विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Monthly Horoscope May 2025: मई में धनु राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, कोराबार में होगा लाभ, पढ़ें राशिफल

Updated: Fri, 02 May 2025 03:25 PM (IST)

मई 2025 धनु राशि वालों के लिए रिश्तों में गहराई और रचनात्मकता में उड़ान का संकेत है लेकिन करियर सेहत और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना आपकी असली चुनौती रहेगी। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक (astropatri.com) से जानते हैं कि धनु राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?

Hero Image
Monthly Horoscope May 2025: धनु मासिक राशिफल 2025।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मई 2025 धनु राशि वालों के लिए खुद को बेहतर तरीके से समझने और व्यवस्थित करने का समय है। महीने की शुरुआत काफी पॉजिटिव होगी। खासकर रिश्तों, क्रिएटिव आइडियाज़ और आत्म-अभिव्यक्ति को लेकर, लेकिन जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा, प्रोफेशनल लाइफ और सेहत से जुड़ी कुछ नई डिमांड्स सामने आएंगी।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बृहस्पति का गोचर 14 मई से सातवें भाव में होगा, जिससे रिश्तों में स्थिरता और विकास की संभावना है। वहीं सूर्य और बुध का छठे भाव में प्रवेश आपको अधिक अनुशासित और जिम्मेदार बनने की प्रेरणा देगा। धनु राशि के जातकों के लिए मई 2025 उन महीनों में से एक है, जब जीवन का हर कोना थोड़ी-थोड़ी रोशनी चाहता है।

आपको अपने काम, रिश्ते, सेहत और आपके निजी प्रोजेक्ट्स के लिए समय निकालना होगा। इस महीने आपको संतुलन बनाके चलना होगा। शुरुआत बहुत क्रिएटिव रहेगी, लेकिन जैसे ही ग्रह छठे और आठवें भाव में एक्टिव होंगे, आपको रूटीन, हेल्थ और कम्युनिकेशन को लेकर थोड़ी गंभीरता दिखानी पड़ेगी। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर ''आनंद सागर पाठक'' (astropatri.com) से जानते हैं कि धनु राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है?

ऑफिस में बढ़ सकता है प्रेशर

कामकाज के मामले में यह महीना दो हिस्सों में बंटा नजर आता है। पहले हिस्से में सूर्य और बुध पंचम भाव में हैं। यानी आपके पास नए आइडिया होंगे, आत्मविश्वास होगा और खुद को प्रेजेंट करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। मीडिया, डिजाइन, टीचिंग या मैनेजमेंट से जुड़े लोग इस समय चमक सकते हैं, लेकिन 15 मई के बाद जब सूर्य छठे भाव में जाएगा, तो काम की मात्रा बढ़ेगी। साथ ही आपको अपनी स्किल्स और धैर्य की परीक्षा देनी पड़ सकती है। ऑफिस में टकराव या प्रेशर बढ़ सकता है, लेकिन बुध के 23 मई को उसी भाव में आने से आपकी एनालिटिकल सोच और डिटेलिंग मदद करेगी।

14 मई को बृहस्पति का सातवें भाव में आना बिजनेस वालों के लिए खुशखबरी है। पार्टनरशिप मजबूत होगी और नई डील्स बनने की संभावना है। हालांकि केतु का नौवें भाव में प्रवेश आपको अपने लॉन्ग टर्म गोल्स और आध्यात्मिक सोच पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है।

काम में बैलेंस बनाकर चलें

पैसों के मामले में मई 2025 में आपको थोड़ा बैलेंस बनाकर चलना होगा। पहले हाफ में जब सूर्य पंचम भाव में रहेगा, तो खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर बच्चों, शौक या रचनात्मक कामों पर। हालांकि यह समय नए इन्वेस्टमेंट आइडिया पर विचार करने के लिए अच्छा है। 14 मई के बाद जब सूर्य छठे भाव में आएगा, तो हेल्थ या सर्विस से जुड़े खर्च अचानक सामने आ सकते हैं। अगर आपने पहले से सेविंग्स नहीं की है तो ये थोड़ा भारी लग सकता है।

बृहस्पति का सातवें भाव में गोचर साझेदारी में फाइनेंशियल ग्रोथ के संकेत देता है, लेकिन 18 मई के बाद राहु तीसरे भाव में आएगा, जिससे आप रिस्की या जल्दीबाजी में पैसे लगाने की कोशिश कर सकते हैं, इससे बचना चाहिए।

