ऑफिस में इस्तेमाल के लिए ऐसे लैपटॉप ज्यादा उपयुक्त माने जाते हैं, जिनमें लेटेस्ट प्रोसेसर हो और जरूरी ऑफिस एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल हों। ऐसे लैपटॉप न सिर्फ तेज परफॉर्मेंस देते हैं, बल्कि रोज़ाना के ऑफिस कामों को आसान और फास्ट बना देते हैं। अब सवाल उठता है क्या i7 प्रोसेसर वाला लैपटॉप ऑफिस के लिए अच्छा विकल्प है? इस लेख में हम आपको ऐसे ही i7 प्रोसेसर के साथ आने वाले कुछ बेहतरीन लैपटॉप मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टॉप ब्रांड्स की ओर से पेश किए गए हैं और ऑफिस वर्क के लिए एकदम फिट बैठते हैं। आप इन्हें अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
i7 प्रोसेसर लैपटॉप को क्या बनाता है खास?
इस प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप ऑफिस का काम करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं। एचपी, लेनोवो, डेल जैसे ब्रांडस i7 Processor के बेहतरीन मॉडल्स पेश करते हैं।
- i7 प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप थोडे हाई-परफॉर्मेंस टास्क करने के लिए बनाए जाते हैं, जो मल्टीटास्किंग करने के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग या कोडिंग जैसे भारी कामों के लिए बेहतर होता है।
- i7 की क्लॉक स्पीड ज्यादा होती है, जिससे यह तेज़ी से काम करता है। i5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप के मुकाबले इनकी कीमत थोडी ज्यादा होती है।
ऑफिस के इस्तेमाल के लिए कौन-से लैपटॉप कंपनी हैं मशहूर?
ऑफिस यूज के लिए अमेजन पर कई मशूहर और शानदार ब्रांडस के लैपटॉप उपलब्ध होतै हैं, जिनमें डेल, आसुस, Lenovo जैसे नाम शामिल है।
- HP - ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए एचपी की तरफ से आने वाले लैपटॉप बजट में किफायती और बेहतर परफॉरमेंस देने वाले होते हैं।
- DELL - डेल की तरफ से आने वाले लैपटॉप मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ शानदार डिजाइन में उपलब्ध होते है, जो खासतौर पर ऑफिस काम के लिए डिजाइन किये जाते हैं।
- Lenovo - लेनोवो आइडिया पैड सीरीज के लैपटॉप टिल्ट स्क्रीन के साथ इनको आप लैपटॉप और टेबलेट दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ASUS - इस ब्रांड के लैपटॉप किफायती दाम पर उपलब्ध होते है और हाई परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।
इसे भी पढ़े :-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।