Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UER-2: मुंडका टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का हल्ला-बोल, ड्यूटी छोड़कर भागे कर्मचारी; फ्री में गुजर रहे वाहन

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    बाहरी दिल्ली में यूईआर-2 पर टोल वसूली के विरोध में दर्जनभर गांवों के लोग मुंडका टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर यातायात बाधित कर दिया। मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल भी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनसे सवाल-जवाब किए। ग्रामीणों के गुस्से को देखकर टोल कर्मचारी प्लाजा छोड़कर भाग गए जिसके बाद ग्रामीणों ने टोल फ्री करा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    मुंडका टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। यूईआर-2 पर टोल वसूली के विरोध में दर्जनभर गांवों के लोग मुंडका टोल प्लाजा पर जमा हो गए और यातायात रोक दिया है। वहीं, मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से सवाल-जवाब किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ग्रामीणों का गुस्सा और तेवर देखने के बाद टोल कर्मचारी टोल-प्लाजा छोड़ कर भागे। ग्रामीणों ने टोल फ्री करा दिया है। दो लेन में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम वालों की बल्ले-बल्ले, 282 करोड़ रुपये से बदलेगी दिल्ली-जयपुर हाईवे की सूरत

    उधर, जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।