Hindi Jokes: जब दो पागल सो रहे थे छत पर और हो गई बारिश, पढ़ें फिर आगे क्या हुआ!
Hindi Jokes: हंसने से न सिर्फ दिल खुश हो जाता है, बल्कि यह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद भी साबित होता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी खुश रहने पर ज़ोर देते हैं। अगर आप भी आज हंसने का बहाना ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए पेश हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे चुटकुले न पसंद हो। हसंना सभी को पसंद होता है, इससे आप फौरन अच्छा महसूस करते हैं, आपके दिल को शांति तो मन को सुकून पहुंचता है। यहां तक कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि हंसने से हमारे शरीर के सभी अंग स्वस्थ रहते हैं और आप लंबी उम्र जी सकते हैं। हंसी शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ाती हैं और हमारे दिल को हेल्दी रखती है। हमारे दिमाग़ को स्ट्रेस और तनाव से कुछ देर राहत भी मिलती है।
1. दो पागल छत पर सो रहे थे।
2. टीचर: ज़ोरदार बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल रही हैं।
इस वाक्य का भविष्यफल बताओ...चंटू: अब लाइट जाएगी।3. मालिक (नौकर से): मैं बाजार जा रहा हूं, तुम दुकान का ध्यान रखना।
अगर कोई ऑर्डर दे तो उसे अच्छे से पूरा करना।कुछ देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा: कोई ऑर्डर आया?नौकर: जी हां, आया था, उसने ऑर्डर दिया कि दोनों हाथ ऊपर करके कोने में खड़े हो जाओ।मैंने ऑर्डर मान लिया और वह पैसे की तिजोरी उठाकर चला गया।