बदलते समय में पढ़ाई के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। पहले के जमाने में कहां कॉपी और पैन के साथ पढ़ाई पूरी हो जाती थी, तो अब वहीं छात्रों को आज के वक्त में आधुनिक तकनीक वाले लैपटॉप और टैबलेट्स की जरूरत पढ़ने लगी है। हालांकि महंगे लैपटॉप्स लेने से बेहतर छात्र टैबलेट्स का चुनाव करना सही समझते हैं। और जब बात स्टूडेंट्स के लिए नई तकनीक, ज्यादा बैटरी बैक-अप और बड़े डिस्प्ले वाले Tablets की हो तो इसके लिए Xiaomi कंपनी के पास कई सारे मॉडल्स हैं जो किफायती कीमत में ही बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं। कम दाम मां-बाप की जेब पर भी ज्यादा असर नहीं डालता है। वहीं इस ब्रांड के मॉडल्स में आपको 90, 120 और 144 हर्टज रिफ्रेश रेट वाले विकल्प देखने को मिल जाएंगे जो स्क्रीन पर साफ इमेज पेश करते हैं। इनका लार्ज साइज डिस्प्ले पढ़ाई के लिए बढ़िया माना जाता है। चाहें आप ऑनलाइन क्लास ले रहे हो या फिर यूट्यूब पर पढ़ाई की कोई वीडियो देख रहे हों Redmi Tablets में मिलने वाली डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी साफ ऑडियो देने का काम करती है। नोट्स से लेकर बाकी चीजों को भी टैब में सेव करने के लिए ज्यादा स्टोरेज दी गई होती है। ऐसे में अमेजन के जरिए हम भी आपके लिए इस कंपनी के कुछ बढ़िया मॉडल्स लेकर आए हैं जो 10, 16, 17 घंटे और 2 दिन तक की अवरेज बैटरी लाइफ के साथ आते हैं और इन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप गैजेट गली पर जा सकते हैं।
नीचे शियोमी या रेडमी टैबलट्स के विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है जो छात्रों के लिए बढ़िया हो सकते हैं।