय तक सुरक्षित रकती है। वहीं तेजी से बर्फ जमाने के लिए Single Door Small Fridge में डायमंड एज तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ढेर सारी सब्जियां रखने के लिए इसमें आपको बड़ा वेजिटेबल बॉक्स भी मिल जाता है। यह खाने को बैक्टीरिया से सुरक्षित रखने में भी सहायक हो सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ कैंडी
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - सिंगल स्पीड कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 14 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 151 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 215 KwH सालाना

    खूबियां

    • एंटी-फंगल गास्केट से खाना रहता है सुरक्षित
    • नियंत्रित कर सकते हैं इसका तापमान
    • स्टील से बना है इसका दरवाजा
    • बैचलर्स के लिए भी है सही विकल्प 

    कमी

    • फ्रिज की बिल्ड क्वालिटी को लेकर कुछ यूजर्स की शिकायत
    05

सिंगल डोर फ्रिज में मिलती है क्या खासियत?   

सिंगल डोर वाले रेफ्रिजरेटर को मुख्य रूप से लंबे समय तक कूलिंग बैकअप देने के लिए जाना जाता है। यानी लाइट कट जाने के कई घंटे बाद तक भी ये अंदर रख खाने को ठंड रख सकते हैं। इनमें डायरेक्ट कूल तकनीक का इस्तेमाल भी मिलता है, जिससे कम बिजली की खपत में खाना ज्यादा समय तक सुरक्षित रह सकता है। ये रेफ्रिजरेटर 1 से लेकर 5 स्टार तक की एनर्जी रेटिंग के साथ भी आते हैं। इन्हें छोटे साइज वाले किचन में भी आसानी से रखा जा सकता है। इन रेफ्रिजरेटर में आपको मैनुअल डिफ्रॉस्ट तकनीक भी मिलती है, जिससे इनमें जमा बर्फ को आसानी से साफ किया जा सकता है।

कैसे करें सिंगल डोर फ्रिज का चुनाव? 

सिंगल डोर वाले रेफ्रिजरेटर का चुनाव करने से पहले आपको अपने परिवार का आकार देखना चाहिए। अगर आप बैचलर हैं, तो 170 लीटर तक के रेफ्रिजरेटर आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं 2 से 3 लोगों वाले परिवार के लिए 185 लीटर तक वाले फ्रिज अच्छे माने जाते हैं। इसके आलावा 3 या उससे ज्यादा लोगों के लिए 190 से लेकर 215 लीटर तक की क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर सही ऑप्शन हो सकते हैं। अगर आपको ज्यादा बिजली बचानी है, तो 4 या 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाले फ्रिज का चुनाव भी बेहतर हो सकता है। अगर आपके घर में लाइट कटने की ज्यादा समस्या है, तो इन्वर्टर से कनेक्ट होने वाले और बेहतर इंसुलेशन वाले फ्रिज अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की स्टार्टिंग प्राइस क्या है?
    +
    सिंगल डोर वाले रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 10,000 रुपए के आस पास से शूरू हो जाती है। हालांकि की फ्रिज की कीमत साइज, उर्जा रेटिंग और कंप्रेसर पर भी निर्भर होती है।
  • कौन सी ब्रांड के सिंगल डोर फ्रिज हैं मशहूर?
    +
    ऑनलाइन आपको सैमसंग, गोदरेज, Whirlpool और LG जैसे तमाम ब्रांड के सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर मिल जाते हैं। इन्हें लंबा बैकअप देने के साथ बिजली की खपत करने में सहायक माना जाता है।
  • क्या रेफ्रिजरेटर को इन्वर्टर पर चला सकते हैं?
    +
    जी हां, आप बड़ी आसानी से सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर को इन्वर्टर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि फ्रिज लेने से पहले आपको उसमें इन्वर्टर कनेक्टिविटी वाले फीचर की जांच कर लेनी चाहिए।
  • छोटे परिवार के लिए सूटेबल रेफ्रिजरेटर कौन सी साइज में आते हैं?
    +
    2 से 3 लोगों के परिवार के लिए उपयुक्त रेफ्रिजरेटर 165 से लेकर 215 लीटर तक की साइज में मिल जाते हैं।