Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: बड़े AAP नेता के ठिकानों पर पहुंची ED, मुंडका टोल पर हंगामा, संघ की बैठक शुरू

    दिल्ली-एनसीआर में आप नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी ने छापेमारी की जो हॉस्पिटल निर्माण से जुड़ी है। बाहरी दिल्ली में यूईआर-2 पर टोल वसूली के खिलाफ ग्रामीणों ने मुंडका टोल प्लाजा पर हंगामा किया। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने संघ के सौ वर्ष नए क्षितिज विषय पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला शुरू की। वहीं गुरुग्राम में एक बीटेक छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली।

    By Digital Desk Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    पढ़ें जरूरी खबरों को जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है...

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार का दिन खबरों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा। एक ओर आप नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी ने हॉस्पिटल के निर्माण के संबंध में हुई हेराफेरी के शक में छापेमारी की है। वहीं, दूसरी ओर बाहरी दिल्ली में यूईआर-2 पर टोल वसूली के विरोध में दर्जनभर गांवों के लोग मुंडका टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर यातायात बाधित कर दिया। आज से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक भी शुरू की गई है, जिसमें सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 'संघ के सौ वर्ष नए क्षितिज' विषय पर विभिन्न हस्तियों से संवाद करेंगे। पढ़ें इसी के साथ अन्य उन जरूरी खबरों को जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर ईडी की छापेमारी, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन पर एक्शन

    Saurabh Bhardwaj ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई एक अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई है। ईडी की टीम वर्तमान में सौरभ भारद्वाज के घर पर जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। (खबर पढ़ें विस्तार से)

    UER-2: मुंडका टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का हंगामा, ड्यूटी छोड़ भागे कर्मचारी

    बाहरी दिल्ली में यूईआर-2 पर टोल वसूली के विरोध में दर्जनभर गांवों के लोग मुंडका टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर यातायात बाधित कर दिया। मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल भी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनसे सवाल-जवाब किए। ग्रामीणों के गुस्से को देखकर टोल कर्मचारी प्लाजा छोड़कर भाग गए जिसके बाद ग्रामीणों ने टोल फ्री करा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। (खबर पढ़ें विस्तार से)

    RSS चीफ मोहन भागवत की आज से तीन दिवसीय बैठक शुरू

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर मोहन भागवत आज से तीन दिवसीय व्याख्यानमाला शुरू करेंगे। संघ के सौ वर्ष नए क्षितिज विषय पर वे विभिन्न हस्तियों से संवाद करेंगे। पहले दिन संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर दूसरे दिन भविष्य की योजनाओं पर और तीसरे दिन सवालों के जवाब देंगे। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के 1300 लोग आमंत्रित हैं। (खबर पढ़ें विस्तार से)

    नकली डिग्री का जवाब नहीं दे पाए तो ईडी से कराई छापामारी : केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी (आप) ने सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे की कड़ी निंदा की है। अरविंद केजरीवाल ने इसे मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने के बाद ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की गई। आप नेताओं ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। (खबर पढ़ें विस्तार से)

    B Tech की छात्रा ने हॉस्टल में फंदे से लटककर दी जान, स्टूडेंट्स के बयान दर्ज

    गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र स्थित एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा भूमिका ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूमिका कुछ दिनों से मायूस थी लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। (खबर पढ़ें विस्तार से)

    नोएडा: रि. एयरफोर्स कर्मी से 3.22 करोड़ की ठगी, 36 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट

    नोएडा में एक सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर 3.22 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने 36 दिनों तक परिवार को निगरानी में रखा और डरा धमका कर कई किश्तों में पैसे ऐंठ लिए। पीड़ित परिवार ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (खबर पढ़ें विस्तार से)

    यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय वाहन चोरों का रैकेट पकड़ा, 100 किमी तक पीछा कर दबोचा, दुबई में बैठकर चुराईं दिल्ली की कारें