Hindi Jokes: हरियाणवी दामाद और सास की ये बातचीत पढ़कर, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
<![CDATA[क्या आप भी दिनभर इतने बिजी रहते हैं, कि हंसना-मुस्कुराना भूल ही जाते हैं? बता दें, शरीर को समय-समय पर रिचार्ज करना भी काफी जरूरी होता है। इसके लिए जोक्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक मजेदार चुटकुला लेकर पेश हुए हैं। हरियाणवी दामाद और सास की ये बातचीत पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।]]>
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए थोड़ा समय हंसने-मुस्कुराने के लिए भी जरूर निकालना चाहिए। इससे माइंड फ्रेश होता है और आप दिनभर ज्यादा एनर्जी से काम कर पाते हैं। ऐसे में जोक्स काफी बढ़िया रहते हैं, ये आपको दिनभर के बिजी शेड्यूल में अपने लिए क्वालिटी टाइम निकालने का मौका देते हैं। आइए पढ़ लीजिए हरियाणवी दामाद और सास की बातचीत, जिसके बाद आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी।
एक व्यक्ति का ससुराल हरियाणा में था।
"उड़ता पंछी बोल रहया सै
अबकी पाला खूब पड़ेगादो-दो जणे मिल के सोइयो,नहीं तै एक जरूर मरेगा"यह बात उसकी सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है, तो उसने भी जवाब दिया..."दामो संग बादामो सोवेगी,
और तेरे संग तेरा सालामैं बूढे संग पड़ी रहूगीं,के कर लेगा पाला "??Picture Courtesy: Freepik
]]>