जब भी बात रेफ्रिजरेटर की आती है, तो लोगों की अपनी कई अलग-अलग जरूरत और प्राथमिकताएं होती हैं। वहीं अगर ब्रांड्स की बात की जाए, तो ये लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रेफ्रिजरेटर बनाते हैं, जिससे लगभग सभी की जरूरत को पूरा किया जा सके। जहां छोटे परिवारों के लिए 165 से 200 लीटर के फ्रिज मिलते हैं, वहीं बड़े परिवारों के लिए Double Door वाले Fridge सही होते हैं। जिन्हें बिजली की बचत करनी होती है, ऐसे लोग 5 Star एनर्जी रेटिंग के साथ कन्वर्टिबल मोड और इनवर्टर कंप्रेसर का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा जल्दी बर्फ और आइसक्रीम जमाने के लिए भी तमाम ब्रांड के फ्रिज मिल जाते हैं। वैसे तो मार्केट में कई रेफ्रिजरेटर ब्रांड हैं, लेकिन Whirlpool, सैमसंग, एलजी, गोदरेज और हायर जैसे ब्रांड्स ने अलग-अलग जरूरत के हिसाब कई फ्रिज लॉन्च किए हैं, इनमें मोबाइल से नियंत्रित हो जाने वाले फ्रिज भी शामिल होते हैं। चलिए इन होम अप्लायंस रेफ्रिजरेटर के ब्रांड्स और मॉडल्स की खासियत के बारे में भी जानते हैं।
वर्लपूल फ्रीज
यह ब्रांड सिंगल डोर से लेकर डबल डोर वाले फ्रिज बनाने के लिए जाना जाता है। अगर बात करें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की तो, यहां पर इस ब्रांड के सिंगल डोर फ्रिज की शुरुआत 12,150 रुपये के आस-पास से हो जाती है। वहीं इसके सबसे मंहगे रेफ्रिजटर आपको 49,000 रुपये तक की प्राइस रेंज में मिलते हैं। इन रेफ्रिजरेटर में मौजूद इंटेलीफ्रेश तकनीक से सब्जियां ज्यादा दिनों तक ताजा रह सकती हैं। वहीं इनकी इंटेलीसेंस इन्वर्टर तकनीक की मदद से इन रेफ्रिजरेटर को मात्र 95 वोल्ट तक बिजली पर भी चालाया जा सकता है।
एलजी फ्रिज
इस ब्रांड के रेफ्रिजरेटर को बिजली बचाने के साथ जबरदस्त ठंडक देने में सहायक माना जाता है। इनमें आपको इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ कई कनवर्टिबल कूलिंग मोड वाले फ्रिज का भी विकल्प मिल जाता है। इनके सिंगल डोर वाले फ्रिज 15,900 रुपये के आस-पास की कीमत पर मिलने लगते हैं, ये आमतौर पर 4 या 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाले होते हैं। वहीं इनके 630 लीटर तक के Side By Side फ्रिज आपको 1,90,990 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं। ये फ्रिज लाइट कटने के बावजूद लंबे समय तक ठंडक को बरकरार रख सकते हैं।
सैमसंग फ्रिज
इस ब्रांड के फ्रिज को लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। इसके रेफ्रिजरेटर की शुरुआत ₹15000 के आस-पास से होती है। वहीं इसके बड़े साइज वाले साइड-बाई-साइड फ्रिज 1,20,000 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं। इन्हें जरूरत के मुताबिक लिया जा सकता है। इस ब्रांड के डबल डोर फ्रिज ऑटो डी-फ्रॉस्ट फंक्शन ले भी लैस होते हैं, जिनकी बर्फ को बार-बार साफ करने की जरूरत नहीं होती है। इनका डिजिटल इनवर्टर कंप्रेसर बिजली बचा सकता है। इन रेफ्रिजरेटर में आपको iOT और Wi-Fi की कनेक्टिवटी भी मिलती है, जिससे इन्हें मोबाईल के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं।
हायर फ्रिज
इस ब्रांड को किफायती कीमत में बेहतरीन ठंडक देने वाली रेफ्रिजरेटर बनाने के लिए जाना जाता है। अगर बात करें इसकी शुरुआती कीमत की तो ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस कंपनी के सिंगल डोर फ्रिज 11,490 रुपये की कीमत से मिलने लग जाते हैं। इन्हें बैचलर्स और छोटे परिवार के लिए सही माना जाता है। वहीं ये कंपनी बड़े परिवारों के लिए 598 लीटर तक की क्षमता में आने वाले रेफ्रिजरेटर भी बनाती है, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास तक हो सकती है। इन फ्रिज में आपको 1 घंटे के अंदर बर्फ जमाने वाली तकनीक भी मिल जाती है।
गोदरेज फ्रिज
यह जबरदस्त ठंडक देने के लिए जाना-जाने वाला ब्रांड, बजट रेंज से लेकर मंहगे फ्रिज तक बनाता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसके Mini रेफ्रिजरेटर 7,790 रुपये तक की कीमत से शुरू हो जाते हैं, वहीं इसके सिंगल डोर फ्रिज 11,800 रूपये तक के हो सकते हैं। अमेजन पर इसका सबसे मंहगा फ्रिज 75,000 रुपये तक की कीमत में मिल जाता है, जिसकी साइज 600 लीटर की है और इसमें आपको टच पैनल जैसे तमाम तरह के फायदे मिलते हैं। इसके डबल डोर वाले फ्रिज की मांग भी अक्सर काफी तेज रहती है। खानें को बैक्टिरिया से बचाने के लिए इनमें नैनों शील्ड तकनीक भी मिलती है।