जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:
1.
गणतंत्र दिवस पर पत्नी के गिफ्ट मांगने पर पति ठंडी आह भरकर बोला...
पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
पति ने तुरंत एक मुट्ठी भर मिट्टी उठाकर पत्नी के हाथ में दी।
पत्नी -ये क्या है ?
पति -मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती
गणतंत्र दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएं !
2.
पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के कुछ पायलट फाइटर प्लेन सीखने चीन गए...
चीन के पायलट ने प्लेन सिखाते हुए बोला : ये बटन दबाएंगे तो प्लेन ऊपर उड़ जाएगा
दूसरी बटन दबाते हुए बोला : इसको दबाने से प्लेन दाएं मुड़ता है
एक और बटन दबाते हुए बोला : इसे दबाने से प्लेन स्पीड पकड़ लेता है
पाकिस्तानी पायलट पूछता है : यह प्लेन आखिर रुकता कैसे है..??
तभी चीनी पायलट बोलता है : उसकी कोई जरूरत नहीं है, इंडियन आर्मी है न।
गणतंत्र दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएं !
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।
a