साथ ही आठवें भाव में नीच का मंगल भी आपको लोन या उधारी में फंसने से आगाह कर रहा है। इसलिए पैसों को लेकर सतर्कता जरूरी है।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें

स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना थोड़ा अलर्ट मोड में रहने वाला है। छठे भाव में सूर्य, बुध और बृहस्पति का गोचर आपके हेल्थ हाउस को एक्टिव कर रहा है, जिससे पुरानी थकान, स्किन या डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं दोबारा उभर सकती हैं। 8वें भाव में नीच का मंगल इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकता है। जिससे आपको माइग्रेन, कमजोरी या कोई छिपी हुई बीमारी तंग कर सकती है। इसलिए हेल्थ चेकअप्स और संतुलित दिनचर्या को नजरअंदाज न करें।

शनि और राहु चौथे भाव में हैं, जो मानसिक बेचैनी या नींद की समस्या दे सकते हैं। 18 मई के बाद राहु के तीसरे भाव में जाने से आपकी नर्वस एनर्जी बढ़ेगी। ऐसे में ध्यान और हल्की एक्सरसाइज से काफी राहत मिलेगी।

घर से मिलेगा प्यार और सपोर्ट

फैमिली लाइफ इस महीने थोड़ी मिश्रित रहेगी। महीने की शुरुआत में शुक्र और बुध की वजह से घर में प्यार और सपोर्ट मिलेगा। खासकर, माता-पिता या बच्चों से। आप परिवार की परंपराओं से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, लेकिन शनि और राहु की मौजूदगी चौथे भाव में टेंशन पैदा कर सकती है। जैसे - घर से जुड़ी जिम्मेदारियां या जेनरेशन अंतर की वजह से तनाव।

महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य-बुध छठे भाव में होंगे और राहु तीसरे में चला जाएगा, जिससे भाई-बहनों या रिश्तेदारों के साथ बातचीत बढ़ सकती है, लेकिन टकराव भी संभव है। हालांकि 31 मई को शुक्र का पंचम भाव में आना फिर से रिश्तों में मिठास और रचनात्मक जुड़ाव लेकर आएगा। खासकर बच्चों के साथ समय बिताने में खुशी मिलेगी।

हार्ड वर्क और टाइम मैनेजमेंट है जरूरी

स्टूडेंट्स के लिए मई की शुरुआत बढ़िया रहेगी। पंचम भाव में ग्रहों की उपस्थिति आपको कॉन्फिडेंट बनाएगी और आप क्रिएटिव फील्ड्स या परीक्षाओं में अच्छा कर सकते हैं। आपकी सोच और अभिव्यक्ति में भी धार होगी। हालांकि 7 मई के बाद थोड़ी ओवरकॉन्फिडेंस या डिस्ट्रैक्शन की संभावना रहेगी। खासकर अगर आप चीजों को हल्के में लें। महीने के दूसरे हाफ में सूर्य और बुध जब छठे भाव में आएंगे, तो डिसिप्लिन, हार्ड वर्क और टाइम मैनेजमेंट जरूरी हो जाएगा।

केतु के नवम भाव में जाने से कुछ छात्रों को फिलॉसॉफी, रिसर्च या स्पिरिचुअल स्टडीज में रुचि बढ़ सकती है। कुल मिलाकर शिक्षा में सफलता उन छात्रों को मिलेगी जो स्मार्ट स्टडी और रिलैक्सेशन में संतुलन बनाएंगे।

ऐसा रहेगा पूरा महीना (निष्कर्ष)

मई 2025 धनु राशि के लिए एक शानदार महीना रहने वाला है। ये कई सारी चीजों पर काम करने वाले हैं। शुरुआत में रिश्तों, पार्टनरशिप और क्रिएटिव कामों में पॉजिटिव ग्रोथ के संकेत हैं, लेकिन जैसे-जैसे महीने की गहराई बढ़ती है, वैसे-वैसे आपको जिम्मेदारियों, हेल्थ और प्रोफेशनल डिमांड्स का सामना करना पड़ेगा।

बृहस्पति का गोचर रिश्तों को मजबूती देगा, लेकिन राहु-केतु की चाल आपको अपने विचारों, निर्णयों और जीवन के मकसद को फिर से समझने पर मजबूर करेगी।

यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope May 2025: कर्क राशि के लोगों के करियर और पर्सनल लाइफ में हो सकता है चेंज

यह राशिफल astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।