1 लाख रुपये से कम में मिलेंगे दमदार Laptop, गेमिंग से लेकर ऑफिस हर तरह का काम हो सकता है आसान!

तलाश है एक हाई क्वालिटी लैपटॉप की तो ₹1,00,000 तक के बजट में मिल सकते हैं बेहतरीन विकल्प। गेमिंग से लेकर पढ़ाई और ऑफिस के काम से लेकर कंटेंट क्रिएशन तक हर चीज के साथ काम आ सकते हैं काम। देखिए कुछ विकल्पों को और जानिए उनकी खासियत।
1 लाख रुपये के कम कीमत वाले Laptops

जब भी बात आती है एक अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप लेने की तो ब्रांड, प्रदर्शन, क्वालिटी और अन्य खासियतों के साथ बजट एक अहम मांपदंड होता है, जिसके आधार पर हमें एक सही विकल्प चुनना होता है। ₹1,00,000 (1 लाख) तक के बजट में आपको आसानी से एक बहुत अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप मिल सकता है। इस बजट में आपको सामान्य काम, गेमिंग, कोडिंग, एडिटिंग, ऑफिस के काम और कंटेंट क्रिएशन जैसे कामों के लिए काफी अच्छे विकल्प अमेजन पर मिल जाएंगे। Apple, HP, Dell, Lenovo और Asus जैसे ब्रांड्स के ये लैपटॉप न सिर्फ आपके बजट में फिट होंगे; बल्कि अपने प्रदर्शन से आपका दिल भी जीत लेंगे। तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मॉडल्स पर और जानते हैं उनकी खासियत। हालांकि, यहां बताए गए कुछ लैपटॉप्स की MRP ₹1,00,000 से ज्यादा है, लेकिन लेख लिखने के दौरान कीमत ₹1,00,000 से कम थी। किसी भी प्रोडक्ट की कीमत कम-ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं हैं। हम अपने पाठकों से प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले सही दाम Amazon पर देखने का आग्रह करते हैं।

ऐसे ही कई अन्य उपकरणों की विस्तृत जानकारी के लिए कीजिए गैजेट गली का रुख

  • Apple 2025 MacBook Air (13-inch, Apple M4 chip with 10-core CPU and 8-core GPU, 16GB Unified Memory, 256GB) - Midnight

    यह M4 चिप के साथ आने वाला ऐप्पल लैपटॉप है। इसकी M4 चिप आपको काम और खेल दोनों में तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद करती है। वहीं, 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ और अविश्वसनीय रूप से पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ, आप कहीं भी, इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, एक हेडफोन जैक, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 सुविधा गई है। एप्पल एम4 चिप आपके हर काम में और भी अधिक तेजी और तरलता ला सकती है, जैसे कि कई ऐप्स के बीच काम करना, वीडियो एडिटिंग करना या गेम खेलना काफी आसान रहेगा। 12MP सेंटर स्टेज कैमरा, तीन माइक और स्पैटियल ऑडियो के साथ चार स्पीकर के साथ सब कुछ अद्भुत दिखता है और सुनाई देता है। इसमें मौजूद Apple Intelligence एक व्यक्तिगत सिस्टम है जो आपको लिखने, अपनी बात कहने और काम आसानी से करने में मदद करता है। शानदार सुरक्षा सुविधा के साथ, यह आपको यह मानसिक शांति देता है कि कोई और आपके डेटा तक नहीं पहुंच सकता। 13.6 इंच के डिस्प्ले वाला यह Apple Laptop लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से फोटो और वीडियो बेहतरीन कंट्रास्ट और स्पष्ट विवरण के साथ दिखाई दे सकतते हैं, और टेक्स्ट बहुत साफ दिखाई देता है। 

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- Apple
    • मॉडल- ‎‎MW123HN/A
    • प्रॉसेसर स्पीड- 0.01 GHz
    • मैक्सिमम मेमोरी सपोर्टेड- 24GB
    • हार्ड ड्राइव- 256 GB
    • ग्राफिक्स RAM टाइप- ‎DDR5 SDRAM
    • बैटरी- ‎53.8 Watt Hours
    • प्रॉसेसर काउंट- ‎10
    • यूनिफाइड मेमोरी
    • वजन- 1.240 किलोग्राम

    खूबियां

    • एम4 चिप रोजमर्रा के कामों,कंटेंट क्रिएशन के लिए शानदार प्रदर्शन देती है
    • यह 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आथी है, जिससे इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता
    • यह दो बाहरी डिस्प्ले तक सपोर्ट कर सकता है। 
    • आपके सभी पसंदीदा ऐप्स mac OS में तेजी से चल सकते हैं

    कमी

    • अभी तक अमेजन यूजर्स ने इसको लेकर कोई बड़ी कमी नहीं बताई है
    01
  • Dell SmartChoice G15-5530, Intel Core i5 13th Gen Gaming Laptop

    यह डेल का लैपटॉप है जिसकी स्क्रीन 15.6 इंच साइज वाली है। इस लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 120Hz और इसका फुल HD डिस्प्ले आपके अनुभव को बेहतर करेगा। इसमें 13th जेनरेशन वाला इंटेल कोर i5-13450HX प्रॉसेसर दिया गया है, जिस जो भारी कामों को भी आसानी से करने में आपकी मदद करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 1 HDMI और 4 USB पोर्ट मिलेंगे। इसमें 6GB RAM के साथ 1TB SSD स्टोरेज स्पेस दी गई है, जिस वजह से इसमें बड़ी फाइल्स को भी आसानी से स्टोर किया जा सकता है। डिस्प्ले क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इसमें NVIDIA GeForce RTX 3050 GP और 6 GB GDDR6 मेमोरी वाला ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसकी एलियनवेयर थर्मल डिजाइन 4 हीट पाइप्स और 2 फैन दिए गए हैं। इसके फैन के पतले ब्लेड्स एयरफ्लो को 20.4% तक बेहतर करते हैं। इसमें एक गेम शिफ्ट की गई है, जो फैन की स्पीड को बढ़ाने के काम आती है, जिससे गेमिंग के दौरान हीटिंग की समस्या न हो।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- Dell
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
    • LED डिस्प्ले
    • स्क्रीन रेजॉल्यूशन- ‎1920 x 1080 pixels
    • प्रॉसेसर स्पीड- ‎4.6 GHz
    • कंप्यूटर मेमोरी टाइप- ‎DDR5 RAM
    • मेमोरी क्लॉक स्पीड- 4800 MHz
    • ब्लूटूथ व वाईफाई
    • वोल्टेज- 110 Volts
    • बैटरी लाइफ- 7 घंटे तक

    खूबियां

    • इसे उच्च क्षमता वाले फॉर्म फैक्टर में उच्च प्रदर्शन प्रदान करने के लिए इंजीनियर किया गया है
    • इसमें न्यूमैरिक कीपैड के साथ इंग्लिश यूएस बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है
    • इसके वेपर चेंबर और 31 थर्मल इंटरफेस हीटिंग को कम करने में मदद करते हैं
    • गेमिंग के लिए यह लैपटॉप काफी अच्छा विकल्प हो सकता है

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स को इसकी बैटरी लाइफ कम लगी
    02
  • ASUS Gaming V16 (2025) 14th Gen,Intel Core 7 240H Gaming Laptop

    अगर आपको बजट में एक अच्छे गेमिंग लैपटॉप की तलाश है तो आसुस का यह मॉडल काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको इंटेल कोर 7 प्रॉसेसर 240H मिलेगा जिसकी स्पीड 2.5 GHz तक की हो सकती है। न्यूमैरिक की वाले बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड के साथ आने वाले इस लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसमें प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए 16GB RAM और स्टोरेज के लिए 512GB स्पेस दी गई है। अगर बात की जाए कनेक्टिविटी की तो इसमें वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ 1 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। ASUS की ऑडियो बूस्टर टेक्नोलॉजी की वजह से आप छोटी-छोटी डीटेल्स को भी आसानी से सुन सकेंगे। इसमें आपको NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स कार्ड भी मिलेगा, जो डिस्प्ले में जानडालने काम काम करेगा। विंडोज हेलो IR कैमरा के साथ आसानी से लैपटॉप को अनलॉक किया जा सकता है। वहीं, इसके सुरक्षा व गोपनियता के लिए इसके कैमरा पर भी प्राइवेसी शील्ड लगी है।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- ASUS
    • मॉडल- ‎V3607VU-RP275WS
    • प्रॉसेसर काउंट- 10
    • मेमोरी टेक्नोलॉजी- ‎DDR5
    • स्क्रीन- 16 इंच
    • ग्राफिक्स कार्ड RAM- 6GB
    • बैटरी- ‎63 Watt Hours
    • स्क्रीन रेजॉल्यूशन- ‎1920 x 1200 pixels
    • कलर-ब्लैक
    • वजन- 1.950 किलोग्राम

