Funny Jokes: आधी रात में काली साड़ी पहनकर पत्नी अपने पति के सिरहाने में आकर खड़ी हो गई...और तभी...
Latest Funny Jokes in Hindi: सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स, जो तनाव के लिए दवा समान है।

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:
1.
पति-ओ रे मेरी मैया...कौन हे बे...
पति-आ गले लग जा...साली जी।
2.
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।
लड़की-मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।
मैकेनिक-मैडम इंजन में दिक्कत है। और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।
लड़की-अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़...
3.
एक जगह रामकथा चल रही थी...अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई...
'भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे
वंदना भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।
तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं,
'अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो।
मैंने तो बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए...