बजट में बढ़िया Laptops: 30000 रुपये से कम में आने वाले HP-लेनोवो के टॉप मॉडल्स

30K के बजट में भी मिलेंगे एचपी, डेल, लेनोवो और एसर जैसे ब्रांड्स के शानदार लैपटॉप्स। इस लेख में मॉडल्स के फीचर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
₹30,000 तक के बजट में मिलने वाले Laptops

₹30,000 के बजट में लैपटॉप ढूंढने में परेशानी हो रही है? तो यहां 30 हजार रुपये के अंदर आने वाले मॉडल्स की सूंची जारी की गई है। खेर, लैपटॉप लेते वक्त सभी लोगों की आवश्यकता अलग होती हैं तो ये छोटे-मोटे कार्य जैसे वेबब्राउजिंग, ऑफिस वर्क और वीडियो या फिल्म वगरह देखने के काम आ सकते हैं। अगर आपको पढ़ाई करनी हो, अपनी दुकान या स्टाफ से संबंधित डेटा स्टोर करना है या फिर किसी बिजनेस या ऑफिस में अपने कर्मचारी को काम करने के लिए लैपटॉप देना हो इन सभी जरूरतों को भी पूरा करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं। इनमें AMD रायजन 3 और इंटेल का सेलेरोन और i3 प्रोसेसर मिल सकते हैं। यहां लेनोवो ब्रांड के V15 मॉडल से लेकर एसर के एस्पायर लाइट मॉडल मिल जाएंगे जो कि इस प्राइस रेंज में Best Laptops अंडर 30000 हो सकते हैं। अपनी जरूरत और मॉडल्स के फीचर्स के आधार पर सही विकल्प को अपने गैजेट जोन में शामिल किया जा सकता है।

किस ब्रांड के लैपटॉप्स 30K की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे?

  • डेल: लैपटॉप की दुनिया में डेल भी एक भरोसेमंद ब्रांड है जिसके कुछ मॉडल्स आपको मिल सकते हैं। इनमें विंडो 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है औप इनमें भी टर्बोबूस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। इस ब्रांड के लैपटॉप्स में आपको बढ़िया स्टोरेज सुविधा मिलगी। आमतौर पर, इनमें स्टोरेज के लिए 512GB SSD कार्ड सपोर्ट मिलता है तो अगर यह स्टोरेज कम पड़ जाए तो कार्ड 1TB तक बढ़ सकता है। 
  • एचपी: कम बजट में आने वाले एचपी लैपटॉप में टर्बोबूस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है जो कि जरूरत पड़ने पर लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकता है। इनमें इंटेल ब्रांड के UHD ग्राफिक्स मिलते हैं जो कि स्पष्ट विजुअल्स दिखाने के साथ ग्राफिक्स कार्यों के दौरान स्मूद प्रदर्शन देने में मदद करता है। इस कीमत में एचपी के आमतौर पर, बिजनेक लैपटॉप आते हैं जिन्हें ऑफिस के कार्यों के लिए खास डिजाइन किया जाता है।
  • एसर: एसर ब्रांड के एस्पायर लाइट मॉडल काफी पंसद किए जाते हैं, तो इस 30K के अंदर इस मॉडल का विकल्प भी मिल जाता है। इसके लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग से लेकर मीटिंग करने के लिए HD वेबकैमरा दिया गया है। कुछ मॉडल्स में डुअल माइक्रोफोन के साथ नॉइस कैंसीलेशन खूबी भी मिलती है जिसकी वजह से मीटिंग के दौरान बाहरी आवाज परेशान नहीं करेगी और आपकी आवाज भी माइक अच्छे से पकड़ लेगा। इनमें भी मेमोरी सपोर्ट 1TB तक जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। इसके कीबोर्ड पर आपको हिंदी-इंग्लिश के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं का सपोर्ट मिल सकता है।
  • लेनोवो: लेनोवो के इस बजट में आपको V15 और IdeaPad के मॉडल्स मिलते हैं। इसके लैपटॉप की स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग मिलती है जिससे लाइट का प्रतिबिंब नहीं बनता है और आंखों में तनाव जैसी दिक्कत नहीं होती है। इसके कुछ मॉडल्स में आपको अच्छी गुणवत्ता वाली आवाज देने के लिए शक्तिशाली स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी मिल सकती है।
  • प्राइमबुक: इस प्राइस रेंज में स्टूडेंट्स को लैपटॉप लेना हो तो यह ब्रांड एक अच्छा और किफायती विकल्प हो सकता है। यह ब्रांड अपने किफायती दाम में आने वाले मॉडल्स और पोर्टेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं जिन्हें आसानी से इधर-उधर लेकर जा सकते हैं। ये एंड्रॉइड उपकरण की तरह होते हैं जिनमें मीडियाटैक प्रोसेसर होने के साथ 4G कनेक्टिविटी का समर्थन मिलता है। इनमें SIM स्लॉट भी दिया जाता है जिसमें फोन की SIM लगाई जा सकती है। 

