Hindi Jokes: जब सास के सामने सेल्फी लेने लगी बहू, पढ़ें जोक ऑफ द डे
एक अच्छे दिन की शुरुआत अच्छे ब्रेकफास्ट के अलावा अच्छे खानापान के साथ होती है। अगर सुबह-सुबह आपका मन खुश रहता है, तो आप दिनभर खुशनुमा महसूस करते हैं। हंसना हमारी सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। इससे शारीरिक और मानसिक सेहत दुरुस्ता होता है। जोक्स हंसने का एक बढ़िया साधन है। अगर आप भी हंसने के शौकीन हैं, तो हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: हंसना हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है, इस बात को तो सभी जानते हैं। यही वजह है कि लोग अकसर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, क्योंकि यह हंसने का सबसे सरल और सस्ता तरीका है। हंसने से न सिर्फ हमारा तनाव दूर होता है, बल्कि फेफड़े भी मजबूत होते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अकसर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज के मजेदार जोक्स-
डॉक्टर- मोटापे का एक ही इलाज है।
मां ने घबराकर बेटे को फोन लगाया और कहा
बेटा जल्दी से घर आजा, बहू को पैरालिसिस का अटैक आया है।उसका मुंह टेढ़ा, आंखें ऊपर और गर्दन घूमी हुई है।बेटा बोला - रहने दे मां, तू घबरा मत, वो सेल्फी ले रही है।