30000 रुपये के अंदर आने वाले बढ़िया Tablets, सूची में मिल रहे सैमसंग-लेनोवो जैसे बड़े नाम

30 हजार रुपये में अंदर आ जाएंगे ये Tablets जिन्हें स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल लोग भी कर सकते है इस्तेमाल। Lenovo, सैमसंग और वन प्लस आदि ब्रांड्स के टॉप मॉडल्स के बारे में यहां जानें।
30K के अंदर आ रहे Tablets मॉडल्स
30K के अंदर आ रहे Tablets मॉडल्स

आज के डिजिटल दौर में स्मार्ट उपकरण लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जिनमें से टैबलेट एक ऐसा उपकरण है जो कि ऑफिस के काम से लेकर मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। क्या आप अपने लिए या फिर अपने बच्चों के लिए किफायती दाम में आ रहे Tablet की तलाश कर रहे हैं? यहां सैमसंग, लेनोवो, वनुप्लस, शाओमी और हॉनर के 30 हजार रुपये तक में आने वाले टॉप मॉडल्स के विकल्प दिए गए हैं। ये अपनी बड़ी स्क्रीन में हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले देते हैं। वेबब्राउजिंस से लेकर अन्य ऑनाइन सुविधाओं का मजा लेने के लिए इनमें वाईफाई कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। ये स्मार्टफोन की तरह फोटो-वीडियो बनाने की सुविधा भी देते हैं। वहीं, लैपटॉप की तरह प्रोसेसर और रैम का प्रयोग करके बेहतर और स्मूद प्रदर्शन प्रदान कर सकते हैं। यही कारण है कि आप इन्हें पढ़ाई, ऑफिस काम या फिर हल्की-फुल्की गेमिंग करने के लिए भी अपने गैजेट जोन में शामिल कर सकते हैं।

₹30000 में आने वाले टैबलेट्स में क्या फीचर्स मिल जाएंगे?

  • स्क्रीन रेजोल्यूशन: स्क्रीन कितनी अच्छी गुणवत्ता में विजुअल्स दिखा सकती है यह इनके स्क्रीन रेजोल्यूशन से पता चल जाता है। ऐसे में आपको 2K और 3K पिक्सल रेजोल्यूशन वाले टैबलेट्स इस कीमत में मिल जाएगी। उच्च रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले पर सटीक और स्पष्ट पिक्चर क्वालिटी दिख जाती है। 
  • बैटरी लाइफ: टैबलेट लेते समय लोग हमेशा ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला विकल्प देख रहे होते हैं। ऐसे में इस कीमत में ब्रांडेड लैपटॉप आपको औसतन 10 से 17-20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
  • RAM और स्टोरेज: अच्छा और स्मूद प्रदर्शन देने के लिए टैबलेट में 6GB-8GB RAM मिल जाती है। वहीं, कुछ लोगों के लिए स्टोरेज की एक जरूरी बिंदु होता है जिसके आधार पर वो अपने लिए टैब का चयन करते हैं। इनमें 256 GB स्टोरेज सुविधा मिल सकती है। 
  • प्रोसेसर: एक साथ टैबलेट पर कई कार्य करने के लिए उच्च प्रदर्शन वाला प्रोसेसर किफायती दाम वाले टैबलेट्स में मिल जाएंगे। आपको क्वाड्र कोर प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन और मीडियाटैक आदि प्रोसेसर के विकल्प टैबलेट्स में मिल सकते हैं। 
  • रिफ्रेश रेट: रिफ्रेश रेट का मतलब होता है कि एक सेकेंड में टैब की स्क्रीन कितनी बार रिफ्रेश रेट होती है। ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले मॉडल्स पर उच्च गुणवत्ता में विजुअल्स देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में आमतौर पर 90Hz और कुछ 120Hz तक के मॉडल्स मिल सकते हैं। 
  • अन्य फीचर्स: 30 हजार रुपये तक का ही बजट है तो क्या हुआ? इस कीमत में भी आपको वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, फ्रंट-रीयर कैमरा, आई केयर और शानदार स्पीकर्स जैसी खूबियां भी मिल सकती हैं।

