Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: धनु को अंतर्ज्ञान से मिलेगी आगे की राह, तुला और वृश्चिक का कैसा बीतेगा दिन

    Updated: Tue, 13 May 2025 08:51 AM (IST)

    दैनिक राशिफल (Aaj Ka Rashifal) के अनुसार आज यानी मंगलवार 13 मई का दिन भावनाओं के लिहाज से बहुत संवेदनशील रहेगा। वृश्चिक राशि में चंद्रमा ध्यान और अध्यात्म के लिए प्रेरित करता है। पंडित आनंद सागर पाठक बता रहे हैं कि तुला से लेकर धनु राशि वालों का आज का दिन कैसा बीतेगा।

    Hero Image
    Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: तुला से धनु का राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज के दिन यानी 13 मई को चंद्रमा अपनी नीच राशि वृश्चिक में आ रहे हैं। इसका असर आपकी भावनात्मक स्थिरता पर पड़ सकता है और अंदरूनी हलचल पैदा कर सकता है। आज का राशिफल चंद्र राशि और लग्न को ध्यान में रखकर लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि मेष से मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

    तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

    आज चंद्रदेव आपकी कुंडली के द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपकी वाणी, वित्तीय मामलों और पारिवारिक भावनाओं को प्रभावित कर सकता है। पुराने मसलों का बोझ महसूस हो सकता है और अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है। 

    द्वितीय भाव पर बृहस्पतिदेव की दृष्टि आर्थिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने में सहायक हो सकती है। आपके लग्नेश शुक्रदेव आज षष्ठ भाव में उच्च स्थिति में विराजमान हैं। यह सेवा, करुणा और विनम्रता के माध्यम से तनाव को नियंत्रित करने में सहायता करेंगे। 

    वहीं, द्वादश भाव में स्थित केतुदेव मानसिक भ्रम या नींद संबंधी असंतुलन ला सकते हैं। आज विश्राम और मानसिक शांति को प्राथमिकता दें।

    शुभ रंग: हल्का गुलाबी

    शुभ नंबर: 1

    आज का सुझाव: आज आपके शब्दों में गहराई है। लिहाजा कम बोलें, ज्यादा सुनें। 

    यह भी पढ़ें - Aaj Ka Rashifal 13 May 2025: वृषभ को मिलेगा पार्टनर से लाभ, जानें कैसा रहेगा मेष और मिथुन का दिन

    वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

    आज चंद्रमा आपकी कुंडली के लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं। नीच स्थिति में होने के कारण यह गोचर भावनात्मक अस्थिरता का कारण बन सकता है। सप्तम भाव पर चंद्रमा की दृष्टि वैवाहिक जीवन और साझेदारी में सहयोग की संभावना दिखा रही है।

    आपके लग्नेश मंगलदेव भी नीच स्थिति में हैं, जिससे ऊर्जा में कमी और मन में चिड़चिड़ापन आ सकता है। पंचम भाव में स्थित शुक्रदेव आपको कला, रचनात्मकता और प्रेम के माध्यम से मानसिक सुकून देने का प्रयास कर रहे हैं। फिर भी अत्यधिक कल्पना या जोखिम भरे निर्णयों से बचें।

    शुभ रंग: गाढ़ा मैरून

    शुभ नंबर: 7

    आज का सुझाव: भावनाओं को आने-जाने दें। हर प्रतिक्रिया जरूरी नहीं होती।

    धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

    आज चंद्रमा आपकी कुंडली के द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर एकांत, आत्मचिंतन और भावनात्मक विश्राम के संकेत दे रहा है। स्वप्न या अंतर्ज्ञान के माध्यम से संदेश मिल सकते हैं। 

    छठे भाव पर चंद्रमा की दृष्टि स्वास्थ्य और विरोधियों के विषय में सतर्क रहने की सलाह देती है। आपके लग्नेश बृहस्पति षष्ठ भाव में स्थित हैं और मजबूत स्थिति में हैं। 

    यह दिनचर्या और आत्म विकास में सहायता कर सकते हैं। चतुर्थ भाव में उच्च स्थिति में स्थित शुक्रदेव घर-परिवार से जुड़ी संतुष्टि में वृद्धि ला सकते हैं। हालांकि, शनि महाराज और राहु की युति घर में गलतफहमियां पैदा कर सकती है।

    शुभ रंग: इंडिगो

    शुभ नंबर: 9

    आज का सुझाव: खुद को थोड़ी राहत दें। भावनाओं के साथ चलें। 

    यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।

    ये भी पढ़ें -

    मई 2025 मेष मासिक राशिफल मई 2025 वृषभ मासिक राशिफल
    मई 2025 मिथुन मासिक राशिफल मई 2025 कर्क मासिक राशिफल
    मई 2025 सिंह मासिक राशिफल मई 2025 कन्या मासिक राशिफल
    मई 2025 तुला मासिक राशिफल मई 2025 वृश्चिक मासिक राशिफल
    मई 2025 धनु मासिक राशिफल मई 2025 मकर मासिक राशिफल
    मई 2025 कुंभ मासिक राशिफल मई 2025 मीन मासिक राशिफल