गुरुग्राम वालों की बल्ले-बल्ले, 282 करोड़ रुपये से बदलेगी दिल्ली-जयपुर हाईवे की सूरत
गुरुग्राम में 282 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-जयपुर हाईवे का सुधार होगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एनएच-48 पर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना में फ्लाईओवर नालियों का निर्माण सड़क सुरक्षा उपाय और वृक्षारोपण शामिल हैं। इन परियोजनाओं से यातायात सुगम होगा जलभराव की समस्या दूर होगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में 282 करोड़ रुपये से दिल्ली-जयपुर हाईवे की सूरत सुधरेगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज (मंगलवार) को गुरुग्राम में एनएच-48 पर करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में ढाई बजे से कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री मंगलवार दोपहर गुरुग्राम के अपैरल हाउस में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के गुरुग्राम-जयपुर खंड पर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़ें- जीएमडीए 3.15 करोड़ की लागत से बिछाएगा 7.66 किलोमीटर लंबी पानी की लाइन, गुरुग्राम की इस कॉलोनी की दिक्कत होगी दूर
बताया गया कि 282 करोड़ की इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल परिवहन तंत्र का लाभ मिलेगा।
इसके तहत ये काम होंगे
- 267 करोड़ की लागत से 58.8 किलोमीटर लंबे खंड पर सर्विस रोड का व्यापक सुधार होगा
- ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने में पचगांव चौक, राठीवास, हीरो कंपनी के पास और साहलवास में चार नए फ्लाईओवर बनेंगे
- जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए 18.05 किलोमीटर नई आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी
- 40.64 किलोमीटर लंबाई की मौजूदा खुली नालियों को ढककर मजबूत किया जाएगा
- सड़क सुरक्षा के लिए 32 नए एंट्री एग्जिट प्वाइंट, 2,475 साइनबोर्ड, 800 डेलिनेटर, 29,613 रोड स्टड, 34 ट्रैफिक इंपैक्ट एटेनयुएटर और 3 हाई-मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी।
- पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 15,000 पेड़ लगाए जाएंगे
- 15 करोड़ की लागत से नौ स्थानों पर बनाए जाएंगे फुट ओवरब्रिज
- इनमें शिकोहपुर, मानेसर (एनएसजी कैंप के पास), बिनौला, राठीवास, मालपुरा, जयसिंहपुरखेड़ा, सिधरावली, खरखरा और खजुरी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।