आपके मन में भी क्या यह सवाल आया है, कि बढ़िया कूलिंग सुविधा वाले एसी बाजार में उपलब्ध होने के बावजूद भी, ज्यादातर ब्रांड्स ने अपने स्मार्ट एसी क्यों के मॉडल्स क्यों लॉन्च किए? तो इसका जवाब आपको स्मार्ट एसी की खूबियां जानकर पता लग जएगा। दरअसल, ब्रांड्स इस आधुनिक दुनिया में एसी जैसे उपकरण को भी स्मार्ट फीचर्स से लैस डिजाइन कराना चाहते हैं, जिससे की एसी आपको जबरदस्त कूलिंग के साथ आरादायक सुविधाएं भी दे सकें, जैसे कि वाईफाई कनेक्टिविटी, जिसकी मदद से आप एसी को स्मार्टफोन से भी नियंत्रित कर सकते हैं, तो आपको रिमोट उठाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। अगर आपको लग रहा है, कि स्मार्ट एसी महंगे आएंगे, तो ऐसा जरूरी नहीं है, क्योंकि इनके कुछ मॉडल्स आपको किफायती दाम में भी मिल सकते हैं, जिसके लिए हायर, पैनासोनिक, सैमसंग जैसे नामी और भरोसेमंद ब्रांड्स भी आज अपने स्मार्ट एसी के विकल्प पेश करते हैं। इन स्मार्ट एसी को अपने हाउस ऑफ अप्लायंसेस में शामिल करना है, तो अपने कमरे का आकार जरूर ध्यान में रखें और सही विकल्प का चुनाव करें।
कौन-से ब्रांड्स के स्मार्ट एसी है बढ़िया? उनकी कीमत भी जानें।
साधारण एसी के लिए तो कई ब्रांड्स के नाम पता है, लेकिन क्या आपको स्मार्ट एसी के लिए कौन-कौन से ब्रांड्स मिल जाएंगे ये पता है? अगर नहीं.. तो स्मार्ट एसी आपको हायर, पैनासोनिक, सैमसंग, कैरियर, ब्लू स्टार, मीडिया, लॉयड और एलजी जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स के विकल्प उपलब्ध हैं। इनकी प्राइस रेंज की बात करें, तो पैनासोनिक ब्रांड के एसी आपको 1 टन, 1.5 टन, 2 टन और 2.2 टन क्षमता में मिल जाएंगे, जिनकी कीमत लगभग 32,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक हो सकती है। हायर एसी की कीमत 35,000 रुपये - 50,000 रुपये हो सकती है। सैमसंग के एसी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमता में लगभग 36,000 रुपये - 53,000 रुपये की कीमत में मिल सकते हैं। इसके अलावा कैरियर, ब्लू स्टार, मीडिया, लॉयड और एलजी आदि ब्रांड्स के मॉडल्स भी आपको 31 हजार रुपये से लेकर लगभग 50 हजार रुपये की प्राइस रेंज में मिल सकते हैं। कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है, ऐसे में सही ब्रांड का चुनाव अपने बजट और जरूरत के हिसाब से करना सही हो सकता है। हर ब्रांड की क्या खासियत है, यह भी जान लें -
- हायर: हायर के स्मार्ट एसी अपनी क्लाइमेट कंट्रोल खासियत के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसका अर्थ है, कि इस ब्रांड के एसी कूलिंग सुविधा सुनिश्चत करने के साथ कमरे में ह्यूमिडिटी यानि नमी की वजह से चिपचिप वाली गर्मी नहीं होने देते हैं। इनमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर होता है, जो कि एसी की हवा को बैक्टीरिया मुक्त बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है।
- पैनासोनिक: अलग-अलग क्षमता में पैनासोनिक ब्रांड के स्मार्ट एसी आपको AI सुविधा के साथ कन्वर्टिबल मोड्स देते हैं, जिसकी मदद से कमरे में लोगों की संख्या के आधार पर एसी सही क्षमता पर काम कर पाता है, जिससे बिजली की बचत भी होती है और एसी बेहतर कूलिंग भी कर सकता है।
- सैमसंग: इलेक्ट्रोनिक अप्लायंसेस की दुनिया में सैमसंग एक बड़ा और विश्वसनीय ब्रांड नामा जाता है, जिसके स्मार्ट एसी के भी कई मॉडल्स आपको मिल सकते हैं। इनमें बढ़िया कूलिंग सुविधा देने के लिए पावरफुल कूलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही एसी बिजली की बचत करें, उसके लिए AI एनर्जी मोड्स मिलते हैं।
- कैरियर: कैरियर के स्मार्ट एसी अपनी AI खूबी देने के साथ एयर प्योरिफिकेशन का कार्य करने के लिए भी सक्षम हो सकते हैं, जिसका मतलब है, कि एसी में ऐसे फिल्टर लगे होते हैं, जिसकी वजह से एसी की ठंडी हवा धूल, गंदगी और कीटाणुओं से मुक्त हो सकती है।
- ब्लू स्टार: यह एक पुराना और भरोसेमंद ब्रांड है, जिसकी खूबी इसका टर्बो कूलिंग मोड की है, जो कि कम समय में कमरे के ठंडा करने के लिए सक्षम हो सकता है। इसमें खास शेड्यूलिंग सुविधा भी मिलती है, जिसकी मदद से आप पूरे हफते के लिए एकबार में टाइमर सेट पर कर सकते हैं।