Hindi Jokes: दिनभर की थकान को चुटकियों में मिटा देंगे, संता-बंता के ये मजेदार चुटकुले
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं, कि हंसना मुस्कुराना भूल ही जाते हैं, जो कि सेहत के लिए काफी जरूरी है। बता दें, खुश रहने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में जोक्स यानी चुटकुले आपकी काफी मदद करते हैं, जिन्हें पढ़कर दिनभर की थकान मिट जाती है। चलिए पढ़ लीजिए आज संता-बंता के कुछ मजेदार जोक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: चुटकुले पढ़कर न सिर्फ मूड तरोताजा होता है, बल्कि दिनभर की मानसिक थकान में भी काफी हद तक मिट जाती है। आप भी अगर जोक्स पढ़ने का शौक रखते हैं, तो आज के हमारे जोक्स ऐसे हैं, जिन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक सभी खूब पसंद करेंगे।
1) संता : तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
2) संता और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थेXhellip;
3) संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला : अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा...संता : पैसे तो है नहीं...इस पर दुकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला, इसी भाव पर एक किलो और तौल दे...Picture Courtesy: Freepik