Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पत्नी के गिफ्ट मांगने पर पति ठंडी आह भरकर बोला...
Republic Day 2023: जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा जोक्स या चुटकुले हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:
1.
पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
पत्नी -ये क्या है ?
गणतंत्र दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएं !
2.
पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के कुछ पायलट फाइटर प्लेन सीखने चीन गए...
चीन के पायलट ने प्लेन सिखाते हुए बोला : ये बटन दबाएंगे तो प्लेन ऊपर उड़ जाएगा
दूसरी बटन दबाते हुए बोला : इसको दबाने से प्लेन दाएं मुड़ता है
एक और बटन दबाते हुए बोला : इसे दबाने से प्लेन स्पीड पकड़ लेता है
पाकिस्तानी पायलट पूछता है : यह प्लेन आखिर रुकता कैसे है..??
तभी चीनी पायलट बोलता है : उसकी कोई जरूरत नहीं है, इंडियन आर्मी है न।
गणतंत्र दिवस की असीम और अनंत शुभकामनाएं !