बड़े साइज वाले कमरे के लिए सही सीलिंग फैन का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि घर के लिए बड़े साइज वाले कमरों के लिए ज्यादा हवा देने वाले पंखों की जरूरत होती है। आमतौर पर मध्यम आकार वाले कमरे के लिए 1200mm की स्वीप साइज पंखे सही होते हैं। वहीं अगर कमरे का साइज 200 वर्ग फीट या उससे बड़ा है, तो 1400mm की ब्लेड वाले फैन सही होते हैं। ये 56 इंच की ब्लेड वाले Ceiling Fan, एयर सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार माने जाते हैं। इन्हें आपको 250 स्क्वायर फीट तक के कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पर हम आपको इस साइज में मिल रहे टॉप ब्रांड के सीलिंग फैन की जानकारी दे रहे हैं। हाउस ऑफ अप्लायंस के तहत आने वाले ये फैन BLDC मोटर, शानदार डिजाइन और 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग मिल रही है। ये फैन देखने में भी स्टाइलिश हैं और कमरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
कौन से ब्रांड के सीलिंग फैन हो सकते हैं बेहतर?
वैसे तो बाजार में कई ब्रांड के सीलिंग फैन मौजूद है, लेकिन यहां पर हम आपको जाने-माने फैन ब्रांड की जानकारी दे रहे हैं। इनमें आपको कम बिजली की खपत करने वाले Orient और atomberg के BLDC सीलिंग फैन मिल जाएंगे, इनमें आपको रिमोट भी मिल जाता है, जिससे इन्हें नियंत्रित करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। वहीं उषा ब्रांड के फैन को आप किसी भी बड़े हॉल या स्कूल की क्लास में भी लगा सकते हैं। ये सीलिंग फैन बजट रेंज में आ जाता है। साथ ही अगर बात की जाए हैवेल्स सीलिंग की तो इन्हें देखने में आकर्षक होने के साथ जबरदस्त हवा देने के लिए जाना जाता है, जिसे आप अपने बेडरूम में भी लगा सकते हैं। ये फैन अच्छे डिजाइन के साथ आ रहे हैं।
क्या 1400 मिलीमीटर के सीलिंग फैन ज्यादा बिजली की खपत करते हैं?
आमतौर पर हमारे दिमाग में ये सवाल आता है कि क्या 1400 मिलीमीटर की साइज में आने वाले सिलिंग फैन ज्यादा बिजली खर्च करते हैं? अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि यह बात एकदम सही नहीं है। 1400mm के सीलिंग फैन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले विकल्प में आते हैं, जिन्हें कम बिजली की खपत करने के लिए जाना जाता है। वहीं BLDC मोटर के साथ आने वाले सीलिंग फैन मात्र 35 से 40 वाट तक की बिजली का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस ब्लेड साइज में आने वाले नॉर्मल सीलिंग फैन 70 वाट तक बिजली की खपत कर सकत हैं। ऐसे में आप सही सीलिंग फैन का चुनाव करके रोजाना होने वाली बिजली की खपत को नियंत्रित कर सकते हैं। इस समय फैन बनाने वाले टॉप ब्रांड्स कम पावर की खपत में बेहतर हवा देने वाली मोटर बनाने पर ध्यान लगा रहे हैं, ऐसे में थोड़ा ध्यान रखकर कम बिजली की खपत करने फैन का चुनाव करना आसान हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।