(इस लेख को लिखते वक्त सभी लैपटॉप की कीमत ₹30,000 से कम थी, लेकिन भविष्य में इनकी कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। इनकी कीमत कम-ज्यादा होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में वास्तविक समय की कीमत जानने के लिए अमेजन वेबसाइट या ऐप पर देखा जा सकता है।)

  • HP Professional 15, 12th Gen Business Laptop

    किफायती दाम में आने वाले लैपटॉप की सूंची में सबसे पहले टॉप ब्रांड एचपी के इस मॉडल को शामिल किया गया है जो कि इंटेल कोर सेलेरोन N4500 प्रोसेसर के साथ मिलता है। इसमें टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी मिल रही जिसकी वजह से ऑफिस के काम से लेकर वेबब्राउजिंग को एकसाथ बिना रुकावट कर सकते हैं। एचपी का यह बिजनेक लैपटॉप है जिसे खास वर्कप्लेस के हिसाब से डिजाइन किया गया है तो प्रदर्शन से लेकर डेटा सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इस HP के ब्रांड के 12th पीढ़ी वाले Laptop की 15.6 इंच स्कीन पर आपको HD रेजोल्यूशन में सभी विजुअल्स देखने को मिलेंगे। साथ ही लंबे समय तक लैपटॉप इस्तेमाल करने से आंखों में तकलीफ ना हो उसके लिए इसमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन पर ज्यादा प्रतिबिंब नहीं बनता है। इसमें इंटेल का UHD ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है जो कि स्पष्ट विजुअल्स दिखाने में मदद करता है। कैबल के साथ जोड़ने के लिए इसमें USB 3.0 और HDMI पोर्ट दिए हैं। वहीं, वाईफाई और ब्लूटूथ की वायरलेस कनेक्टिविटी के माध्याम से बिना कैबल वेबब्राउजिंग और वीडियो कॉलिंग जैसे कार्य कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: एचपी
    • मॉडल: 250 G9
    • CPU मॉडल: Celeron
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडो 11 प्रो
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड

    खासियत

    • एंटी ग्लेयर स्क्रीन
    • 9.5 घंटे की बैटरी लाइफ
    • बिजनेस या ऑफिस वर्क जैसे कार्यों के लिए उपयोगी हो सकते हैं
    • 256 GB हार्ड ड्राइव सपोर्ट

    कमी

    • रिव्यू में कोई कमी नहीं बताई गई है।
    01
  • DELL 14 (2025) Intel Core i3 12th Gen Business Laptop

