Hindi Jokes: संता-बंता के ये चुटकुले पढ़ेंगे, तो पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में काम के स्ट्रेस ने हर किसी का समय छीन लिया है। सेहतमंद रहने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज ही नहीं दिमागी रूप से भी हेल्दी रहना जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं संता-बंता के कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप भी खिलखिलाकर हंसने के लिए मजबूर हो ही जाएंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसने-मुस्कुराने से सेहत को काफी फायदे मिल सकते हैं। इसमें आपकी मदद करते हैं चुटकुले। अगर आप भी इन्हें पढ़ने के शौकीन हैं, तो आइए हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ बेस्ट जोक्स ऑफ द डे-
1) संता ने बंता से पूछा- तुम्हारी बेटी की सगाई 2 साल पहले हुई थी,
2) साइकल से संता ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला- आप बहुत लकी हो।
3) संता का बेटा बंटी ने बंता के बेटे पप्पू से पूछा- यार, तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया?
पप्पू- मेरे पापा कह रहे थे कि,एक जगह बार-बार जाने से इज्जत कम हो जाती है।4) संता बंता से बोला- जब तेरे पास मोबाइल है
और मेरे पास भी मोबाइल है,तो तूने लेटर क्यों भेजा?बंता- ओए, मैंने तुझको कॉल किया था... तो किसी दीदी ने उठाया और बोलीं प्लीज ट्राय लेटर।Picture Courtesy: Freepik