(यह लेख जब लिखा गया था तब सभी टैबलेट्स 30K रुपये से कम कीमत के थे। लेकिन हो सकता कि भविष्य में इनकी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में इनकी वास्तविक कीमत जानने के लिए अमेजन साइट या वेबसाइट पर कीमत देख सकते हैं।)

Top Five Products

  • Samsung Galaxy Tab S9

    सैमसंग का यह गैलेक्सी टैब S9 मॉडल 10.9 इंच स्क्रीन के साथ मिल रहा है। इसकी स्क्रीन पर 2304 x 1440 पिक्सल के रेजोल्यूशन में वीडियो, मूवी और सीरीज का मजा लिया जा सकता है। यह Exynos 1380 चिप प्रोसेसर के साथ आता है जो कि 2.4 GHz स्पीड में रोजाना ऑफिस कार्य करने से लेकर हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए भी इस्तामल किया जा सकता है। इस Samsung टैबलेट में तेज आवाज में सब कुछ सुनाई दे उसके लिए AKG के डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें भी आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन की तरह दो SIM डाल सकते हैं। इस टैबलेट के साथ आपको S पैन मिल रहा है जो स्क्रीन पर सटीक उनपुट, लिखने और चित्र बनाने में मददगार होता है। यह टैबलेट 90Hz रिफ्रेश रेट का है जिसकी वजह से इसकी डिस्प्ले 1 सेकेंड में 90 बार रिफ्रेश होकर बेहतर विजुअल्स प्रदान करती है। इस टैब पर आप फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें 8 MP रीयर और अल्ट्रा वाइड खूबी वाला 12 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: सैमसंग
    • वजन: ‎520 g
    • डिस्प्ले साइज: 27.69 सेंटीमीटर
    • रेजोल्यूशन: 2304 x 1440 पिक्सल
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड
    • बैटरी क्षमता: 8000 milliamp hours

    खासियत

    • IP68 रेटिंग वाला पानी प्रतिरोधी टैबलेट है 
    • Wi-Fi कनेक्टिविटी 
    • 128 GB स्टोरेज सुविधा
    • 17 घंटे का बैटरी बैकअप मिल सकता है

    कमी

    • इसके टच रिस्पॉन्स से एक-दो यूजर्स को शिकायत है।
    01
  • Lenovo Tab Plus

    लेनोवो ब्रांड के इस टैबलेट को स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस कर्मचारी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ किकस्टैंड लगा मिलता है जिसकी वजह से यह स्थिर खड़ा हो सकता है और 175 डिग्री तक घूम सकता है। यह Lenovo Tab प्लस मॉडल 400 निट्स ब्राइटनेस सुविधा देता है जिससे स्क्रीन पर अच्छी चमक में विजुअल्स देखने को मिलते हैं। यह Wi-Fi वायरलेस कनेक्टिविटी समर्थन देता है जिस पर वेबब्राउजिंग और अन्य ऑनलाइन सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं। इसकी 11.5 इंच स्क्रीन पर 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन फुल केयर 2.0 प्रमाणित है यह कम ब्लू लाइट फैकता है जिसका वजह से आंखों में दर्द जैसी दिक्कत नहीं होती है। इस Tablet को IP52 रेटिंग भी मिलती हुई तो यह हल्की धूल या पानी पड़ने से खराब नहीं होगा जिसे घूमने के दौरान लेकर जा सकते हैं। अगर चाहते हैं कि आपके टैब को आपके सिवा कोई और ना खोल पाए तो इसमें फेस अनलॉक खासियत मिल रही है। साथ ही इससे बढ़िया फोटो-वीडियो बनाई जा सकती है जिसके लिए इसमें 8.0 MP का फ्रंट कैमरा दिया है और इसका ऑटोफोक्स खूबी वाला 8.0 MP रीयर कैमरा है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: लेनोवो
    • वजन: ‎‎1 kg 120 g
    • डिस्प्ले साइज: 11.5 इंच
    • रेजोल्यूशन: 2560x1440 पिक्सल
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड
    • बैटरी क्षमता: 8600 milliamp hours

