Hindi Jokes: दिनभर की थकान को मिटा देंगे संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले
सेहतमंद रहने के लिए सिर्फ फिजिकल एक्सरसाइज ही नहीं, बल्कि हंसते-मुस्कुराते रहना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप भी भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी खुशी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हम यहां लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आइए पढ़ लीजिए संता-बंता के जोक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: मूड को फ्रेश करने से लेकर दिमाग को हल्दी रखने तक, चुटकुले पढ़ने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन्हें पढ़ने के शौकीन हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार जोक्स। संता-बंता के इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
1) बंता स्कूल से लौट के आया!
2) संता बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था!!
संता : ले बापू कर दिया सैट!बापू : अरे, बिजली तो अभी आई ही नही!संता : क्यूं अब क्या आग लग गई?बापू : तार सही से फंसाया है ना?संता : लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं!!फिर दे लात दे घूंसे...3) संता लड़की से- मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।
लड़की- बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो?संता- मेरे साथ चाय पे चलोगी?लड़की- अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे हाथ पैर जल गए तो...Picture Courtesy: Freepik