Hindi Jokes: पढ़ें दो दोस्तों के बीच की मजेदार बातें, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी..!!
Hindi Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए खूब हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप जोक्स, मज़ेदार वीडियो या फिर स्टैंड-अप कॉमेडी के ज़रिए हंस लेते हैं, तो मान लीजिए कि आपका बीमार पड़ना आसान नहीं है। खुश रहने का असर आप दिल और दिमाग़ पर पड़ता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे चुटकुले न पसंद हो। हसंना सभी को पसंद होता है, इससे आप फौरन अच्छा महसूस करते हैं, आपके दिल को शांति तो मन को सुकून पहुंचता है। यहां तक कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि हंसने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और आप लंबी उम्र जी सकते हैं। हंसी शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ाती हैं और हमारे दिल को हेल्दी रखती है। हमारे दिमाग़ को स्ट्रेस और तनाव से कुछ देर राहत भी मिलती है।
1. मम्मी: बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
2. संता (दूधवाले से): तुम्हारी दुकान का दूध खराब है, शरबत में डालते ही दूध फट गया...
3. मोनू: अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।
टोनू: मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? मोनू: नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।