आज के डिजिटल दौर में स्मार्ट उपकरण लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जिनमें से टैबलेट एक ऐसा उपकरण है जो कि ऑफिस के काम से लेकर मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। क्या आप अपने लिए या फिर अपने बच्चों के लिए किफायती दाम में आ रहे Tablet की तलाश कर रहे हैं? यहां सैमसंग, लेनोवो, वनुप्लस, शाओमी और हॉनर के 30 हजार रुपये तक में आने वाले टॉप मॉडल्स के विकल्प दिए गए हैं। ये अपनी बड़ी स्क्रीन में हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले देते हैं। वेबब्राउजिंस से लेकर अन्य ऑनाइन सुविधाओं का मजा लेने के लिए इनमें वाईफाई कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। ये स्मार्टफोन की तरह फोटो-वीडियो बनाने की सुविधा भी देते हैं। वहीं, लैपटॉप की तरह प्रोसेसर और रैम का प्रयोग करके बेहतर और स्मूद प्रदर्शन प्रदान कर सकते हैं। यही कारण है कि आप इन्हें पढ़ाई, ऑफिस काम या फिर हल्की-फुल्की गेमिंग करने के लिए भी अपने गैजेट जोन में शामिल कर सकते हैं।
₹30000 में आने वाले टैबलेट्स में क्या फीचर्स मिल जाएंगे?
- स्क्रीन रेजोल्यूशन: स्क्रीन कितनी अच्छी गुणवत्ता में विजुअल्स दिखा सकती है यह इनके स्क्रीन रेजोल्यूशन से पता चल जाता है। ऐसे में आपको 2K और 3K पिक्सल रेजोल्यूशन वाले टैबलेट्स इस कीमत में मिल जाएगी। उच्च रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले पर सटीक और स्पष्ट पिक्चर क्वालिटी दिख जाती है।
- बैटरी लाइफ: टैबलेट लेते समय लोग हमेशा ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला विकल्प देख रहे होते हैं। ऐसे में इस कीमत में ब्रांडेड लैपटॉप आपको औसतन 10 से 17-20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।
- RAM और स्टोरेज: अच्छा और स्मूद प्रदर्शन देने के लिए टैबलेट में 6GB-8GB RAM मिल जाती है। वहीं, कुछ लोगों के लिए स्टोरेज की एक जरूरी बिंदु होता है जिसके आधार पर वो अपने लिए टैब का चयन करते हैं। इनमें 256 GB स्टोरेज सुविधा मिल सकती है।
- प्रोसेसर: एक साथ टैबलेट पर कई कार्य करने के लिए उच्च प्रदर्शन वाला प्रोसेसर किफायती दाम वाले टैबलेट्स में मिल जाएंगे। आपको क्वाड्र कोर प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन और मीडियाटैक आदि प्रोसेसर के विकल्प टैबलेट्स में मिल सकते हैं।
- रिफ्रेश रेट: रिफ्रेश रेट का मतलब होता है कि एक सेकेंड में टैब की स्क्रीन कितनी बार रिफ्रेश रेट होती है। ज्यादा रिफ्रेश रेट वाले मॉडल्स पर उच्च गुणवत्ता में विजुअल्स देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में आमतौर पर 90Hz और कुछ 120Hz तक के मॉडल्स मिल सकते हैं।
- अन्य फीचर्स: 30 हजार रुपये तक का ही बजट है तो क्या हुआ? इस कीमत में भी आपको वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, फ्रंट-रीयर कैमरा, आई केयर और शानदार स्पीकर्स जैसी खूबियां भी मिल सकती हैं।
(यह लेख जब लिखा गया था तब सभी टैबलेट्स 30K रुपये से कम कीमत के थे। लेकिन हो सकता कि भविष्य में इनकी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में इनकी वास्तविक कीमत जानने के लिए अमेजन साइट या वेबसाइट पर कीमत देख सकते हैं।)