B Tech की छात्रा ने हॉस्टल में फंदे से लटककर दी जान, सभी स्टूडेंट्स के बयान दर्ज; क्या खुलेगा मौत का राज?
गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र स्थित एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा भूमिका ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूमिका कुछ दिनों से मायूस थी लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के सिधरावली स्थित एमबीएल रमन मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा ने सोमवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, छात्रा की पहचान भूमिका के रूप में की गई है। वह राजस्थान के अलवर के स्कीम क्षेत्र की रहने वाली थी। उसने रात एक बजे करीब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदा लिया गया। मंगलवार सुबह चार बजे बिलासपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि अलवर की रहने वाली भूमिका यहां यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ रही थी। वह यहीं हॉस्टल में शांभवी नाम की छात्रा के साथ रूम में रहती थी। सोमवार को भूमिका की दोस्त का बर्थडे था। इसलिए तीनों रात करीब 12 बजे बर्थडे पार्टी मनाकर लौटे थे। जिस छात्रा का बर्थडे था, वह हॉस्टल में दूसरी मंजिल पर रहती है।
बताया गया कि पार्टी से आने के बाद शांभवी दूसरी मंजिल पर उसके रूम में चली गई। इधर, भूमिका अपने रूम में अकेली थी। रात करीब दो बजे जब शांभवी वापस आई तो रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने वार्डन को बुलाया, इसके बाद प्लंबर को बुलाकर कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला गया। अंदर भूमिका का शव एक कुंदे में चुन्नी के सहारे फंदे से लटकता पाया गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर; घरों को बनाते थे निशाना
बिलासुपर पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों और हॉस्टल में रहने वालाें के बयान लिए जा रहे हैं। पता चला है कि भूमिका कुछ दिन से मायूस रह रही थी। उसे किस बात की चिंता थी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
उधर, परिवार का कहना है कि भूमिका पढ़ाई में अच्छी थी। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।