Hindi Jokes: संता ने पूछा बंता से उसकी खुशी का राज, वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
हंसने से मन का तनाव कम होता है और आप बेहतर तरीके से सोच पाते हैं। इसलिए अपने कीमती समय में से थोड़ा समय मस्ती मजाक के लिए भी निकालना चाहिए। अपने दोस्तों के साथ जोक्स पढ़ना काफी मजेदार हो सकता है और आप बेहतर भी महसूस करेंगे। इसलिए हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: चुटकुले पढ़ना काफी मजेदार हो सकता है। इससे आपका मूड काफी अच्छा होता है, जिससे आपका बाकी का दिन अच्छा बीतता है। आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स।
संता- यार कल तो तू बहुत मायूस थाXhellip; आज इतना खुश कैसे है?
टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू पता नहीं मैडमटीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरेतुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा?गोलू- Xhellip;छोले