    खासियत

    • 45 W का फास्ट चार्जर मिलता है जिससे तेजी से चार्जिंग हो सकती है
    • हर ऐप के लिए आवाज की सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं
    • इसमें पहले से ऑक्टा JBL स्पीकर्स मिलते हैं
    • बेहतर आवाज गुणवत्ता के लिए डॉल्बी एटमॉस खूबी  

    कमी

    • कुछ यूजर्स को बैटरी लाइफ कम लगी। 
    02
  • OnePlus Pad Go

    4G के साथ वाईफाई कनेक्टिविटी देने वाला यह वनप्लस टैबलेट वेबब्राउजिंग से लेकर कॉलिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मीडियाटैक Helio G99 प्रोसेस के साथ 8 GB रैम मिलता है जो कि मल्टीटास्किंग के लिए इसे सक्षम बनाता है। इस Android Tablet पर घंटों पढ़ाई या मूवी देखी जा सकती है और आंखों में तनाव की दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि यह लो ब्लू लाइट प्रमाणित मॉडल है। इसमें LCD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है। यह डीसी डिमिंग खूबी देता है जिसके चलते स्क्रीन की चमक वातावरण के हिसाब से खुद ही समायोजित होती रहती है और इससे टैबलेट की बैटरी भी कम जाती है। अच्छी बैटरी लाइफ सुविधा वाले इस टैब को बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिस पर 14 घंटे तक की मिल सकती है। इस One Plus Pad गो में डॉल्बी एटमॉस सुविधा वाले 4 स्पीकर मिलते हैं जिनकी मदद से तेज और स्पष्ट आवाज में मूवी से लेकर गेमिंग का मजा दोगुना हो सकता है। यह डॉक्यूमेंट्स, फाइल्स और मीडिया को स्टोरे करने के लिए इसमें 256GB मेमोरी मिलती है। लेकिन खासियत यह कि जरूरत पड़ने पर स्टोरेज 1 TB तक बढ़ सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: वनप्लस
    • वजन: ‎‎532 g
    • डिस्प्ले साइज: 28.85 सेंटीमीटर
    • रेजोल्यूशन: 2.4k
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड
    • बैटरी क्षमता: 8000 milliamp hours

    खासियत

    • बेडटाइम मोड मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप सभी तरह की नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं जिससे सोते वक्त नींद में किसी तरह की परेशानी ना हो। यह खूबी आपका फोन पर ध्यान केंद्रित ना हो उसमें मददगार हो सकती है। 
    • 400 निट्स ब्राइटनेस 
    • 7:5 ReadFit स्क्रीन रेशो  
    • फास्ट चार्जिंग सुविधा

    कमी

    • कोई कमी नहीं लगी।
    03
  • Xiaomi Pad 7

    शाओमी ब्रांड के इस मॉडल में 3.2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिल रही है जो कि 68 बिलियन+ जीवंत रंगों का समर्थन करता है जिससे स्पष्ट और सटीक रंगों के साथ विजुअल्स का मजा लिया जा सकता है। यह टैबलेट 3th पीढ़ी वाला स्नैपड्रैगन 7+ प्रोसेसर देता है जिसकी वजह से 2 गुना तेजी से प्रदर्शन कर सकता है। स्क्रीन पर शानदार विजुअल्स देखने को मिले उसके लिए डॉल्बी विजन खूबी मिलती है। इस टैबलेट के साथ बैकलिट वाला कीबोर्ड मिल रहा है जिससे इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जब टैब को कीबोर्ड के साथ इस्तेमाल कर रहे हो तो उसे सुविधा अनुसार 0 से लेकर 124 डिग्री में झुकाकर आराम के साथ मूवी का मजा ले सकते हैं। फोन से टैबलेट में जल्दी से फोटो-वीडियो चली जाए उसके लिए NFC (नियर फील्ड कम्यूनिकेशन) खूबी मिलती है जिसकी मदद से बस स्मार्टफोन को टैब के NFC एरिया के पास लाना होगा फिर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चाहे मूवी हो या फिर गेमिंग Xiaomi Pad 7 मॉडल आपके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखने के लिए इसमें सराउंड साउंड वाले डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलते हैं। अगर किसी शो या फिल्म की वास्तविक आवाज कम है तो इसमें वॉल्यूम बूस्टर मोड मिलता जिसका प्रयोग करके 200% तक वॉल्यूम बढ़ सकती है। यह कम समय में पूरा चार्ज होकर 16 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: शाओमी 
    • वजन: ‎‎‎500 g
    • डिस्प्ले साइज: 11.2 इंच 
    • रेजोल्यूशन: 3200 x 2136 पिक्सल
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड
    • बैटरी क्षमता: 8850 milliamp hours

