भारत में कौन-सी कंपनी के Fridge हैं बेहतरीन? इन विकल्पों के साथ समझें

किस कंपनी का फ्रिज सबसे बेहतर होता है? यह सवाल नया फ्रिज लेने से पहले हमारे दिमाग में जरूरत आता है। इ-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर LG, सैमसंग और Whirlpool जैसे कई ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर मिलते हैं, जिन्हें जरूरत के मुताबिक लिया जा सकता है। आइए आपकी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने के लिए सही Fridge के बारे में जानते हैं।
टॉप ब्रांड के Refrigerator
टॉप ब्रांड के Refrigerator

जब भी बात रेफ्रिजरेटर की आती है, तो लोगों की अपनी कई अलग-अलग जरूरत और प्राथमिकताएं होती हैं। वहीं अगर ब्रांड्स की बात की जाए, तो ये लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रेफ्रिजरेटर बनाते हैं, जिससे लगभग सभी की जरूरत को पूरा किया जा सके। जहां छोटे परिवारों के लिए 165 से 200 लीटर के फ्रिज मिलते हैं, वहीं बड़े परिवारों के लिए Double Door वाले Fridge सही होते हैं। जिन्हें बिजली की बचत करनी होती है, ऐसे लोग 5 Star एनर्जी रेटिंग के साथ कन्वर्टिबल मोड और इनवर्टर कंप्रेसर का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा जल्दी बर्फ और आइसक्रीम जमाने के लिए भी तमाम ब्रांड के फ्रिज मिल जाते हैं। वैसे तो मार्केट में कई रेफ्रिजरेटर ब्रांड हैं, लेकिन Whirlpool, सैमसंग, एलजी, गोदरेज और हायर जैसे ब्रांड्स ने अलग-अलग जरूरत के हिसाब कई फ्रिज लॉन्च किए हैं, इनमें मोबाइल से नियंत्रित हो जाने वाले फ्रिज भी शामिल होते हैं। चलिए इन होम अप्लायंस रेफ्रिजरेटर के ब्रांड्स और मॉडल्स की खासियत के बारे में भी जानते हैं। 

वर्लपूल फ्रीज

यह ब्रांड सिंगल डोर से लेकर डबल डोर वाले फ्रिज बनाने के लिए जाना जाता है। अगर बात करें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की तो, यहां पर इस ब्रांड के सिंगल डोर फ्रिज की शुरुआत 12,150 रुपये के आस-पास से हो जाती है। वहीं इसके सबसे मंहगे रेफ्रिजटर आपको 49,000 रुपये तक की प्राइस रेंज में मिलते हैं। इन रेफ्रिजरेटर में मौजूद इंटेलीफ्रेश तकनीक से सब्जियां ज्यादा दिनों तक ताजा रह सकती हैं। वहीं इनकी इंटेलीसेंस इन्वर्टर तकनीक की मदद से इन रेफ्रिजरेटर को मात्र 95 वोल्ट तक बिजली पर भी चालाया जा सकता है।  

एलजी फ्रिज

इस ब्रांड के रेफ्रिजरेटर को बिजली बचाने के साथ जबरदस्त ठंडक देने में सहायक माना जाता है। इनमें आपको इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ कई कनवर्टिबल कूलिंग मोड वाले फ्रिज का भी विकल्प मिल जाता है। इनके सिंगल डोर वाले फ्रिज 15,900 रुपये के आस-पास की कीमत पर मिलने लगते हैं, ये आमतौर पर 4 या 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाले होते हैं। वहीं इनके 630 लीटर तक के Side By Side फ्रिज आपको 1,90,990 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं। ये फ्रिज लाइट कटने के बावजूद लंबे समय तक ठंडक को बरकरार रख सकते हैं।  

सैमसंग फ्रिज

इस ब्रांड के फ्रिज को लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। इसके रेफ्रिजरेटर की शुरुआत ₹15000 के आस-पास से होती है। वहीं इसके बड़े साइज वाले साइड-बाई-साइड फ्रिज 1,20,000 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं। इन्हें जरूरत के मुताबिक लिया जा सकता है। इस ब्रांड के डबल डोर फ्रिज ऑटो डी-फ्रॉस्ट फंक्शन ले भी लैस होते हैं, जिनकी बर्फ को बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं होती है। इनका डिजिटल इनवर्टर कंप्रेसर बिजली बचा सकता है। इन रेफ्रिजरेटर में आपको iOT और Wi-Fi की कनेक्टिवटी भी मिलती है, जिससे इन्हें मोबाईल के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं। 

