लैपटॉप एक ऐसा उपकरण है, जो अब सिर्फ प्रोफेशनल कार्यों के लिए ही सीमित नहीं रह गया है। आजकल, तो वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स का काम करने वाले, कंटेंट राइटर, गेमर्स और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले लोगों को भी लैपटॉप की आवश्यकता होती है। ऐसे में बेस्ट ब्रांड के Laptop की जरूरत पड़ती है, तो आप एप्पल, एचपी, डेल, आसुस और एसर जैसे Company के मॉडल्स अपने लिए चुन सकते हैं। हर ब्रांड के मॉडल्स आपको अलग-अलग फीचर्स के साथ मिल सकते हैं, जिसमें प्रोसेसर, रैम, रोम, GPU, बैटरी लाइफ, स्क्रीन रेजोल्यूशन और डिस्प्ले तकनीक शामिल होते हैं। अपने बजट, जरूरत और इन फीचर्स के आधार पर अपने गैजेट जोन में सही ब्रांड के लैपटॉप का चुनाव कर सकते हैं।
भारत में कौन-से ब्रांड्स मशहूर हैं?
- एप्पल: भारत में यह ब्रांड काफी प्रसिद्ध है, जिसके लैपटॉप्स को मैकबुक कहा जाता है। इसमें रेटिना डिस्प्ले मिलती है, जिस पर सटीक रंग में बढ़िया पिक्चर गुणवत्ता देखने को मिलती है। एप्पल के लैपटॉप प्राइवेसी और अच्छी सुरक्षा देते के लिए भी यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता है, क्योंकि इसमें टच ID लॉक सुविधा दी है, जिसकी वजह से कोई और आपके लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। मैकबुक पर वीडियो एडिटिंग जैसे कार्य करने के दौरान स्मूद अनुभव मिलता है, क्योंकि इनमें mac OS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।
- एपची: एचपी के लैपटॉप अलग-अलग जरूरत और बजट के हिसाब से अपने कई मॉडल्स पेश करता है। इसकी खासियत है, कि इसके लैपटॉप में आमतौर पर, एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है, जिसका अर्थ है, कि घंटों लैपटॉप की स्क्रीन देखने के बाद भी आंखों में दर्द या परेशानी नहीं होती है। इनमें ग्राफिक्स संबंधित कार्य आसानी से किए जा सकें उसके लिए उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स कार्ड मिलते हैं। यह Brand ऑफ Laptop अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए पसंद किया जा सकता है और इसके विकल्प 13th जनरेशन वाले प्रोसेसर तक के मिल सकते हैं।
- डेल: डेल के मॉडल्स में कम्फर्ट व्यू लो ब्लू लाइट सॉफ्टवेयर मिलती है, जो कि लैपटॉप स्क्रीन से निकल रही ब्लू लाइट को कम करता है और इससे स्क्रीन देखने से आंखों को नुकसान या उनमें दिक्कत नहीं होती है। लैपटॉप में अच्छी पिक्चर गुणवत्ता इसलिए भी मिल सकती है क्योंकि इसमें IPS तकनीक डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसके मॉडल्स उच्च रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं, जो बिना रुकावट लंबी बैटरी लाइफ की वजह से काम करते हैं।
- आसुस: आसुस ब्रांड सबसे ज्यादा अपने TUF गेमिंग मॉडल के लिए मशहूर है। जरूर पड़ने पर लैपटॉप तेजी से काम करें उसके लिए इनके मॉडल्स में टर्बो कूस्ट तकनीक मिलती है। इस ब्रांड के लैपटॉप में कूलिंग सिस्टम अच्छा होता है, जो कि काम करते वक्त ज्यादा लैपटॉप को गर्म नहीं होने देता है। आसुस लैपटॉप में नैनो एज डिस्प्ले मिलती है, यानि बेजल कम होती है, तो पूरी स्क्रीम पर विजुअल्स दिखते हैं।
- एसर: एसर के लैपटॉप आपको मध्यम प्राइम रेंज में भी मिल सकते हैं। इसके किफायती दाम में गेमिंग लैपटॉप्स के विकल्प मिल सकते हैं। आमतौर पर, इसके मॉडल्स वजन में हल्के होते हैं, तो इन्हें इधर-उधर लेकर जाना आसान रहता है। इसमें बेहतर आवाज गुणवत्ता देने के लिए नॉइस कैंसिलेशन खूबी वाले डुअल माइक्रोफोन मिल सकते हैं, जो बाहरी आवाज को रोकते हैं और आपको साफ आवाज सुनाई दे सकती है।