    खासियत

    • 128 GB स्टोरेज सुविधा
    • 2x शक्तिशाली स्पीकर
    • 800 निट्स ब्राइटनेस
    • 144 Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट यानी गेमिंग जैसे कार्यों के दौरान स्क्रीन 1 सेकेंड में 144 बार रिफ्रेश हो जाती है, जिस वजह से शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं।
    • लो ब्लू लाइट प्रमाणित मॉडल है

    कमी

    • कुछ युजर्स को बैटरी लाइफ अच्छी नहीं लगी। 
    04
  • HONOR Pad 9 (Smartchoice)

    यह हॉनर टैबलेट 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ मिल रहा है जो कि 500 निट्स ब्राइटनेस और 1.07 बिलियन रंगों का समर्थन करती है। इसके साथ फोल्ड होने वाला पतला कीबोर्ड भी मिलता है जिसके एंगल को सुविधा अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। कीबोर्ड Bluetooth कनेक्टिविटी से जुड़ता है जिसे जरूरत ना पड़ने हटाया भी जा सकता है। यह स्नैपड्रैग 6 प्रोसेसर के साथ आ रहा है जिस वजह से इस मल्टीटास्टकिंग के साथ गेमिंग भी की जा सकती है। यह 120 Hz रिफ्रेश रेट भी देता है तो गेमिंग के दौरान स्क्रीन पर अच्छे विजुअल्स मिलेंगे। तेज प्रदर्शन देने के मामले में यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें एक्सटेंड होने वाली 8GB RAM मिलती है। यानी जरूरत पड़ने पर यह 8+8GB (कुल 16GB) रैम की सुविधा देता है। इस Honor Pad में 256GB स्टोरेज मिल रहा है तो ऐप्स, फोटो और डॉक्यूमेंट्स स्टोर हो जाएंगे। इसके 8 स्पीकर्स की मदद से आपके म्यूजिक सुनने का मजा भी दोगुना हो सकता है। साथ ही इस पर पढ़ाई से लेकर ऑफिस कार्यों के लिए यह लगातार 17 घंटे के लिए चलाया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड: हॉनर 
    • वजन: ‎555 g
    • डिस्प्ले साइज: 12.1 इंच 
    • रेजोल्यूशन: ‎2560 x 1600 पिक्सल
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 13
    • बैटरी क्षमता: ‎8300 milliamp hours

    खासियत

    • स्प्लिट स्क्रीन फंक्शन- स्क्रीन पर एकसाथ कई ऐप्स खोले और इस्तेमाल किए जा सकते हैं
    • आंखों के सुरक्षा के लिए लो ब्लू लाइट सुविधा
    • पोर्टेबल है तो घूमते वक्त भी लेकर जा सकते हैं
    • इसकी ऑडियो गुणवत्ता उच्च-रेजोल्यूशन प्रमाणित है

    कमी

    • कुछ युजर्स को बनावट की गुणवत्ता अच्छी नहीं लगी। 
    05

₹30000 में किन ब्रांड्स के पास अच्छे टैबलेट्स मोजूद हैं?

