अगर आप अभी तक टेलीविजन को सिर्फ मनोरंजन का एक सोर्स सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। ये सिर्फ मनोरंजन का सोर्स ही नहीं बल्कि स्मार्ट डिवाइस बन चुका है। और जब बात स्मार्ट फीचर्स के साथ आने वाले टीवी की हो तो उसमें webOS वाले ऑप्शन भी अपनी जगह बनाते हैं। ये एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ज्यादातर LG TV में देखने को मिलता है। ये अपनी परफॉर्मेंस, डिजाइन और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के चलते लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहे हैं। सहज, फ़ास्ट और AI-सक्षम अनुभव देने वाले इन स्मार्ट टीवी के साथ मनोरंजन का लेवल और भी बढ़ जाता है। नई तकनीक के संग में बढ़िया पिक्चर और साउंड क्वालिटी तो मानों आपको घर बैठें थिएटर का अनुभव देने का काम करती है। मल्टी व्यू और स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन के तहत इनमें आप मोबाइल या लैपटॉप से TV पर कंटेंट कास्ट कर सकते हैं, वॉयस कंट्रोल, स्मार्ट रिकमेंडेशन और पर्सनलाइज्ड कंटेंट जैसी सुविधाएं भी आपको इन स्मार्ट टीवी में देखने को मिल जाती हैं। अलग-अलग स्क्रीन साइज के टेलीविजन सेट में मिलने वाले स्मार्ट डेशबोर्ड की सहायता से आप सभी ऐप्स, इनपुट्स और सेटिंग्स एक्सेस कर सकते हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप गैजेट गली पर जा सकते हैं।
नीचे आपको WebOs Smart TV के टॉप 7 ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो छोटे, मध्यम और बड़े आकार वाले कमरे में लगाने के लिए उपयुक्त रहेंगे।