हायर फ्रिज

इस ब्रांड को किफायती कीमत में बेहतरीन ठंडक देने वाली रेफ्रिजरेटर बनाने के लिए जाना जाता है। अगर बात करें इसकी शुरुआती कीमत की तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस कंपनी के सिंगल डोर फ्रिज 11,490 रुपये की कीमत से मिलने लग जाते हैं। इन्हें बैचलर्स और छोटे परिवार के लिए सही माना जाता है। वहीं ये कंपनी बड़े परिवारों के लिए 598 लीटर तक की क्षमता में आने वाले रेफ्रिजरेटर भी बनाती है, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास तक हो सकती है। इन फ्रिज में आपको 1 घंटे के अंदर बर्फ जमाने वाली तकनीक भी मिल जाती है। 

गोदरेज फ्रिज

यह जबरदस्त ठंडक देने के लिए जाना-जाने वाला ब्रांड, बजट रेंज से लेकर मंहगे फ्रिज तक बनाता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसके Mini रेफ्रिजरेटर 7,790 रुपये तक की कीमत से शुरू हो जाते हैं, वहीं इसके सिंगल डोर फ्रिज 11,800 रूपये तक के हो सकते हैं। अमेजन पर इसका सबसे मंहगा फ्रिज 75,000 रुपये तक की कीमत में मिल जाता है, जिसकी साइज 600 लीटर की है और इसमें आपको टच पैनल जैसे तमाम तरह के फायदे मिलते हैं। इसके डबल डोर वाले फ्रिज की मांग भी अक्सर काफी तेज रहती है। खानें को बैक्टिरिया से बचाने के लिए इनमें नैनों शील्ड तकनीक भी मिलती है।

Top Five Products

  • LG 185 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator

    यह स्कार्लेट चार्म कलर में आ रहा एलजी का शानदार रेफ्रिजरेटर है, जिसमें आपको फ्लोलर पैटर्न वाली डिजाइन मिल रही है। ये फ्रिज 185 लीटर का है और छोटे परिवार के लिए सही माना जाता है। इसमें डायरेक्ट कूल तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया है, जिसकी वजह से ये फ्रिज काफी तेज ठंडा होता है और अपनी ठंडक को लाइट कटने के बाद भी लंबे समय तक बरकरार रख सकता है। इसमें बर्फ जमाने के लिए 16 लीटर क्षमता वाला फ्रीजर भी दिया गया है। ये फ्रिज इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस है और कूलिंग की जरूरत के हिसाब से बिजली की खपत को घटा या बढ़ा सकता है। यह सालाना मात्र 131 यूनिट बिजली की खपत करने के लिए जाना ता है। इस LG के इस Fridge को सोलर एनर्जी पर भी चलाया जा सकता है। यह छोटे साइज वाले किचन में रखने के लिए भी सही विकल्प हो सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ एलजी
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - इन्वर्ट कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 16 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 169 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 131 यूनिट्स सालाना

    खूबियां

    • बिना स्टेबलाइजर के करें ऑपरेट 
    • सब्जी रखने के लिए दिया गया है 12.6 लीटर का बास्केट
    • तेजी से जमा सकता है बर्फ
    • नहीं करता है ज्यादा आवाज

    कमी

    • डिलिवरी के समय कुछ पार्ट के गायब होने को लेकर से लोगों को शिकायत
    01
  • Haier 237 L, 2 Star, 8 In 1 Convertible, Frost Free Double Door Bottom Mount Refrigerator