  • सैमसंग: सैमसंग के टैबलेट आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाएंगे जिन्हें मल्टीटास्किंग करने से लेकर गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें अच्छी आवाज देने के लिए AKG के डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। इनके साथ S Pen मिलता है जिससे टैबलेट को नियंत्रित किया जा सकता है और आसानी से चित्र बनाने के साथ नोट्स बनाना भी किया जा सकता है। इनमें कुछ मॉडल्स में डुअल SIM भी डाली जा सकती है। 
  • लेनोवो: इस ब्रांड के टैबलेट के मॉडल्स डॉल्बी एटमॉस खूबी के साथ JBL स्पीकर्स मिलते हैं जिनकी वजह से स्पष्ट और तेज आवाज में मूवी से लेकर गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इन पर फोटो-वीडियो अच्छी बन सकती हैं क्योंकि इनमें 8.0 MP फ्रंट और 8.0 MP ऑटोफोक्स खूबी वाला बैक कैमरा भी मिलता है। आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए फेस लॉक सुविधा भी देते हैं। 
  • वन प्लस: इनमें आपको फास्ट चार्जिंग की खूबी मिल जाती है। इस ब्रांड के टैबलेट बच्चों की पढ़ाई या उन लोगों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं जिन्हें ऑनलाइन किताबें पढ़ने का शौक हो, क्योंकि इनमें 7:5 ReadFit स्क्रीन रेशो सुविधा मिलती है। वनप्लस के टैबल में LCD डिस्प्ले तकनीक होती है। वहीं, डॉल्बी एटमॉस वाले क्वार्ड स्पीकर होने की वजह से साउंड क्वालिटी भी अच्छी मिल सकती है। इनमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है जिनकी पीढ़ी हर मॉडल में अलग हो सकती है। 
  • शाओमी: यह ब्रांड अपने टैबलेट के साथ बैकलिट कीबोर्ड दे रहा है। साथ ही गेमिंग के दौरान अच्छा प्रजर्शन मिले उसके लिए 144Hz तक का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है। किसी कंटेंट की अगर आवाज कम है तो उसके लिए इसमें वॉल्यूम बूस्टर मोड दिया गया है। साथ ही इनमें डॉल्बी एटमॉस सुविधा वाले स्पीकर मिलते हैं 
  • हॉनर: हॉनर के टैबलेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जुड़ने वाले कीबोर्ड के साथ मिलते हैं जिसे जरूरत ना पड़ने पर हटाया भी जा सकता है। इसके मॉडल्स आपको हाई रिफ्रेश रेट मिलता है और स्मूद प्रदर्शन देने के लिए एक्सटेंड होने वाली RAM मिलती है जो जरूरत पड़ने पर 8GB से 16GB तक बढ़ सकती है।

इन्हें भी पढ़ें: 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या स्टूडेंट्स के लिए 30 हजार रुपये के अंदर आने वाला टैबलेट लिया जा सकता है?
    +
    जी हां, स्टूडेंट्स के लिए 30 हजार रुपये के अंदर में आने वााल टैबलेट लिया जा सकता है, क्योंकि इस कीमत में आपको टॉप ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे, जो कि लंबी बैटरी लाइफ, अच्छी स्टोरेज, शानदार परफॉर्मेंस, वाईफाई कनेक्टिविटी और फोटो-वीडियो बनाने की सुविधा मिल सकती हैं।
  • 30 हजार रुपये तक के टैबलेट में क्या फीचर्स मिल जाएंगे?
    +
    30 हजार रुपये तक के टैबलेट में आपको वाईफाई कनेक्टिविटी, फ्रंट-रीयर कैमरा, प्राइवेसी के लिए फेस लॉक, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स, लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन आदि खास फीचर्स मिल सकते हैं।
  • क्या 30 हजार रुपये तक के टैबलेट अच्छा प्रदर्शन और बैटरी लाइफ दे सकते हैं?
    +
    जी हां, ₹30000 के टैबलेट में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोसेसर और 8GB तक की RAM अच्छा और स्मूद प्रदर्शन देने में मदद कर सकते हैं। रही बात बैटरी बैकअप की तो, हां इनमें 11-16 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी मिल सकती है।