गया वो ज़माना जब लेखक डायरी और कलम लेकर घंटों अपने विचारों को शब्दों को पिरयो करते थे। आज के डिजिटल युग में जब ज्यादातर काम कंप्यूटर या लैपटॉप परो होता है, तो लेखक कैसे पीछे रहें। लगभग हर लेखक आजकल लैपटॉप पर लेखना का काम करना पसंद करते हैं। लेकिन जब बात आती है उनके लिए एक सही लैपटॉप चुनने की तो कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। लेखकों के लैपटॉप के लिए ज़रूरी विशेषताएं, आराम और गतिशीलता को प्राथमिकता देती हैं। इनमें सबसे जरूरी फैक्टर एक आरामदायक व टैक्टाइल कीबोर्ड होता है, जिसमें बैकलाइटिंग भी हो, ताकि बिना थके घंटों तक गहन टाइपिंग की जा सके। इनमें लंबी बैटरी भी लाइफ बेहद ज़रूरी है, जिससे बिना किसी आउटलेट की ज़रूरत के कैफे या लाइब्रेरी जैसी अलग-अलग जगहों पर आसानी से काम किया जा सके। पोर्टेबिलिटी के लिए हल्की डिज़ाइन, प्रदर्शन के लिहाज से एक सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD), जबकि 8GB RAM वर्ड प्रोसेसर और कई रिसर्च टैब चलाने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा एक साफ, एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले की भी जरूरत लेखकों को पड़ती है। तो आइए अब नजर डालते हैं लैपटॉप के ऐसे ही कुछ विकल्पों पर जो लेखकों के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।
ऐसे ही कई अन्य उपकरणों की जानकारी मिलेगी गैजेट गली पर