ऑफिस के काम के लिए सबसे अच्छा Laptop कैसे चुनें? देखें टॉप ब्रांड्स के 5 बेहतरीन विकल्प

ऑफिस के लिए सही लैपटॉप चुनाव करना बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कि Laptop For Office में कौन-कौन सी खासियत होनी चाहिए। यहां पर हम आपको Apple, लेनोवो, डेल और HP जैसे टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं। ये आपके ऑफिस के काम को आसान और तेज बना सकते हैं।
ऑफिस के लिए सबसे अच्छा Laptop कौन-सा है?

ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप चुनना पूरी तरह से आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है। हालांकि इस स्थिति में बड़ी टेंशन इस बात की होती है कि आखिर ऑफिस के काम के लिए बेहतरीन लैपटॉप कैसे चुनें? ऑफिस के लैपटॉप चुनते वक्त आपको अपना बजट तय कर लेना चाहिए। बजट फिक्स कर लेने के बाद आप अपनी जरूत के हिसाब से लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान सकते हैं, जिससे लैपटॉप का चुनाव करने में आसानी होगी। उदाहरण के लिए ऑफिस में इस्तेमाल किए जाने वाले Office Laptop का प्रोससर दमदार और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त होना चाहिए। ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार हल्के काम के लिए i3, मीडियम लोड के लिए i5 या राइजेन 5 और हैवी वर्क के लिए i7 और राइजेन 7 जैसे प्रोसेसर चुन सकते है। रैम की बात करें तो लैपटॉप में कम से कम 8GB तक की RAM से काम सुचारु रूप से चलता है, लेकिन अगर आप भारी-भरकम काम करते हैं, तो 16GB या उससे ज्यादा रैम लेना बेहतर होगा। स्टोरेज के लिए, SSD ड्राइव का चुनाव ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि ये काफी तेज होती हैं और लैपटॉप की स्पीड को बेहतर कर सकती हैं,जिससे सिस्टम तेजी से चालू होता है। बाजार में HP, Dell, Lenovo जैसे ब्रांड्स उपलब्ध हैं। चलिए गैजेट गली के तहत इनकी खासियत के बारे में जानते हैं।

ऑफिस के काम के लिए कौन-से लैपटॉप ब्रांड सबसे अच्छे हैं?  

ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप चुनते समय कई ब्रांड्स पर विचार किया जा सकता है, जो अपनी विश्वसनीयता और प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। HP, Dell, और Lenovo जैसे ब्रांड्स इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। HP लैपटॉप अपनी मजबूती और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जाने जाते हैं, जो काम करने के लिए सही होते हैं। इनके पवेलियन और 15s जैसे मॉडल्स बेहतरीन बैटरी लाइफ और दमदार प्रोसेसर देते हैं। Dell के लैपटॉप अपनी टिकाऊपन और उच्च प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं, खासकर उनके XPS और Latitude सीरीज के मॉडल ऑफिस के भारी कामों के लिए आदर्श हैं। Lenovo के Ideapad सीरीज के लैपटॉप अपनी बेहतरीन कीबोर्ड, सुरक्षा सुविधाओं और मजबूत बनावट के लिए जाने जाते हैं, जो लंबे समय तक काम करने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं। इनके अलावा, Apple MacBook भी उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें macOS के साथ दमदार प्रोसेसर चाहिए। इन्हें खासकर डिजाइनिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए यूज किया जाता है।

  • HP 15, 13th Gen Intel Core i5-1334U Laptop

    यह एचपी 15 लैपटॉप 13th जनरेशन वाले इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है। ये लैपटॉप ऑफिस के काम करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज है, जो मल्टीटास्किंग और तेज परफॉरमेंस के लिए इसे आदर्श बनाती है। इसकी 15.6 इंच की फुल एचडी एंटी-ग्लेयर स्क्रीन आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम कर सकती है, जिससे लंबे समय तक काम करना आरामदायक होता है। इसमें मौजूद इंटेल आइरिस XI ग्राफिक्स सामान्य ग्राफिक संबंधी काम के लिए पर्याप्त हैं। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और MS Office 2021 के साथ आता है, जिससे आप तुरंत काम शुरू कर सकते हैं। 1.59KG के वजन वाला यह सिल्वर रंग का लैपटॉप हल्का और पोर्टेबल है। इसका 1080p FHD कैमरा ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए सही है। वहीं इसका बैकलिट कीबोर्ड कम रोशनी में काम करने के लिए उपयुक्त है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - एचपी
    • डिस्प्ले साइज - 15.6 इंच 
    • प्रोसेसेर - Core i5-1334U
    • वजन - 1.59kg
    • बैटरी की लाइफ - 7.45 घंटे
    • स्टोरेज - 16GB की रैम और 512GB का रोम

    खासियत

    • 15.6 इंच का डिस्प्ले
    • 45 मिनट 50% तक होगा चार्ज
    • Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 से है लैस
    • माइक्रो एज तकनीक से मिलेगा बेहतरीन डिस्प्ले

    कमी

    • सर्विस को लेकर लोगों की शिकायत देखने को मिली है
    01
  • Dell Inspiron 3535 Thin & Light Laptop

    यह डेल इंस्पिरॉन थिन एंड लाइट लैपटॉप ऑफिस के काम के लिए सही माना जाता है। इसमें राइजेन-7 प्रोसेसर और 16GB रैम दी गई है, जो एक साथ कई एप्लीकेशन चलाने के लिए इसे आदर्श बनाता है। 512GB SSD स्टोरेज के साथ यह लैपटॉप तेजी से काम करता है और आपके डेटा को सुरक्षित रखता है। इसकी 15.6 इंच की स्क्रीन FHD डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी देने के लिए जानी जाती है। इसका IPS डिस्प्ले इसे फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए सही बनाता है। ऑफिस के काम को आसान बनाने के लिए इस Windows 11 लैपटॉप में MS Office 2024 भी मिलता है। यह 15 महीने के McAfee एंटी-वायरस सब्सक्रिप्शन के आ रहा है, जो लैपटॉप को वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकता है। इस लैपटॉप 3 USB पोर्ट भी मिलते हैं। इसे कैजुअल गेमिंग के लिए भी सही माना जाता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - डेल
    • डिस्प्ले साइज - 15.6 इंच 
    • प्रोसेसेर - AMD R5-7530U
    • वजन - 1.67kg
    • बैटरी - 41 Watt Hour
    • स्टोरेज - 16GB की RAM और 512GB SSD ROM

    खासियत

    • 15.6 इंच का डिस्प्ले
    • 45 मिनट 50% तक होगा चार्ज
    • Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 से है लैस
    • माइक्रो एज तकनीक से मिलेगा बेहतरीन डिस्प्ले

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अब तक कोई खास शिकायत नहीं 



    02
  • Lenovo 14 (2025), Intel Core i7 12th Gen 1255U - Laptop

    आप अगर ऑफिस के लिए हल्का लैपटॉप खोज रहे हैं, तो लेनोवो का यह मॉडल सही है, इसका वजन मात्र 1.4KG का है। ये लैपटॉप ऑफिस और बिजनेस का काम करने के लिए सही माना जाता है। इसमें आपको जबरदस्त स्पीड के साथ कई एप्लीकेशन चला सकने वाला इंटेल Core i7 मिल रहा है। इस लैपटॉप में आपको लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ आने वाला Windows 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ऑफिस के काम को तेजी से करने के लिए इसमें 16GB DDR4 RAM दी जा रही है। ये लैपटॉप 14 इंच की साइज वाली स्क्रीन के साथ आता है। इसे एक बार फुल चार्ज करके लगातार 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 512 GB SSD स्टोरेज मिल रही है, जिसको बढ़ाकर 1TB तक किया जा सकता है। इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए Wi-Fi भी मिल जाता है। इसमें FHD डिस्प्ले भी मिल रहा है, जो वीडियो क्वालिटी को बेहतर बना सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - लेनोवो 
    • डिस्प्ले साइज - 14 इंच 
    • प्रोसेसेर - i7 12th Gen 1255U
    • वजन - 1.4kg
    • बैटरी बैकअप - 6 घंटे 
    • स्टोरेज - 16GB की RAM और 512GB SSD ROM

    खासियत

    • पोर्टेबल डिजाइन
    • दमदार प्रोसेसर ले लैस
    • 180 डिग्री तक खुलने वाली स्क्रीन
    • USB 3.2 Gen 1 पोर्ट से लैस

    कमी

    • प्रोडक्ट को लेकर अब तक कोई खास शिकायत नहीं 
    03
  • Apple MacBook Air Laptop: Apple M1 chip

    यह एप्पल लैपटॉप, अपने M1 चिप के साथ, ऑफिस के कामों के लिए एक दमदार और बेहतर विकल्प है। इसका 13.3 इंच रेटिना डिस्प्ले बेहतरीन विजुअल क्वालिटी देने के लिए जाना जाता है, ये ग्राफिक्स और वीडियो से संबंधित काम करने के लिए आदर्श लैपटॉप है। इस लैपटॉप में आपको 8GB की रैम भी दी जा रही है। इसके बैकलिट कीबोर्ड में लाइट जलती है, जो कम रोशनी में भी टाइपिंग को आसान बनाता है, जबकि फेसटाइम HD कैमरा ऑनलाइन मीटिंग्स के दौरान जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी दे सकता है। मैकबुक टच आईडी सुविधा के साथ सुरक्षा और सुविधा बढ़ जाती है। इसकी दमदार बैटरी 18 घंटों तक का बैकअप दे सकती है। ये लैपटॉप काफी हल्का है और कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - एप्पल
    • डिस्प्ले साइज - 13.3 इंच 
    • प्रोसेसेर - Apple M1 chip
    • वजन - 2.08kg
    • बैटरी बैकअप - 18 घंटे 
    • स्टोरेज - 8GB की RAM  

