Delhi unlock guidelines: 31 मई से दिल्ली में हुए 2 बदलाव, जानें- किसे मिली छूट और किसे नहीं
Delhi unlock guidelines सीएम केजरीवाल ने सोमवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi unlock guidelines : 20 अप्रैल से जारी लॉकडाउन में ढील के साथ आगामी सोमवार से दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने की कड़ी में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां खोलने का आदेश जारी किया है। सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि हम सप्ताह-दर-सपत्हा आम जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना वायरस संक्रमण फिर से बढ़ने नहीं लगे।
31 मई से शुरू होगा अनलॉक का पहला चरण
- सोमवार से फैक्ट्रियां शुरू होगी, लेकिन जो लोग इनमें काम करने वाले होंगे। उन्हें अपना पहचान पत्र लेकर निकलना होगा।
- इसी तरह निर्माण कार्य में लगे मजदूर, कामगार और अन्य लोगों को भी कोई न कोई पहचान पत्र रखना होगा।
- 31 मई की सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन है। ऐसे में अगर किसी ने निय़म तोड़ा तो 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशारों में दिल्ली मेट्रो का परिचालन नहीं करने का एलान किया है।
ये चीजें रहेंगी बंद
- मेट्रो
- मॉल
- सिनेगा हॉल
- दुकानें
- बाजार
इन्हें मिलती रहेगी राहत
- बीमार लोगों को अस्पताल जाने और अस्पताल से आने की छूट है।
- इलाज के लिए जा रही गर्भवती महिलाओं की आवाजाही पर रोक नहीं।
- तबीयत अचानक खराब हुई है तो इस तरह की पाबंदी नहीं होगी। यहां तक मरीज अपने किसी परिचित को अटेंडेंट के तौर पर भी अस्पताल ले जा सकता है।
- बसें भी चलेंगीं।
- ऑटो व टैक्सी जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं अपने तय समय के हिसाब से चल सकेंगी, लेकिन उनमें केवल उन्हें ही आने-जाने की अनुमति होगी।
- लॉकडाउन के दौरान छूट मिली छूट आगे भी जारी रहेगी।
जरूरत न हो तो घर से न निकलें लोग: अरविंद केजरीवाल
लॉकडाउन खत्म करने और अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इस दौरान कोरोना वारयरस संक्रमण के प्रति लगातार सचेत रहना होगा। उन्होंने दिल्ली की 2 करोड़ी जनता को चेताते हुए कहा कि ढील देने के दौरान कहीं ऐसा न हो कि लॉकडाउन खोलने से हमें उसका नुकसान हो जाए। इसके साथ ही कोरोनो के मामले बढ़ने लगें। अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है हमारे पास दोबारा लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई और चारा नहीं होगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें।
राहत न मिलने से कारोबारी नाराज
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लॉकडाउन खत्म करने के साथ अनलॉक 1.0 के तहत सोमवार से सिर्फ निर्माण कार्यों को शुरू करने और फैक्ट्री खोलने का ही एलान किया है। इससे बाजारों में लॉकडाउन जारी रखने के अरविंद केजरीवाल के फैसले ने दिल्ली के व्यापारियों को परेशान कर दिया है। इस पर व्यापारियों ने आम आदमी पार्टी ने दुकानों को खोलने पर फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार कुछ शर्तों के साथ 31 मई से उन्हें भी दुकानें खोलने की अनुमति दो। इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री को ई-मेल व अन्य माध्यमों से अपना संदेश पहुंचाना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः Moong Dal Benefits: आपने खायी है मूंग दाल की इडली? फायदे जान रोजाना खाने का करेगा मन, जानें-घर पर बनाने का तरीका
कारोबारियों-दुकानदारों को लगा झटका
दिल्ली के कारोबारियों को उम्मीद थी कि सोमवार से दिल्ली में बाजारों को खोलने का एलान किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे कारोबारियों को झटका लगा है। दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन से उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा है। एक ओर उन्हें सीधे नुकसान हो रहा है, वहीं अपने यहां काम कर रहे कर्मियों को सैलरी देनी पड़ रही है।
इन बाजारों खोले जाने की हो रही मांग
- कनॉट प्लेस
- खान मार्केट
- कश्मीरी गेट
- लाजपत नगर
- साउथ एक्स
- सरोजनी नगर
- नेहरू प्लेस
- उत्तम नगर
- गांधी नगर
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली में कोरोना को और अधिक बढ़ने नहीं देना केवल सरकार की ही नहीं बल्कि व्यापारियों की भी प्राथमिकता है लेकिन बाजारों को न खोले जाने का कोई औचित्य समझ में नहीं आता।
बाजार बंद से अन्य लोगों को भी परेशानी
ट्रैक्टर पाट्र्स मार्केट के सबसे बड़े बाजार मोरी गेट के प्रधान निरजंन पोद्दार का कहना है कि व्यापारी भी इन्हीं तीन माह बिक्री से अपना सालभर का कारोबार चलाते हैं। अब मोरी गेट मार्केट लाकडाउन की वजह से बंद है तो देशभर के किसानों को ट्रैक्टर पाट्र्स के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यहां से पाट्र्स पूरे देश में नहीं जा पा रहे हैं।
Delhi Unlock 1.0: क्या फिर आएगी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की नौबत, CM केजरीवाल ने किया बड़ा इशारा
ये भी पढ़ें- अनलॉक हुई दिल्ली फिर भी लाखों व्यापारियों के चेहरे पर नहीं लौटी खुशी, जानिए इसके पीछे की वजह
ये भी पढ़ें- जमीन से लेकर पहाड़ तक लोगों का दिल जीत रहे कवि डॉ.कुमार विश्वास, पढ़िए पूरी कहानी
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर काला जठेड़ी के भांजे को पीटने पर ओलंपियन सुशील कुमार ने बताया अपनी जान का खतरा
ये भी पढ़ें- हिंदू सेना ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र और इंडिया गेट पर वीर सावरकर के लिए की ये मांग
ये भी पढ़ें- साइबर ठगों के गिरोह में शामिल था एक मामूली डाकिया, जानिए कैसे करता था उनको बड़ी मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।