    पोर्टेबल यानि जिन्हें इधर-उधर आसानी से लेकर जा सकें ऐसे लैपटॉप्स की डिमांड लोगों के बीच रहती है। ऐसे में डेल ब्रांड का यह एक हल्का वजन वाला बिजनेस लैपटॉप है जो आपके बजट में उपयुक्त हो सकता है। एक फुल चार्ज में इस पर आप लगातार 6 घंटे के लिए अपना ऑफिस का कार्य कर सकते हैं। इसकी स्क्रीन 14 इंच की है जिस पर 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन में साफ और सटीक रंग में विजुअल्स देखने को मिलते हैं। इसमें इंटेल का कोर i3 प्रोसेसर मिल रहा है जो कि टर्बो बूस्ट खूबी के साथ मिलता है। लैपटॉप पर मल्टीटास्किंग करने के दौरान प्रदर्शन खराब ना हो उसके लिए टर्बोबूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह मॉडल आपको मिल रहा है जो जरूरत पड़ने पर CPU की स्पीड को 4.4GHz तक पहुंचा सकता है। इसमें आपकी फाइल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए 512GB के SSD कार्ड का सपोर्ट मिल रहा है। अगर इतना स्टोरेज भी कम पड़ जाए तो इसका SSD कार्ड 1TB तक बढ़ सकता है। वीडियो स्ट्रीमिंग या फिर डेटा ट्रांसफर कम समय में हो जाए उसके लिए यह डेल लैपटॉप Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी सुविधा के साथ मिलता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: डेल
    • मॉडल: Latitude 14
    • CPU मॉडल: Core i3-1215U
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडो 11 प्रो
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड

    खासियत

    • ज्यादा रोशनी वाले वातावरण में स्क्रीन पर प्रतिबिंब ना आए उसके लिए स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग की हुई मिलती है। इसकी वजह से आंखों पर तनाव भी नहीं पड़ता है। 
    • लैपटॉप में म्यूजिक, मूवी या अन्य किसी वीडियो की आवाज साफ और तेज सुनाई दे उसके लिए इसमें HD ऑडियो खूबी मिलती है।
    • 8 GB RAM

    कमी

    • कुछ युजर्स को इस लैपटॉप के कीबोर्ड में दिक्कत लगी।
    02
  • Acer Aspire Lite Thin and Light Laptop

    किफायती दाम में अगर AMD रायजन प्रोसेसर वाला मॉडल चाहिए तो एसर ब्रांड का यह मॉडल उपयुक्त हो सकता है। इसमें AMD रायजन 3 7330U प्रोसेसर मिल रहा है। साथ ही इसमें AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है जो कि ग्राफिक्स संबंधित कार्यों को स्मूद और बेहतर बना सकता है। इस Acer एस्पायर मॉडल की 15.6 इंच स्क्रीन पर पढ़ाई करना, यूट्यूब पर वीडियो या फिर मूवी देखने का मजा फुल HD रेजोल्यूशन में मिल सकता है। इसमें HD वेबकैमरा भी मिल रहा है जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और ऑफिस कर्मचारी प्रोफेशनल मीटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एसर Laptop 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ आपको दे सकता है। इसमें नॉइस कैंसीलेश खूबी के साथ आने वाले डुअल माइक्रोफोन लगे मिलते हैं जिनकी मदद से वीडियो कॉलिंग या मीटिंग के दौरान आपकी आवाज को अच्छे से पकड़ता है और बाहरी आवाज का कोई प्रभाव ना हो उसके लिए नॉइस कैंसीलेशन काम आता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: एसर
    • मॉडल: Aspire Lite
    • CPU मॉडल: Ryzen 3 5300U
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडो 11 होम
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड

    खासियत

    • यह वजन में हल्का है जिसे बैग में फिट करके रोजाना ऑफिस लेकर जा सकते हैं
    • 512 GB हार्ड डिस्क को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
    • कीबोर्ड पर विदेशी भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। 
    • डुअल चैनल RAM

    कमी

    • कुछ युजर्स का कहना कि इस लैपटॉप का टचपैड रिस्पॉन्स कभी-कभा सही से काम नहीं करता है। 
    03
  • Lenovo IdeaPad Slim Thin & Light Laptop

    कम प्राइस रेंज के साथ ऑफिस से लेकर स्टूडेंट्स तक के लिए लेनोवो ब्रांड के आईडियापैड मॉडल्स मशहूर हैं। ऐसे में यह इंटेल सेलेरोन N4020 प्रोसेसर के साथ आ रहा लैपटॉप है। इसकी 15.6 इंच स्क्रीन साइज पर HD रेजोल्यूशन के साथ 220 निट्स ब्राइटनेस मिलती है जिससे सभी विजुअल साफ और ज्यादा रोशनी वाली जगह पर भी स्क्रीन पर सटीक रंग में दिख सकते हैं। यह फास्ट चार्जिंग खूबी के साथ मिल रहा है जो कि 15 मिनट के चार्ज में भी आपको 2 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है। वैसे Lenovo का यह Laptop फुल चार्ज होकर कुल 11 घंटे के बैटरी लाइफ दे सकता है। इसकी स्क्रीन एंटी ग्लेयर सुविधा के साथ मिलती है जिसके चलते लाइट का प्रतिबिंब डिस्प्ले पर नहीं पड़ता है जिससे आंखों पर भी असर नहीं होता है। आवाज की गुणवत्ता के मामले में भी यह मॉडल अच्छा हो सकता है क्योंकि इसमें 1.5 वाट वाले 2 स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। साथ ही डॉल्बी ऑडियो खूबी की वजह से म्यूजिक या मूवी की आवाज स्पष्ट और तेज हो सकती है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: लेनोवो
    • मॉडल: IdeaPad
    • CPU मॉडल: Celeron N4020
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडो 11 होम 
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड

    खासियत

    • इसमें मेमोरी कार्ड का उपयोग करने के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है। 
    • इसमें 720p HD वेबकैमरा लगा मिलता है जिससे वीडियो कॉलिंग जैसे कार्य सक्षम हो पाते हैं।
    • 512GB SSD NVMe स्टोरेज
    • सभी तरह की वीडियो 1080p रेजोल्यूशन में देखने को मिलती है और इस दौरान स्क्रीन की चमक 150 निट्स रहती है। 
    • पोर्टेबल मॉडल है जिसे आप ट्रैवल के दौरान भी लेकर जा सकते हैं।

    कमी

    • कुछ युजर्स को लैपटॉप का प्रदर्शन थोड़ा धीरा लगा।
    04
  • Primebook 4G Android Based Laptop

    प्राइमबुक ब्रांड का यह मॉडल कम दाम में आपको 4G कनेक्टिविटी और वाईफाई सुविधा दे रहा है। इसकी खासियत है कि यह आपको SIM स्लॉट में फोन की SIM लगाने की सुविधा देता है। अगर घर में वाईफाई नहीं है तो SIM डालकर आप इंटरनेट सर्विस तक पहुंच सकते हैं। यह एक तरह का एंड्रॉइड उपकरण है जिसमें मीडियाटैक MT8788 प्रोसेसर मिलता है जिसकी गति 2 GHz है यानी इसको मल्टीटास्किंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह साइज में छोटा है जिसमें 11.6 इंच की स्क्रीन मिलती है। यह HD IPS टेक्नोलॉजी वाली डिस्प्ले के साथ आता है जिस पर साफ, जीवंत और सटीक विजुअल्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB, HDMI और माइक्रोSD समर्थन देता है। अक्सर लैपटॉप में एंड्रॉइड ऐप्स तक पहुंचने में थोड़ी दिक्कत होती है ऐसे में यह प्राइमबुक लैपटॉप आपको 50,000+ ऐप्स का सपोर्ट देता है। वीडियो कॉलिंग या मीटिंग करने के लिए इसमें 2MP का वेबकैमरा मिल रहा है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: प्राइमबुक
    • मॉडल: Primebook 4G
    • CPU मॉडल: MediaTek MT8183
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: PrimeOS 
    • ग्राफिक्स कार्ड: इंटीग्रेटेड

    खासियत

    • वजन में हल्का और ट्रैवल के दौरान ले जाने के लिए उपयुक्त भी।
    • 6 घंटे की बैटरी लाइफ
    • एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है
    • इस मॉडल में 64GB स्टोरेज मिलता है।

    कमी

    • कुछ युजर्स को लैपटॉप का प्रदर्शन थोड़ा धीरा लगा।
    05

₹30000 की कीमत में आने वाले लैपटॉप में क्या खासियत होती हैं?

