Hindi Jokes: भैया ये आम लंगडे़ है ना? फलवाले के जवाब ने उड़ाए भाभी जी होश
Hindi Jokes: काम का स्ट्रेस और दौड़भाग भरी जिंदगी में हम सब इस कदर उलझकर रह गए हैं कि हंसना मुस्कुराना जैसे भूल ही गए हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें जोक ऑफ द डे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए कितना लाभकारी है, इससे हर कोई वाकिफ है। लेकिन फिर भी न जाने क्यों आजकल लोग हंसने में कंजूसी करते हैं। काम का स्ट्रेस और दौड़भाग भरी जिंदगी में हम सब इस कदर उलझकर रह गए हैं कि हंसना मुस्कुराना जैसे भूल ही गए हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हंसी के डेली डोज में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नए चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आपके पेट में गुदगुदी होने लगेगी। तो चलिए पढ़ते हैं जोक ऑफ द डे।
1. भाभी जी और फलवाले के बीच मजेदार बातचीत
भाभी जी- भैया, ये आम लंगड़ा है क्या?
फलवाला- हां भाभीफलवाले की बात सुन भाभी जी रह गईं दंग।
2. लड़की ने पिज्जा शॉप में पिज्जा आर्डर किया
वेटर- मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली- 4 पीस ही करो..8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।वेटर बेहोश...!3. सास और दामाद के बीच मजेदार संवाद
सास- दामाद जी अगले जन्म में आप क्या बनना चाहेंगे?
दामाद- अगले जन्म में छिपकली बनना चाहुंगासास- छिपकली? वो क्यूं?दामाद- क्योंकि आपकी बेटी छिपकली से बहुत डरती है।



















