नोएडा में रिटायर एयरफोर्स कर्मी से 3.22 करोड़ की ठगी, शातिरों ने परिवार को 36 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट
नोएडा में एक सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर 3.22 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने 36 दिनों तक परिवार को निगरानी में रखा और डरा धमका कर कई किश्तों में पैसे ऐंठ लिए। पीड़ित परिवार ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा से एक सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी के परिवार को 36 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 3.22 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 25 में मलोबिका मित्रा परिवार संग रहती है, 18 जुलाई को उनके पिता सुबीर मित्रा के पास ठग का ट्राई कर्मी बनकर फोन आया था।
गिरफ्तारी का वारंट का दिखाया डर
कहा गया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लिए गए सिम से लोगों को अवैध विज्ञापन, अश्लील फोटो, परेशान करने वाले मैसेज भेजने के लिए किया जा रहा है, इसके संबंध में केस होने की बताकर मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कराई।
मुंबई पुलिस ने बताया कि उनके नाम पर बैंक खाता खोला गया है और इसका इस्तेमाल जेट एयरबेज के संस्थापक नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुआ है, उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है, उन्हें मुंबई आने के लिए बोला।
सुबीर के डरने पर ठगों ने जांच में सहयोग करने पर गिरफ्तारी नहीं होने को बोला, लेकिन सुबीर, बेटी मलोबिका व पत्नी केया को 24 घंटे निगरानी में रहने और किसी को कुछ भी नहीं बताने को राजी कर लिया।
किश्तों में ट्रांसफर कर दिए पैसे
अगले दिन ऑनलाइन कथित मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई कराई, क्लीनचिट देने के लिए जमा पूंजी का सत्यापन करने के आदेश दिए। सुबीर ने 22 जुलाई से 22 अगस्त तक छह बार में 3.22 करोड़ रुपये दे दिए और रकम मांगने पर परिवार को शक हुआ।
उन्होंने सत्यापन के नाम पर ली रकम को लौटाने को बोला तो साइबर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। इससे पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का पता चला। उनकी बेटी ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।