प्रेजेंटेशन बनाने, ऑफिस कार्यों या फिर स्टूडेंट द्वारा पढ़ाई के लिए लैपटॉप चाहिए लेकिन क्या आप भी इस गलतफैमी के साथ लैपटॉप देख रहें कि महंगे लैपटॉप ही अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं? तो बता दें, 30 हजार रुपये के बजट में जो लैपटॉप्स आते हैं वो हल्के-फुल्के कार्य और डेली यूज के लिए उपयोगी हो सकते हैं। ऑफिस वर्क से लेकर स्टूडेंट्स के कार्यों में उनकी मदद करने के लिए ये सक्षम हैं और किसी से कम भी नहीं। इस कीमत में आपको पतले और हल्के लैपटॉप से लेकर बिजनेस लैपटॉप मिल जाएंगे। इनमें आपको लेटेस्ट विंडो 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है जिसकी वजह से लैपटॉप में जरूरी अपडेट्स होते रहते हैं। Top Rated Laptops अंडर 30000 स्टोरेज संबंधित दिक्कत भी नहीं आएगी क्योंकि ये आपको 256GB SSD कार्ड तक का सपोर्ट दे सकते हैं। स्मूद प्रदर्शन के लिए ये 8GB रैम देते हैं। कुछ ब्रांड के मॉडल्स में तो 512GB मेमोरी सुविधा मिलने के साथ 1TB तक बढ़ाने की खूबी भी मिल सकती है। किसी भी तरह के डेटा को तेजी से ट्रांसफर करने के लिए ब्लूटूथ और वेबब्राउजिंग जैसी इंटरनेट सर्विस तक पहुंचने के लिए वाईफाई कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। आमतौर पर, इनमें 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी मिल सकती है जिससे ऑफिस कार्य से लेकर पढ़ाई सब कुछ किया जा सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • 30 हजार वाले लैपटॉप स्टूडेंट्स और ऑफिस कार्यों के लिए उपयुक्त क्यों हैं?
    +
    इस प्राइस रेंज में आने वाले लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि इनमें 5-7 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाती है। साथ ही इन प्रेजेंटेशन से लेकर स्टूडेंट्स के अन्य जरूरी कार्य भी हो जाएंगे। वहीं, ऑफिस कर्मचारियों को अक्सर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस-होम जैसे टूल्स की आवश्यकता होती है तो ये सब इन लैपटॉप में आपको मिल सकता है। इनमें आपको एंटी ग्लेयर कोटिंग की डिस्प्ले भी मिल जाती है जो कि आंखों में तनाव जैसे दिक्कत नहीं होने देती है, जिस वजह से ये क्षात्रों से लेकर ऑफिस वाले लोगों के लिए उपुक्त हो सकते हैं।
  • क्या 30 हजार वाले लैपटॉप पर गेमिंग की जा सकती है?
    +
    वैसे तो इस प्राइस रेंज में गेमिंग लैपटॉप मिलना मुश्किल होता है लेकिन उच्च गुणवत्ता ग्राफिक्स और ज्यादा RAM वाला लैपटॉप इस प्राइस रेंज में लिया जाए तो उस पर हल्की-फुल्की गेमिंग की जा सकती है।
  • 30 हजार वाले लैपटॉप लेते वक्त उनमें क्या फीचर्स देखने चाहिए?
    +
    30 हजार रुपये के अंदर आने वाले लैपटॉप लेते वक्त आपको स्क्रीन रेजोल्यूशन, बैटरी लाइफ, प्रोसेसर, ग्राफिक्सर कार्ड, RAM, स्टोरेज, वाईफाई-ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वेबकैमरा जैसे कुछ फीचर्स देखे जा सकते हैं।