कोई एक दिन होता है, तो वह रात में बदल जाता है। सुबह 12 घंटे बाद शाम हो जाती है। कभी जो बच्चा बहुत छोटा होता है, वह बड़ा होकर नौजवान बन है। कभी किसी पेड़ पर फूल लगे होते हैं, तो आपने यह देखा होगा कि वह आगे चलकर फल बनकर हमारे लिए खाने को उपलब्ध हो जाता है। यही नियम तकनीक पर भी लागू होता है और एयर कंडीशनर बाजार इससे अलग नहीं हैं। यहां हर साल कई नए मॉडल लॉन्च होते हैं, जिनकी तकनीक उनके पिछले वर्जन वाले मॉडल कहीं ज्यादा हो जाता है। वे साल दर साल और भी स्मार्ट हो जाते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना दिन ब दिन सुविधाजनक होता जाता है। अब चूंकि इस वक्त साल 2025 चल रहा है और इस साल लॉन्च होने वाले कौन से सबसे अच्छे मॉडल हैं और किन्हें किस तरह की नई खूबियां मिल रही हैं? यह जानना काफी जरूरी हो जाता है। हम होम एप्लाएंस पर आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2025 में कौन सा एयर कंडीशनर आपके घर या फिर ऑफिस के अच्छा हो सकता है।
साल 2025 की एसी में वे कौन से फीचर्स हैं, जो उन्हें खास बनाते हैं?
कई एसी में डस्ट फिल्टर होता है, जो यूनिट में जमा हुई धूल को साफ करता है, जिसके कारण हवा साफ हो जाती है। कई एसी ब्रांड में AI से संचालित होने वाला क्लाइमेट कंट्रोल होता हैं, जो बाहर के पर्यावरण को अच्छी तरह से ऑटोमेटिक रूप से पढ़ता है और ठंडक को समायोजित करता है। रुम को ठंडा रखने के लिए कुछ एसी में इंस्टा कूल होता है, जिसकी मदद से रूम तुरंत ठंडा हो जाता है। कई एसी कंपनियां स्मार्ट होम इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी मदद से आप अपने एसी को एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकते हैं और इन्हें स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से भी कट्रोल किया जा सकता है। कुछ एसी जियो फेसिंग होती है, जो यूनिट को ऑटोमेटिक रुप से एडजस्ट करता है। साल 2025 में आने वाले कई एसी में ऑटो डायग्नोसिस होते हैं, जो यूनिट में आने वाली समस्याओं को डिस्प्ले पर दिखाता है और यूजर्स को उसकी मेंटनेंस कराने के लिए सचेत करता है। बहुत सारे एयर कंडीशनर बहुत शांति से चलते हैं, जिसके कारण आपको अच्छी नींद आती है।
भारत में 2025 में किस एसी ब्रांड को सही माना जाता है?
यूं तो भारत में बहुत सारे एसी ब्रांड हैं, पर इनमें वोल्टास, एलजी, ब्लू स्टार और डाइकिन आदि का नाम लिया जा सकता है, जो काफी लोकप्रिय हैं। डाइकिन कंपनी को जहां ज्यादा इनेर्जी एफिशिएंसी और सुपीरियर कूलिंग के लिए जाना जाता है। वहीं वोल्टास एसी बजट फ्रेंडली होते हैं और इनकी सेल्स के बाद सर्विस काफी अच्छी मानी जाती है। एलजी के एयर कंडीशनर अपने स्मार्ट फीचर्स और ड्यूल इनवर्टर तकनीक के लिए जाने जाते हैं, वहीं ब्लू स्टार एसी में एडवांस एयर फिल्टरेशन और टर्बो कूलिंग होता है। हिचाती में ड्यूरेबल डिजाइन और पावरफुल कूलिंग देखने को मिलती है, तो वहीं सैमसंग एसी अपने विंड्सफ्री तकनीक के लिए जाने जाते हैं।