Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर; घरों को बनाते थे निशाना

    दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके में सेंधमारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने चोरी के आभूषणों को गिरवी रखकर लोन भी लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

    By mohammed saqib Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तरी जिले की बुराड़ी थाना पुलिस की टीम ने घरोंं में सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हाल ही में एक घर से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन, तीन जोड़ी चांदी की पायल, चार सोने की चूड़ियां व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने चाेरी के आभूषण गिरवी रखकर मुथूट फाइनेंस से 1.86 लाख रुपये का लोन भी लिया। आरोपितों की पहचान बुराड़ी के सुमित, मंजू उर्फ मनीषा, सोनू और रणजीत नगर के आकाश उर्फ पिंचर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से घरों में चोरी के तीन मामले और वाहन चोरी का एक मामला सुलझाने का दावा किया है।

    उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 18 अगस्त को बुराड़ी थाने में घर में चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र राघव ने बताया कि उनके घर में चोरी हुई है और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8-10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, कुछ दस्तावेजों वाला एक पर्स और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और

    घटनास्थल और आस-पास लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाल दो आरोपितों की पहचान सुमित और महेंद्र के रूप में की। 21 अगस्त की मध्यरात्रि को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुमित और आकाश को उस समय गिरफ्तार किया जब वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर वजीराबाद की ओर जा रहे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन और तीन जोड़ी पायल बरामद हुईं।

    पूछताछ में उन्होंने बताया कि बरामद गहने और मोबाइल फोन दो दिन पहले कमल विहार, बुराड़ी स्थित एक घर से अपने तीसरे सह-आरोपित महिंदर के साथ मिलकर घर से चुराए थे। उनकी निशानदेही पर महिला मंजू उर्फ मनीषा को भी पकड़ लिया गया और उसके घर से चोरी की गई चार सोने की चूड़ियां बरामद की गईं। 

    यह भी पढ़ें- AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन मामले में हुआ एक्शन

    पुलिस की जांच में यह पता चला कि मंजू सह-आरोपित महेंद्र की बहन और आरोपित सुमित की प्रेमिका है और बरामद सोने की चूड़ियां सुमित ने मंजू को उपहार में दी थीं। आगे की जांच में यह भी पता चला कि आरोपितों ने चोरी के कुछ सोने के आभूषण गिरवी रखकर रमेश नगर स्थित मुथूट फाइनेंस से 1.86 लाख रुपये का लोन लिया था और लोन की राशि सोनू नामक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा हुई थी।

    इसके बाद, अमृत विहार, बुराड़ी से सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सह-आरोपित महेंद्र के संभावित ठिकानों पर कई छापे मारे गए, लेकिन वह फरार पाया गया।

    एक महीने में दो घरों में की थी सेंधमारी

    आरोपित सुमित और आकाश ने आगे बताया कि उन्होंने अपने साथी महेंद्र के साथ मिलकर पिछले एक महीने के दौरान बुराड़ी इलाके में दो और घरों में चोरी की वारदातें की थीं। इस संबंध में बुराड़ी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।