    खूबियां

    • आइस कूल थर्मल टेक्नोलॉजी हीटिंग की समस्या को कम करेगी
    • सुविधा के लिहाज से इसमें 40% तक बड़ा टचपैड दिया गया है
    • ऐंटी ग्लेयर स्क्रीन की वजह से आंखों पर ब्लू लाइट का असर कम होगा
    • यह 1 साल के लिए Microsoft 365 Basic और 100GB क्लाउड स्टोरेज के साथ आता है

    कमी

    •  अमेजन पर अभी तक यूजर्स ने इसको लेकर कोई खामी नहीं बताई है
    03
  • Lenovo Smartchoice LOQ AMD Ryzen 7 7435HS, Gaming Laptop

    15.6 इंच के फुल HD डिस्प्ले वाला यह लैपटॉप आपके गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसमें AMD Ryzen 7 7435HS प्रॉसेसर दिया गया है, जिसकी बेस स्पीड 3.1 GHz और अधिकतम स्पीड 4.5 GHz की है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई के साथ-साथ Bluetooth टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, अन्य उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए इसमें 4 USB और 1 HDMI पोर्ट भी दिया गया है। शानदार प्रदर्शन के लिहाज से इसका लेनोवो AI इंजन+ और लेनोवो L1 AI चिप और एनवीडिया एडवांस्ड ऑप्टिमस व एमयूएक्स स्विच के साथ मिलकर काम करते हैं। इसमें लगे ड्यूअल फैन बाहर की ओर घूमते हैं, जिससे पीछे से कुशलतापूर्वक गर्मी बाहर निकल जाती है, और सीलबंद Chamber एक्सट्रीम मोड में अतिरिक्त 10W की शक्ति प्रदान करता है। इससे लैपटॉप की बॉडी का तापमान कम होता है, और शोर भी कम होता है। इसमें 2 Watt के इन-बिल्ट स्पीकर भी लगे हैं, जो हाई क्वालिटी नहैमिक ऑडियो का अनुभव कराएंगे। इसमें दी गइ फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ इसे 30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगे HD कैमरा के साथ ऑनलाइन गेमिंग सेशन में शामिल हुआ जा सकता है और ई-शटर आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखेगा।

    स्पेसिफिकेशन्स

    • मॉडल- ‎15ARP9
    • प्रॉसेसर ब्रांड- AMD
    • मैक्सिमम मेमोरी सपोर्टेड- ‎32 GB
    • स्टीरियो स्पीकर्स
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
    • स्क्रीन रेजॉल्यूशन- ‎1920 x 1080 pixels
    • हार्ड ड्राइव इंटरफेस- ‎PCIE x 4
    • प्रॉसेसर काउंट- 8
    • बैटरी- ‎60 Watt Hours
    • वजन- 2.380 किलोग्राम

    खूबियां

    • 144Hz की रिफ्रेश रेट इसके प्रदर्शन को बेहतर करेगी
    • हायपरचेंबपर थर्मल डिजाइन इसे हीट होने से बचाएगी
    • सिंगल चार्ज पर इसे लगातार 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं
    • 512GB SSD स्टोरेज में काफी सारा डेटा स्टोर हो सकता है

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स को इसकी बैटरी लाइफ कम लगी
    04
  • HP 15, 13th Gen Intel Core i7-1355U (16GB DDR4, 512GB SSD) Laptop fd0468tu/fd0515tu

    यह मशूहर ब्रांड एचपी का लैपटॉप है जिसमें 10 कोर वाला 13th जेनरेशन इंटेल कोर i7-1455U प्रॉसेसर दिया गया है। इसमें मल्टीटास्किंग और तेज प्रोसेसिंग के लिए 12 थ्रेड्स और 12 एमबी एल3 कैश दिए गए हैं, जिस वजह से आपको शक्तिशाली प्रदर्शन का अनुभव हो सकता है। इंटेल Iris Xe ग्राफिक्स के साथ तेज दृश्यों का अनुभव हो सकता है, जो उच्च परिभाषा वीडियो प्लेबैक, आकस्मिक गेमिंग और ग्राफिक्स-गहन कार्यों के लिए एकदम सही है। इस HP Laptop की 16GB DDR4 RAM कुशल मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करती है, जबकि 512GB PCIe NVMe M.2 SSD आपकी सभी फाइलों और डेटा के लिए स्थान प्रदान करती है। 15.6 इंच की फुल HD स्क्रीन वाला यह लैपटॉप ऐंटी ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है, जिस वजह से आपकी आंखों पर ब्लू लाइट का असर कम होगा। इसकी 3-सेल, 41Wh बैटरी 7 घंटे और 45 मिनट तक सिंगल चार्ज पर चल सकती है। वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए इसमें 1080p ट्रू विजन HP कैमरा दिया गया है। न्यूमैरिक कीपैड के साथ आने वाले इसके फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड पर आप आसानी से हर तरह के काम कर सकेंगे। 

    स्पेसिफिकेशन्स

    • ब्रांड- HP
    • मॉडल- ‎B61ZJPA
    • मेमोरी टाइप- ‎DDR4 SDRAM
    • HDMI पोर्ट- 2
    • USB पोर्ट- 3
    • ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
    • प्रॉसेसर स्पीड- ‎5 GHz
    • कलर- सिल्वर
    • वजन- 1.590 किलोग्राम
    • बैटरी- ‎41 Watt Hours

    खूबियां

    • इसपर आप शार्प डीटेल्स और बेहतर रंगों वाले कंटेंट को देख सकेंगे
    • 45 मिनट के समय में इस लैपटॉप को आसानी से 50% तक चार्ज किया जा सकता है
    • इसका स्क्रीन टो बॉडी रेशिओ 85% है
    • इसकी स्लीक और लाइट डिजाइन की वजह से कहीं भी लेकर जाना आसान रहेगा

    कमी

    • कुछ अमेजन यूजर्स ने इसके साथ हीटिंग की शिकायत की है
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या 1 लाख रुपए तक के बजट में अमेजन पर लैपटॉप मिलेंगे?
    +
    हां आपको Apple, HP, Dell, Lenovo और Asus जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप आसानी से अमेजन पर 1 लाख रुपए तक के बजट में मिल जाएंगे।
  • 1 लाख रुपए से कम कीमत वाले लैपटॉप किस काम के लिए सही होते हैं?
    +
    1 लाख रुपए से कम कीमत वाले लैपटॉप छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल, और कैजुअल गेमर जैसे लोगों के लिए सही होते हैं, जो दैनिक काम, ऑनलाइन क्लास, वीडियो कॉल, और सामान्य गेमिंग के लिए हल्के और तेज़ प्रदर्शन वाले लैपटॉप चाहते हैं। इस बजट में AI-संचालित लैपटॉप भी उपलब्ध हैं, जो बेहतर प्रदर्शन और बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं, और वीडियो एडिटिंग जैसे कुछ क्रिएटिव काम भी कर सकते हैं।
  • 1 लाख रुपए से कम कीमत वाले लैपटॉप में किस तरह का प्रॉसेसर मिलता है?
    +
    ₹1 लाख से कम कीमत वाले लैपटॉप में आपको Intel Core i5 या Intel Core i7 और AMD Ryzen 5 या AMD Ryzen 7 जैसे प्रोसेसर मिल सकते हैं, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोजमर्रा के कार्यों के लिए अच्छे प्रदर्शन देते हैं। इसके अलावा, छात्रों के लिए या दैनिक उपयोग के लिए बनाए गए लैपटॉप में Intel Core i3 या AMD Ryzen 3 जैसे प्रोसेसर भी मिल सकते हैं, जबकि कुछ MacBook Air मॉडल में शक्तिशाली Apple M1 या M2 चिप्स भी इस बजट में मिल सकते हैं।