Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर काला जठेड़ी के भांजे को पीटने पर ओलंपियन सुशील कुमार ने बताया अपनी जान का खतरा

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 12:26 PM (IST)

    दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर नाम के पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है। सुशील ने काला जठेड़ी से अपनी जान को खतरा बताया है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने काला को पकड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    सुशील ने काला जठेड़ी से अपनी जान को खतरा बताया है।

    दिल्ली/फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर नाम के पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है। सुशील ने काला जठेड़ी से अपनी जान को खतरा बताया है। दरअसल, सुशील और उसके साथियों पर आरोप है कि उस दिन सागर के साथ ही सोनू नाम के युवक को भी पीटा था। सोनू गैंगस्टर काला जठेड़ी का भांजा है। गैंगस्टर काला जठेड़ी एक साल पहले फरीदाबाद में गुरुग्राम पुलिस की हिरासत से फरार हुआ था, तभी से फरीदाबाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है, मगर कोई सुराग नहीं लगा। अब इस हाई प्रोफाइल मामले में नाम आने के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने नए सिरे से काला को पकड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी क्राइम जयवीर राठी ने काला जठेड़ी के बारे में इनपुट जुटाने के निर्देश दिए हैं। जठेड़ी पर फरीदाबाद पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित कराया हुआ है। पिछले साल एक फरवरी को गुरुग्राम मार्ग पर उसके साथियों ने गुरुग्राम की पुलिस बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे छुड़ा लिया था। गुरुग्राम पुलिस काला जठेड़ी को फरीदाबाद अदालत में पेश कर वापस लौट रही थी।

    काला पर प्रदेश में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट व डकैती के मुकदमे हैं। फरीदाबाद में साल 2016 में प्रिजनर एक्ट के तहत उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी में पेशी के लिए गुरुग्राम पुलिस उसे लेकर आई थी। गैंगस्टर काला जठेड़ी के ज्यादातर साथियों को फरीदाबाद पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, मगर उसका कोई सुराग नहीं है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस वक्त काला जठेड़ी ही लारेंस बिश्नोई और राजू बसौदी गैंग की कमान संभाल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner