आज के टाइम में लैपटॉप सिर्फ ऑफिस या पढ़ाई तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह हर दिन के कामों को बिना झंझट करने के लिए काफी उपयोग बन चुका है। ऑनलाइन क्लास, डॉक्यूमेंट का काम, वीडियो देखना या हल्का-फुल्की इंटरनेट से जुड़े काम सब कुछ एक ही डिवाइस से किया जाता है। ऐसे में हर कोई महंगा लैपटॉप खरीदना नहीं चाहता, खासकर तब जब जरूरतें बेसिक यूज की हों। इसी वजह से बहुत से लोग Laptop Under 30000 की तलाश करते हैं, जो रोज के काम आराम से संभाल सके। इस रेंज में मिलने वाले लैपटॉप नार्मल प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आते हैं, जो स्टूडेंट्स और डेली यूज के लिए ठीक रहते हैं। हल्का वजन और सिंपल डिजाइन इन्हें कैरी करने में आसान भी बनाता है। अगर सही जरूरत समझकर चुनाव किया जाए, तो कम बजट में भी ऐसा लैपटॉप मिल सकता है जो रोजाना काम को बिना परेशानी पूरा कर दे।
नीचे देखें 30000 रुपये के अंदर आने वाले 5 बेस्ट लैपटॉप्स की लिस्ट और जानें विस्तार से।