Sameer Goel

समीर गोयल जागरण न्यू मीडिया में चीफ सब-एडिटर के तौर पर मार्च 2024 से काम कर रहे हैं। समीर गोयल संस्थान में फिलहाल ऑटोमोबाइल डेस्क को लीड कर रहे हैं। इनको नई कारों, मोटरसाइकिल, स्कूटर के साथ ही नई तकनीक के बारे में लिखना पसंद है। जागरण न्यू मीडिया में समीर गोयल खबर लिखने के साथ ही रिव्यू भी करते हैं। समीर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मास कॉम किया है और 2008 से न्यूज़ चैनल और डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं।
- Location: Noida



















