Hindi Jokes: लॉटरी लगने के बाद चमत्कारी बाबा लड़की के घर पहुंचकर बड़े प्यार से बोले...
Hindi Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए खूब हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप जोक्स, मज़ेदार वीडियो या फिर स्टैंड-अप कॉमेडी के ज़रिए हंस लेते हैं, तो मान लीजिए कि आपका बीमार पड़ना आसान नहीं है। खुश रहने का असर आप दिल और दिमाग पर पड़ता है।

1.
खूबसूरत लड़की को 1 करोड़ की लॉटरी लग गई...
अगर फोन पर जानकारी दी जाती है, तो लड़की ख़ुशी से मर भी सकती है।
इसके लिए यह काम किसी चमत्कारी व्यक्ति को सौपने में ही भलाई है।
लॉटरी लगने के बाद चमत्कारी बाबा लड़की के घर पहुंचकर बड़े प्यार से बोले...
अगर तुम्हें 1 करोड़ की लॉटरी लग जाए, तो क्या करोगी
लड़की बोली-आपसे शादी कर लूंगी, आपको प्यार करूंगी
और लॉटरी की रकम 50-50 कर लेंगे...
इतनी ख़ुशी...इतनी खुशी...इतनी खुशी...सुन
बाबा बोले-बस कर पगली...अब क्या मेरा जान लेगी...
2.
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली-भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे...
ऑटो ड्राइवर-400 रुपये
लड़की-ये तो रहा एयरपोर्ट
ऑटो ड्राइवर-सर पर दुपट्टा रख लो, मैडम
फ्लाइट लैंडिंग में कहीं खूबसूरती न बिगड़ जाए।




















