अगर आपका टीवी को लेने का बजट ₹50 हजार के अंदर है, तो फिर अब छोटे साइज वाले नहीं बल्कि लार्ज स्क्रीन यानी 55 इंच टीवी के साथ मनोरंजन को पूरा करें। ये मध्यम आकार वाले कमरे में लगाने के लिए बढ़िया रहते हैं। इनमें आपको शानदार पिक्चर के साथ साउंड क्वालिटी भी मिलती है। इस बजट रेंज में आपको Samsung, TCL, हाइसेंस, एलजी और Toshiba जैसी कंपनियों के टॉप मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे, जो अलग-अलग डिस्प्ले तकनीक जैसे की एलईडी और OLED को सपोर्ट करते हैं। इनमें बिल्ट इन इंटरनेट कनेक्टिविटी के संग मल्टीपल ऐप्स भी मिलते हैं। वहीं इस स्क्रीन साइज पर अब आप स्क्रीन मिररिंग करने से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा भी ले सकते हैं। इनमें वॉइस कंट्रोल के लिए एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट जैसी खासियतें भी मिल जाती हैं जो टीवी पर कंटेंट ढुढने से लेकर आवाज की मदद से फंक्शन को नियंत्रित करने की सुविधा देते हैं। इनमें मिलने वाला 50, 60 हर्टज का रिफ्रेश रेट मूवी देखने के अनुभव को बेहतर करता है, तो वहीं कुछ मॉडल्स में मिलने वाला 120 हर्टज का रिफ्रेश रेट इनपर गेमिंग करने और स्पोर्ट देखने के लिए उपयुक्त बनाता है। गूगल टीवी, वेब और टाइजेन जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको हर एक ब्रांड के 55 Inch TV में विभिन्न खूबियां देखने को मिलती हैं, जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप गैजेट गली पर जा सकते हैं।
“यहां बताए गए विकल्पों की कीमत लेख लिखते समय ₹50000 के अंदर थी। आने वाले समय में इनकी कीमत में किसी भी तरह का परिवर्तन अमेजन पर मिलने वाले डिस्काउंट और डील्स के अधीन हैं, इसको लेकर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इसलिए ग्राहक किसी भी विकल्प का चयन करने से पहले अमेजन पर प्राइस चेक कर लें।”