जीएमडीए 3.15 करोड़ की लागत से बिछाएगा 7.66 किलोमीटर लंबी पानी की लाइन, गुरुग्राम की इस कॉलोनी की दिक्कत होगी दूर
ग्वाल पहाड़ी और आसपास के इलाकों में नहरी पानी पहुंचाने के लिए जीएमडीए नई पाइपलाइन बिछाएगा जिस पर 3.15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 7.66 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से बूस्टिंग स्टेशन को जोड़ा जाएगा। जीएमडीए का लक्ष्य है कि इससे जल वितरण बेहतर होगा और निजी टैंकरों पर निर्भरता कम होगी। श्यामल मिश्रा ने समय पर कार्य पूरा करने पर बल दिया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ग्वालपहाड़ी क्षेत्र और आसपास के सेक्टरों को नहरी पेयजल मिलेगा। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने नई पाइप लाइन बिछाने के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी।
परियोजना पर लगभग 3.15 करोड़ की लागत आएगी। इस परियोजना में कुल 7.66 किलोमीटर लंबाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। कार्य को पूरा करने की अवधि से नौ महीने निर्धारित की गई है। ग्वाल पहाड़ी में निर्माणाधीन बूस्टिंग स्टेशन को जोड़ने के लिए जलापूर्ति लाइन बिछाई जाएगी।
इसके तीन अलग-अलग व्यास की डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइपों की एक मजबूत वितरण नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिसके माध्यम से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
वर्तमान में जीएमडीए का मास्टर जल आपूर्ति नेटवर्क सेक्टर 58-59 तक बिछाया जा चुका है, जहां से ग्वाल पहाड़ी बूस्टिंग स्टेशन की इनलेट लाइन जोड़ी जाएगी।
यहां तक पेयजल की आपूर्ति सेक्टर 72 बूस्टिंग स्टेशन से होगी, जिसे चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) से शुद्ध जल प्राप्त होता है। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने कार्य को नियत समयसीमा में पूरा करने पर बल दिया है।
उनके अनुसार परियोजना के पूर्ण होने पर जल वितरण दक्षता में वृद्धि होगी, ट्यूबवेल और निजी टैंकरों पर निर्भरता घटेगी तथा क्षेत्र के घरों तक सतत एवं विश्वसनीय पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें- NHAI अब हाईवे बनाने में करेगा कचरे का इस्तेमाल, मिट्टी की जरूरत होगी कम और नहीं बनेंगे कूड़े के पहाड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।