म्यूजिक का मजा तो तभी आता है, जब साउंड क्रिस्टल क्लियर और बैलेंस्ड हो और अगर ऐसी साउंड क्वालिटी चाहिए, तो इसके लिए स्टूडियों मॉनिटर स्पीकर एक बहुत बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इन स्पीकर्स की खासियत होती है कि यह हर नोट, हर बीट और हर डिटेल को अच्छी तरह से कैप्चर करते हैं। भारत में इन स्पीकर्स की डिमांड म्यूजिक प्रोडक्शन से लेकर वीडियो एडिटिंग और होम रिकॉर्डिंग तक सभी के बीच काफी तेजी से बढ़ रही है। इनका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ये आपको मिड बास से लेकर हाई बास तक सभी लेवल पर एकदम क्लियर साउंड देते हैं। लेकिन आजकल मॉर्केट में स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर्स की इतनी वैरायटी मौजूद है कि सही विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज यहां हम आपको भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर्स के बारे में बताने वाले हैं। इनमें YAMAHA, M-Audio, JBL, Edifier और Audio Array ब्रांड्स के मॉडल शामिल हैं। हमने इन ब्रांड्स के मॉडल को इसलिए चुना है, क्योंकि अमेजन पर इन्हें यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग और रिव्यू प्राप्त है। ऐसे में अगर आप भी होम स्टूडियो सेटअप कर रहे हैं और एक अच्छा स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर चाहते हैं, तो नीचे दिए 5 विकल्पों को देख सकते हैं और इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ताकि आपको एक सही विकल्प चुनने में मदद मिल सके।
वहीं अगर आपको स्टूडियो मॉनिटर स्पीकर के अलावा साउंडबार, होम थिएटर या ब्लूटूथ स्पीकर के विकल्प भी देखने हों, तो आप गैजट गली की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।