Hindi Jokes: गट्टू और पापा की बातें सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
जोक्स पढ़ने से मूड काफी अच्छा रहता है और आप बेहतर महसूस करते हैं। इस वजह से रिलैक्स करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए रोज कुछ समय निकालकर, जोक्स पढ़ने से आपका अच्छा मनोरंजन हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपका मूड काफी अच्छा हो जाएगा। पढ़िए आज के मजेदार जोक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जोक्स (Hindi Jokes) पढ़ने से आपका मूड अच्छा हो जाएगा। इसलिए आपकी सेहत को अच्छा रखने के लिए ऐसी एक्टिविटीज करनी चाहिए जिससे तनाव कम हो और मूड बेहतर हो। इसलिए हम लाए हैं, कुछ मजेदार जोक्स।
बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?
पापा और 15 साल का गट्टू होटल गए
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।रिश्ता वही, सोच नई।