Hindi Jokes: खाली पेट कितने केले खा सकती हो, इस सवाल का बंता की बीवी ने दिया कमाल का जवाब
हंसना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए रोज कुछ ऐसा करें जिससे आपको हंसी आए। जोक्स पढ़ना भी ऐसी ही एक एक्टिविटी है, जिसमें आपको हंसी आती है और आपका मूड बेहतर होता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लाए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए पढ़ें आज के जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह ऑफिस जाते समय आप कुछ मजेदार जोक्स पढ़ सकते हैं। इनसे आपका मूड तो अच्छा रहेगा ही, साथ ही आपका टाइम पास भी हो जाएगा। इसलिए हम लाए हैं आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले।
बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,सादगी से रहती हो,घर को संवारकर रखती हो,आज्ञाकारी हो।प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैदो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाएफिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं