Hindi Jokes: पापा का नाम पूछने पर गोलू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप
Hindi Jokes: हंसने से न केवल आपका मन अच्छा रहता है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है। कुछ लोग लाफ्टर क्लासेज भी जॉइन कर लेते हैं। लेकिन हम आपको हंसाने का यहीं जुगाड़ लेकर आए हैं। पढ़ें हिंदी फनी जोक्स।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खाने के साथ-साथ खुश रहना भी काफी जरूरी है। यही वजह है कि खुद विशेषज्ञ भी लोगों को हंसने और खुश रहने की सलाह देते हैं। हंसने से न सिर्फ आप शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। हंसने से आपका मन तो अच्छा रहता ही है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। इसके अलावा इसकी मदद से तनाव से भी राहत मिलती है। ऐसे में अगर आप भी ठहाके मारकर हंसना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ मजेदार हिंदी जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे।
संता: भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है।
संता: क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है?
बेटा (फोन पर): मां आज हम दो से तीन हो गए।
बेटा: नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली।
गोलू से एक आदमी ने पूछा: बेटा, आपके पापा का क्या नाम है?
गोलू: अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूं।
टीचर (चिंटू से): होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू: मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई।
टीचर: तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
चिंटू: बाद में मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर लाइट न चली जाए।
Picture Courtesy: Freepik