Hindi Jokes: अपनी कुंडली को लेकर संता ने पंडित से कर दिया ऐसा सवाल, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप
<![CDATA[मूड को तरोताजा करने की बात हो या दिनभर की थकान को दूर करना हो। चुटकुले पढ़ना हर सिचुएशन में एक शानदार एक्टिविटी होती है, जिससे फेस की भी बढ़िया एक्सरसाइज हो जाती है। अगर आप भी खिलखिलाकर हंसाने वाले कुछ मजेदार जोक्स पढ़ना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का एक शानदार कलेक्शन। ]]>
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: आजकल की स्ट्रेसफुल लाइफ में मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना जितना ज्यादा जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा यह एक मुश्किल टास्क है। ऐसे में एक्सरसाइज और कसरत के साथ-साथ दिन में थोड़ा समय हंसने-मुस्कुराने के लिए भी निकाल ही लेना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं संता-बंता के कुछ धमाकेदार चुटकुले।
1) एक दिन संता पंडित जी के पास गया।
2) पत्नी (संता से)- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
3) बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बंगाली बाबा को टिकट चेकर ने पकड़ लिया...और फिर...
टिकट चेकर- टिकट दिखाएं, बाबा?बाबा- नहीं है।टिकट चेकर- जाना किधर है?बाबा- जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है।टिकट चेकर- चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूंबाबा- कहां?टिकट चेकर- जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है।Picture Courtesy: Freepik
]]>