    हायर ब्रांड यह रेफ्रिजटर 237 लीटर की क्षमता में आ रहा है। इस डबल-डोर फ्रिंज में आपको बॉटम माउंट फ्रीजर मिल रहा है, जिसका मतलब है कि इसमें बर्फ जमाने के लिए फ्रीजर नीचे दिया गया है। इस रेफ्रिजरेटर में 8 कन्वर्टिबल मोड मिलते हैं, जिनका चुनाव करके आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतरीन ठंडक पा सकते हैं। मून सिल्वर कलर का यह फ्रिज देखने में भी काफी ज्यादा आकर्षक है। 3 से 4 सदस्यों वाले परिवार के लिए उपयुक्त यह फ्रिज 171 लीटर की फूड स्टोरेज क्षमता के साथ आता है, जिसमें फल, सब्जियां और दूध के साथ खाने का सामान रखा जा सकते हैं। वहीं मटर को डीप फ्रीज करने से लेकर बर्फ जमाने तक के लिए इसमें 66 लीटर का फ्रीजर भी मिलता है। Double Door वाले इस Refrigerator को आप घर के इनवर्टर से भी कनेक्ट करके चला सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ हायर 
    • टाइप - डबल डोर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 66 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 171 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 256 यूनिट्स सालाना

    खूबियां

    • इसमें मिल रहा है ऑटो-डीफ्रॉस्ट फंक्शन
    • नीचे दिया गया है इसका फ्रीजर
    • बैक्टिरिया से सुरक्षा के मिलता है एंटी-बैक्टीरियल गास्केट
    • 110 वोल्ट से 300 वोल्ट तक की बिजली पर हो सकता है ऑपरेट

    कमी

    • खराब और डैमेज प्रोडक्ट मिलने को लेकर लोगों की शिकायत
    02
  • Whirlpool 192 L 3 Star Vitamagic PRO Frost Free Direct-Cool Single Door Refrigerator (215 VMPRO PRM 3S RADIANT STEEL-Z Fridge, Silver, Auto Defrost Technology)

    यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला वर्लपूल रेफ्रिजरेटर है, जो 192 लीटर की क्षमता के साथ आ रहा है। इस फ्रिज को 2 से 3 लोगों तक के परिवार के लिए सही माना जाता है। ये रेफ्रिजरेटर हर साल सिर्फ 169 यूनिट तक बिजली की खपत करने के लिए जाना जाता है। इसमें इंटेलिसेंस इन्वर्टर तकनीक मिलती है, जिसकी मदद से इस फ्रिज को मात्र 96 वोल्ट की बिजली पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 14 लीटर का फ्रीजर है, जो तेजी से बर्फ जमा सकता है। इस फ्रिज में आपको 12 घंटे तक का मिल्क प्रिजर्वेशन मिल सकता है, यानी ये लाइट कटने के 12 घंटे बाद तक यह दूध को सुरक्षित रखने में सहायक हो सकता है। इस फ्रिज में ठंडक को बेहतर बनाने के लिए एडवांस माइक्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ वर्लपूल
    • टाइप - सिंगल डोर
    • कंप्रेशर - इन्वर्टर कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 14 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 178 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 169 यूनिट्स सालाना

    खूबियां

    • खुद को डिफ्रॉस्ट करके पिघला देता है अतिरिक्त बर्फ
    • इसके माइक्रो प्रोसेसर 15 दिनों तक फ्रेश रख सकते हैं सब्जियां
    • इसमें 12 घंटे सुरक्षित रख सकता है दूध 
    • बिजली बचाने वाले इनवर्टर कंप्रेसर से है लैस

    कमी

    • सर्विस को लेकर ग्राहकों की शिकायत
    03
  • Godrej 223 L 3 Star Convertible Freezer 6-In-1, Nano Shield Technology, Inverter Frost Free Double Door Refrigerator(RT EONVALOR 260C RCIF ST RH, Steel Rush)

    यह गोदरेज का डबल डोर रेफ्रिजरेटर है, जो 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ आ रहा है। इसमें मौजूद इनवर्टर कंप्रेसर जरूरत के हिसाब से बिजली की खपत को कम या ज्यादा करने में सहायक हो सकता है। ये फ्रिज 223 लीटर का है और इसे 3 से 4 लोगों तक के लिए सही माना जाता है। इसमें खाना रखने के लिए 171 लीटर की क्षमता मिलती है, वहीं फ्रीजर की साइज 50 लीटर की है। सब्जियां और फल रखने के लिए इस फ्रिज में 27 लीटर का बॉक्स मिल जाता है। इसकी कूल बैलेंस तकनीक जरूरत के हिसाब सही तापमान नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकती है। Godrej का यह Convertible Refrigerator सालाना 229 किलोवाट आवर्स तक बिजली का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। इसके 6 कूलिंग मोड में बदलाव करके आप बिजली भी बचा सकत हैं और फ्रिज की कूलिंग क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ गोदरेज
    • टाइप - डबल डोर
    • कंप्रेशर - इन्वर्टर कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 50 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 173 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 229 यूनिट्स सालाना

    खूबियां

    • इसमें मिल रहे हैं 6 कनवर्टीबल मोड
    • ऑटोमैटिक डिफ्रॉस्ट तकनीक से है लैस
    • 30 दिनों तक ताजा रख सकता है सब्जियां
    • फ्रिज के अंदर की नमी को रख सकता है नियंत्रित

    कमी

    • सर्विस और डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिलने को लेकर ग्राहकों की शिकायत 
    04
  • Samsung 236 L, 3 Star, Convertible, Frost Free Double Door Refrigerator

    सैमसंग का यह शानदार डबल डोर रेफ्रिजरेटर बिजली की खपत को कम करने वाले डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आ रहा है। इस रेफ्रिजरेटर में 236 लीटर की क्षमता में मिलती है। इसे 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग दी गई है और यह सालाना 229 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है। इसका कंप्रेसर बिजली की खपत को 50% तक कम कर सकता है। इस रेफ्रिजरेटर में आपको बेहतरीन डिजिटल डिस्प्ले दे दिया जा रहा है। यह बचे हुए खाने से लेकर दूध,फल और सब्जी तक सब कुछ सुरक्षित रख सकता है। इसमें तापमान को खुद से भी नियंत्रित कर सकते हैं। यह फ्रिज टच कंट्रोल फंक्शन के साथ आ रहा है। डोर अलार्म के साथ आने वाला यह फ्रिर दरवाजा खुला रह जाने पर आपको आगाह कर देता है। Samsung के इस Refrigerator को 100 से लेकर 300 वोल्ट तक की बिजली पर चला सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड -‎ सैमसंग
    • टाइप - डबल डोर
    • कंप्रेशर - इन्वर्टर कंप्रेसर
    • फ्रीजर कैपेसिटी- 53 लीटर
    • फूड स्टोरेज- 183 लीटर
    • पावर कंजप्शन - 229 यूनिट्स सालाना

    खूबियां

    • पावरकूल फंक्शन से झटपट हो जाता है ठंडा
    • आसानी से खिसक जाते हैं इसके शेल्फ
    • साफ करना भी है काफी आसान
    • खाना रखने के लिए मिल रही है ज्यादा जगह

    कमी

    • डैमेज और डिफेक्टिव फ्रिज मिलने को लेकर कुछ ग्राहकों की शिकायत 
    05

इन्हें भी पढ़ें- 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • भारत में किस ब्रांड के फ्रिज हैं सबसे ज्यादा मशहूर?
    +
    अगर बात करें भारत की तो यहां पर LG के Whirlpool और सैमसंग के रेफ्रिजरेटर की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिलती हैं। वहीं Godrej और Haier जैसे ब्रांड किफायती दाम में बेहतरीन फ्रिज देने के लिए मशहूर हैं।
  • सबसे मंहगा फ्रिज किस ब्रांड का है?
    +
    ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आपको LG के साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर सबसे मंहगी कीमत पर मिलती हैं। इनकी कीमत 2 लाख से रुपये तक हो सकती है।
  • क्या कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर बेहतर हैं?
    +
    जी हां, कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर को जबरदस्त ठंडक के साथ बिजली की बचत करने में भी मददगार माना जाता है। ऐसे में किसी ब्रांड का कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है।
  • टॉप ब्रांड्स के डबल डोर रेफ्रिजरेटर की एवरेज प्राइस रेंज क्या है?
    +
    अगर बात की जाए टॉप ब्रांड्स के Double Door Fridge की तो ये ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आपको 20,000 से 50,000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगे। हालांकि की कंपनी द्वारा किए गये अपडेट और ऑफर्स के आधार में इनकी कीमतों में बदलाव देखने को भी मिल सकता है।