Hindi Jokes: कोविड के लंबे समय बाद जब मिलीं दो सहेलियां, इनकी बातें पढ़ हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
Hindi Jokes: हंसने से न सिर्फ दिल खुश हो जाता है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद भी साबित होता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी खुश रहने पर ज़ोर देते हैं। अगर आप भी आज हंसने का बहाना ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए पेश हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: पिछले कुछ सालों में हम सभी की ज़िंदगी में इतनी भागदौड़ हो गई है कि सेहतमंद रहना भी एक टास्क हो गया है। हमें अपना ख़्याल रखने के लिए भी समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप रोज़ाना हंस लें, तो आपकी सेहत को काफी फायदा हो सकता है। रोज़ हंसने की आदत डाल ली जाए तो कई गंभीर बीमारियों के जोखिम को टाला जा सकता है। इसके अलावा आप मानसिक तौर पर भी फ्रेश महसूस करेंगे। ऐसे में जोक्स यानी चुटकुले आपको कभी भी और कहीं भी हंसा सकते हैं।
1. दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं।
2. टीचर बच्चों से: कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा..?
संता: सर, चप्पल...! फिर क्या टीचर ने की चप्पल से संता की ज़ोरदार कुटाई...!3. पप्पू (डॉक्टर से): डॉक्टर साहब, जब मैं सोता हूं, तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देते हैं।
डॉक्टर: तुम ये गोली रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले खा लेना।पप्पू: कल से खाऊंगा क्योंकि आज तो फाइनल मैच है।