    खासियत

    • दमदार प्रोसेसर से है लैस
    • Thunderbolt, USB 3.0 जैसे कनेक्टिविटी पोर्ट
    • 16GB तक बढ़ा सकते हैं रैम
    • 2560 x 1600 तक का रिजॉल्यूशन

    कमी

    • खराब प्रोडक्ट को लेकर लोगों की शिकायत 
    04
  • Lenovo IdeaPad Slim 5 Ryzen 7 7735HS Laptop

    लेनोवो आइडियापैड लैपटॉप स्लिम डिजाइन के साथ आता है। ऑफिस के काम आसान बनाने के लिए इस लैपटॉप में राइजेन 5 प्रोसेसर मिल रहा है। यह लैपटॉप उन लोगों के सही है, जिन्हें दमदार परफॉरमेंस और पोर्टेबिलिटी चाहिए होती है। इसमें इंटीग्रेटेड AMD रेडियन 680M ग्राफिक्स के साथ 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है, जिससे यह मल्टीटास्किंग और हैवी ग्राफिक वाले काम को आसानी से संभाल सकता है। इसका 13.3 इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले शानदार विजुअल अनुभव देता है, जो इसे कंटेंट क्रिएशन और मनोरंजन के लिए भी उपयुक्त बनाता है। विंडोज 11 और MS ऑफिस होम 2024 के साथ, यह लैपटॉप तुरंत उपयोग के लिए तैयार है। हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6e दिया गया है। 54.7 Watt Hours की बैटरी के साथ आने वाला ये लैपटॉप 11 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। 

    स्पेसिफिकेशन

    • ब्रांड - लेनोवो 
    • डिस्प्ले साइज - 13.3 इंच 
    • प्रोसेसेर - Ryzen 7 7735HS
    • वजन - 1.15KG
    • बैटरी बैकअप - 11 घंटे 
    • स्टोरेज - 16GB की RAM Lpddr 5

    खासियत

    • पोर्टेबल डिजाइन में है उपलब्ध
    • 15 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक करें इस्तेमाल
    • फेशियल रिकग्नीशन भी है मौजूद
    • USB 3.2 और HDMI 2.1 जैसे पोर्ट भी हैं मौजूद

    कमी

    • टचपैड में खराबी को लेकर लोगों की शिकायत देखने को मिली
    05

ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिनमें प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, स्क्रीन साइज और बैटरी लाइफ जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले, अपनी जरूरत और बजट तय करें। अगर आपको कंटेंट एडिटिंग जैसे काम करने हैं, तो Intel Core i3 जैसे प्रोसेसर सही रहते हैं। वहीं हैवी टास्क के लिए आप i5 या i7, AMD Ryzen 7 जैसे प्रोसेसर चुन सकते हैं। इसके अलावा लैपटॉप की बैटरी भी कम से कम 6 घंटे तक की होना जरूरी है। फास्ट चर्जिंग के साथ आने वाले लैपटॉप ऑफिस में काम करने वालों के सही विकल्प हैं। ऑफिस के लिए SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप सही माने जाते हैं। वहीं अगर आपको वीडियो एडिटिंग जैसे काम करने हैं, तो आप IPS डिस्प्ले वाले लैपटॉप भी ले सकते हैं। आमतौर पर ऑफिस के लिए काम करने वाले लैपटॉप 35,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक की कीमत में मिलते हैं। जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक ले सकते हैं।  

इन्हें भी पढ़ें 

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप के प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, स्क्रीन साइज और बैटरी लाइफ जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके आलावा आपको अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है।
  • ऑफिस के काम के लिए सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
    +
    ऑफिस के काम के लिए विंडोज और मैकओएस सबसे अच्छे हैं। आजकल बड़े-बड़े ऑफिस में भी काम करने के लिए इन्हीं ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • क्या मुझे ऑफिस के काम के लिए एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड वाला लैपटॉप खरीदना चाहिए?
    +
    सामान्य ऑफिस काम करने के लिए डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आप वीडियो एडिटिंग या ग्राफिक्स इंटेंसिव काम करते हैं तो यह फायदेमंद होगा।
  • ऑफिस का काम करने के लिए Laptop किस कीमत पर मिल जाते हैं?
    +
    ऑफिस का काम करने के लिए आपको टॉप ब्रांड्स के Laptop 40,000 रुपये की कीमत से मिलने शुरू हो जातै हैं। हालांकि जरूरत के मुताबिक इनकी कीमत 90,000 से 1 लाख रुपये तक भी हो सकती है।