Hindi Jokes: शुगर का डिब्बा रोज रात में खोलकर और बंद करता था सरदार, वजह जान उड़ जाएंगे होश
Hindi Jokes: सेहतमंद रहने के लिए स्वस्थ आहार और शारीरिक गतिविधि बेहद जरूरी है। हालांकि, हंसना भी सेहतमंद रहने के लिए काफी जरूरी है। हंसने से हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर होती है। यही वजह है कि डॉक्टर भी लोगों को हंसने का सलाह देते हैं। अगर आप भी हंसने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: रोज की भागदौड़ और काम के बोझ का असर सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है। ऐसे में लोग कई तरीकों से अपने तनाव को कम करने की कोशिश करते हैं। हंसना इन्हीं तरीकों में से एक है, जो हमारी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। हंसने से आपका तनाव दूर होता है और आपके फेफड़े भी मजबूत होते हैं। जोक्स हंसने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है। अगर आप भी अक्सर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
सरदार रोज अपने किचन में जाता और
संता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
बंता- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।संता- क्यों?बंता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे।टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था।