जब घर में स्टोरेज की जरूरत बढ़ जाती है और हर चीज को सही तापमान पर रखना जरूरी हो जाता है, तब फ्रिज का चुनाव सिर्फ साइज तक सीमित नहीं रहता। बड़े परिवारों में सब्जियां, फल, डेयरी और फ्रीजर आइटम एक साथ रखने की जरूरत होती है और हर चीज को लंबे समय तक ताजा रखना भी उतना ही अहम हो जाता है। इसी वजह से कई लोग Samsung के Side By Side Refrigerator की तरफ रुख करते हैं, जिनके फ्रीज मॉडल्स में कूलिंग हर हिस्से में समान रूप से पहुंचती है। सैमसंग के साइड बाय साइड फ्रिज मॉडल इसी जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं। इन फ्रिज में अलग-अलग कम्पार्टमेंट की वजह से चीजें व्यवस्थित रहती हैं और बार बार दरवाजा खोलने पर भी अंदर का तापमान संतुलित बना रहता है। इन्वर्टर तकनीक और एडवांस कूलिंग सिस्टम रोजमर्रा उपयोग में बिजली बचाने के साथ बेहतर प्रदर्शन देते हैं।
नीचे देखें सैमसंग साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के 5 बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट और जानें विस्तार से।