Hindi Jokes: टीचर ने जब स्टूडेंट्स से पूछा 'गाली' का मतलब, जवाब सुनकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
Hindi Jokes: दिनभर की थकान के बाद अक्सर हमारा मन काफी उदास और निराश हो जाता है। ऐसे में अपने मूड को लाइट करने के लिए हंसना एक बढ़िया उपाय है। हंसने से तनाव दूर होता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। अगर आप भी अक्सर मूड रिफ्रेश करने के लिए हंसते हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे।

लाइफस्टाइल डेस्क,नई दिल्ली। Hindi Jokes: काम के बढ़ते प्रेशर की वजह से लोग अक्सर तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हंसी के जरिए आप पलभर में अपना मूड लाइट कर सकते हैं। जोक्स हंसने का एक बढ़िया साधन है। इससे हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो आप हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं।
1. प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा - Xldquo;गाली
2. इसे कहते हैं स्मार्ट पति
पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।पत्निः मैं पूरा घर संभालती हूं किचन संभालती हूं,बच्चों को संभालती हूं, तुम क्या करते हो?पति: मैं खुद को संभालता हूंतुम्हारी नशीली आखें देखकर😜बीवी: आप भी नाचलो बताओ आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का🙈सुखी संसार के सुत्र